GST bill kya hai | GST TAX Ke Kya Fayde Hoge | What is GST Bill | Benefit from GST(Good service Tax)
GST क्या होता है? जीएसटी Tax के क्या फायदे होगे? What is GST(Good service and Tax) | Benefit Loss GST Bill ? GST का पूरा नाम goods and service Tax(GST) है GST एक अप्रत्यक्ष कर है यानी indirect tax है। GST के द्वारा वस्तुओं और सेवाओं पर कर(TAX) लगाया जाता है,GST Tax के तहत वस्तु और सेवाओं पर एक समान रुप से टैक्स लगाया जाता है GST Tax केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अपने हिसाब से लगा सकती है, अगर सरकार GST लागू कर देती6 में लागू कर देती तो हर वस्तुओं और सेवाओं पर एक ही टैक्स लगता यथार्थ किसी भी प्रकार के सामान वस्तुएं या हर सेवाएं पर एक ही Tax(कर) लगेगा, Tax(कर) में weight, Excise, And Service TAX जैसे सभी Tax पर एक ही टैक्स(Tax) लगेगा | GST क्या है और इससे क्या फायदा है ?
Kaise Lagega GST Tax । GST bill Tax कैसे लगता है
GST Tax कैसे लगता है इसके बारे में जानते हैं और इससे हमें क्या फायदा होगा, मान लीजिए- कोई एक कंपनी या कारखाना है और अगर कंपनी अपनी वस्तु का उत्पादन करके, माल तैयार करके दूसरे राज्य में बेचता है तो दोनों राज्यों को कई तरह के Tax(कर) चुकाना पड़ता है जिससे उत्पादन की कीमत बढ़ जाती है, इसी Tax के कारण देश में महंगाई हो रही हैं, अगर जीएसटी लागू होती है तो उत्पादन की कीमत कम होगी
good service tax(GST) अप्रत्यक्ष कर से क्या लाभ फायदा होगा । How Benefits GST Tax
हमें GST tax से क्या फायदा होगा GST Tax से उत्पादन की कीमत कम कैसे होगी? GST tax से उत्पादन की कीमत कम कैसे होगी, GST tax से क्या फायदा होगा, GST नरेन्द्र मोदी लागू कर सकती है खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की जुलाई 2017 से GST लागू होगा-अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़े(Narendra Modi GST Bill Pesh)
india में GST Tax से किसको फायदा होगा (india में GST kisko Fayda Hoga in Hindi)
- GST TAX एक बार लागू होने पर कारखाना या कंपनी द्वारा बनाए गए उत्पादों या वस्तुओं दूसरे राज्य में बेचने पर Tax दोनों राज्यों को नहीं देना पड़ेगा, इससे उत्पादन की कीमत कम होगी
- वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स(TAX) केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने हिसाब से लगा सकती है
- GST TAX से GDP में बढ़ोतरी हो सकती है
- जीएसटी बिल टैक्स लागू होने के बाद TAX(कर) की हेराफेरी कम होगी, उत्पादन की कीमत कम होगी
- जीएसटी लागू होने के बाद एक ही व्यक्ति या संस्था पर एक ही टैक्स लगेगा
- Tax विवाद कम होगी, सामान की कीमत कम होगी
- GST लागू होने के बाद Weight TAX, Luxury TAX, Entry TAX, Lottery Tax, मनोरंजन टैक्स,Telecom licence fees,Turnover tax, Transportation Tax सब समाप्त हो जाएंगे
- वस्तुओं पर Tax 30-35 % से घटकर लगभग 20-25% पर आ जाएगी
- जीएसटी टैक्स लागू होने के बाद सामान सस्ते होगे और कंपनियों को भी फायदा होगा, सामान बनाने की लागत कम होगी,
किन-किन चीजों पर जीएसटी लगेगा | Kin kin Cheejo Par GST Lagega
जीएसटी किन-किन चीजों पर लागू होगा?जीएसटी कौन से उत्पादों पर लागू होगा? GST TAX सभी प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं पर लगेगा, केवल शराब GST TAX से बाहर होगी
Good Service TAX(GST) Kaise Kaam Karega? जीएसटी कैसे काम करेगा? How Does GST Work?
How Does GST Work? जीएसटी(GST) Tax Kaise Kaam Karta Hai? कोई भी बिजनेस मैन taxable supplies करने वाले व्यवसाय को सबसे पहले GST Tax registration करना होगा यदि व्यवसाय निर्धारित सीमा से अधिक हो जाता है। केवल नामांकन व्यक्ति का वस्तु और सेवाओं पर Tax GST चार्ज कर सकता हैं, GST TAX उत्पादन या बिक्री मूल्य Tax Charge किया जाता है
- PANCard को Aadhar Card से Link(Connect) कैसे करें
- GST किस product चीज पर कितना TAX जानिए GST का Rate Card in हिंदी
GST se Kisko Nuksan Hoga(जीएसटी से किसको नुकसान होगा)
जीएसटी लागू होने पर राज्य सरकार को नुकसान होगा, क्योंकि राज्य सरकार सभी प्रकार के tax Charge नहीं ले पाएंगे और केंद्र सरकार को GST TAX का फायदा होगा, क्योंकि सरकार इसको अपने नियंत्रण में रखना चाहती है
More Keywords:-Gst Bill Kya Hota Hai, GST TAX kaise lgta Hai, GST Se kya fayda or nuskan Hoga, GST kya Hai GST benefits Losses, GST Bill Kya Hai or Udpado(उत्पादों) क्या प्रभाव पड़ेगा, GST se किसको नुकसान होगा,GST किन किन चीजो पर लगेगा What is GST Tax Bill & Registration Hindi
bhot acha kam kiya hi modi ji ne gst lagakar
ESSE AAM LOGO KO PAYDA HOGA
bhot acha kam kiya hi modi ji ne gst lagakar
यह तो अच्छा है यार जीएसटी से तो बहुत कुछ फायदा होगा इतना ही नहीं उत्पादों और मीडियम लोगों के लिए भी फायदा होगा, देखना एक दिन जिससे काफी हद तक प्रभाव होगा और बहुत कुछ देखने को मिलेगा
हाँ जी, gst लागु होने पर बहुत फर्क दिखा है
gst pesh hone se jin logo ko problem hai unka kya
Jo log trah trah ko afwah me dube huye hi unko kaise Pata chalega ki gst tax un logo ke liye faydeband hai
mere hisab se gst tax bahut achcha idea hai NARENDRA modi ji ka
बहुत अच्छी जानकारी..
थैंक्स कैलाश जी
GST से हेराफेरी कम होगी…सही कहा आपने…बहुत अच्छी और सत्य बात बताई है…Great
जी थैंक्स
अच्छा है GST लागू हो जाये देश में कम से कम गरीबी तो कम हो जाएगी
Narendra Modi Is best Pradanmatri…GST Bill Pesh jarur pesh kare to bahot achha hoga
bahut achha idea hai GST laagu hone par…desh me sab cheejo par ek hi TAX lgega
GST से बहुत फायदा है इसे देश में महंगाई कम होगी और देश का विकास बढेगा
Thanks MOhan Ji
bahut achhi jankari hindi me di hai….nice post gst
thanks Rohit keep visit
gst ke bare me bahut achhi post dali hai aapne
thanks ramesh ji
good information about what is GST.