Facebook Ki Photo Kaise Download Kare? इसकी तलाश होगी. आजकल Online Internet पर सभी Facebook चलाने लग गये हैं. Facebook कैसे Use करें? यह तो सभी को चलाना आता होगा. लेकिन Facebook से Photo को कैसे Download करते हैं? यह हर कोई नही जानता हैं. इसलिए हम यहाँ Facebook से Image, Pic डाउनलोड करने की प्रोसेस बतायेगे. ताकि आपको जरूरत पड़ने पर Phone में Save कर सकें.
बहुत से लोग Phone Memory या Gallary में Save करना चाहते हैं. लेकिन save नहीं कर पाते हैं. हम सभी जानते हैं, Facebook एक Social media हैं. जिसमे करोड़ो संख्या में जुड़े हुए हैं. FB पर Photo Video डालते हैं, या Upload करते है. कुछ Funny Video, Status, Shayari, Wallpaper डालते रहते हैं. लेकिन हमें कुछ Photo अच्छी लगती हैं. या कुछ दिन से अपनी खुद की Photo, Image डाउनलोड करना चाहते हैं.
जो हमारे फ़ोन Memory से Delete हो जाती हैं. और हमने कोई Picture Upload किया था. उसे वापस डाउनलोड करना चाहते हैं. या किसी और की Image Photo को डाउनलोड करना चाहते हैं. तो वो कर सकते हैं.
Facebook की Photo कैसे Download करें?
Photo को डाउनलोड करने के बहुत से तरीके हैं. जिनके बारे में हम यहाँ जानकारी देखने को मिलेगी. आपको जो तरीका अच्छा लगता हैं. उस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं.
Official Facebook App से Photo Download कैसे करें
स्टेप-1
सबसे पहले Facebook को open करे.
स्टेप-2
Open करने के बाद जिस फोटो को आप Save करना चाहते है. उस फोटो पर क्लिक करे.
स्टेप-3
Photo पर क्लिक करने के बाद वह फोटो फुल पेज में Open होगी.
स्टेप-4
अब उपर Right साइड में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
क्लिक करने के बाद नीचे Save to Phone का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे. आपकी फोटो Gallery में Save हो जाएगी.
यह भी पढ़े:-
- Facebook New खाता कैसे बनाये [Number या Email से 2 Minute में]
- Stylish Name List For Facebook Fonts [girls & boys]
- How To Use Facebook in Hindi Language हिंदी
- Mark Zuckerberg Facebook Biography success स्टोरी कहानी हिंदी
- Facebook Tips Trick in Hindi जिनके बारे में आप को जानना चाहिए
- Facebook Popup Like Box Blogger में कैसे Add करें?
Screenshot से image Download कैसे करें?
यदि आपके पास Android Phone हैं. तो आपके लिए अच्छी बात हैं. हम आपको image download करना दूसरा तरीका Screenshot से ले सकते है. स्क्रीनशॉट से आपके Phone memory में save हो जाता हैं. यह बहुत ही Simple तरीका हैं.
यदि आपको स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता है. हम आपको बताते हैं, कैसे Screenshot लेते हैं? आपके पास Android या ios(Iphone) हैं, तो आपको दोनों के लिए यहाँ बतायेगे.
Android के लिए:-
Volume Up बटन और Lock बटन को एक साथ दबाये. इससे screenshot हो जायेगा. और आपके फ़ोन gallery में save हो जायेगा.
iOS के लिए:-
Home बटन और Lock बटन एक साथ दबाये. इससे iphone में स्क्रीनशॉट ले लेगा. Phone memory में save हो जायेगा.
इस प्रकार आप Facebook से Photo को स्क्रीनशॉट लेकर save कर सकते हैं. साथ-साथ Instagram, Twitter, Any Apps में screenshot ले सकते हैं.
यह भी पढ़े:
- How To Create Telegram Group on Android & Pc in Hindi
- WhatsApp कैसे चलाएं SMS/Image/Photo/Video Send हिंदी
- Photo बनाने वाला Apps For Android Mobile Phone
- Whatsapp पर GIF Animation Image/Video कैसे बनाये?
- How to Hide Last Seen on WhatsApp Messenger (Easy Step)
- Photo से Video बनाने वाला Apps Download करें [Image To Video Maker]
- Photo बनाने का Apps Download करें [Best Pic Editor]
इस प्रकार Facebook की Photo Kaise Download करें? इसके बारे में जानकारी समझ में आ गयी होगी. आप अपने Device से Facebook से Photo डाउनलोड कर सकते हैं.
हमने यहाँ दोनों तरीके बताया हैं. एक Official Facebook Apps से और Screenshot से फोटो को Download कर सकते हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको Image, के साथ Video भी Download करना आ जायेगा. आगे हम Video Download करने के बारे में जल्द से जल्द जानकारी देंगे.
यह भी पढ़े:-
- Facebook Popup Like Box Blogger में कैसे Add करें?
- Instagram ID Account कैसे बनायें? [Update 2020]
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये(increase) करे Tips Trick हिंदी 2020
- Telegram Account कैसे बनायें (Download & Install करें)
- Instagram पर दूसरी ID Account कैसे बनायें 2020
- Telegram कैसे चलायें? [How To Use Telegram in हिंदी]
- How To Create Telegram Channel in Hindi (Android or PC)
अगर आपको Facebook की हिंदी में जानकारी अच्छी लगी. तो सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें. Thank You
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें