HomeHow ToFacebook की Photo कैसे Download करें? 2022

Facebook की Photo कैसे Download करें? [2 तरीके] 2022

Facebook Ki Photo Kaise Download Kare? इसकी तलाश होगी. आजकल Online Internet पर सभी Facebook चलाने लग गये हैं. Facebook कैसे Use करें? यह तो सभी को चलाना आता होगा. लेकिन Facebook से Photo को कैसे Download करते हैं? यह हर कोई नही जानता हैं. इसलिए हम यहाँ Facebook से Image, Pic डाउनलोड करने की प्रोसेस बतायेगे. ताकि आपको जरूरत पड़ने पर Phone में Save कर सकें।

बहुत से लोग Phone Memory या Gallary में Save करना चाहते हैं. लेकिन save नहीं कर पाते हैं. हम सभी जानते हैं, Facebook एक Social media हैं. जिसमे करोड़ो संख्या में जुड़े हुए हैं. FB पर Photo Video डालते हैं, या Upload करते है. कुछ Funny Video, Status, Shayari, Wallpaper डालते रहते हैं. लेकिन हमें कुछ Photo अच्छी लगती हैं. या कुछ दिन से अपनी खुद की Photo, Image डाउनलोड करना चाहते हैं।

जो हमारे फ़ोन Memory से Delete हो जाती हैं. और हमने कोई Picture Upload किया था. उसे वापस डाउनलोड करना चाहते हैं. या किसी और की Image Photo को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो वो भी आसानी से कुछ सिम्पल स्टेप तरीक़े से कर सकते हैं।

FB से photo download करने के तरीक़े

आपको facebook से photo download करने के 3 तरीक़े बताए गए हैं। जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन में image, pic download करके save कर सकते हैं-

  1. App facebook फ़ोटो डाउनलोड करना
  2. screenshot से Photo डाउनलोड करना

Facebook की Photo कैसे Download करें? 2022

Photo को डाउनलोड करने के बहुत से तरीके हैं. जिनके बारे में हम यहाँ जानकारी देखने को मिलेगी. आपको जो तरीका अच्छा लगता हैं. उस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं.

Official Facebook App से Photo Download कैसे करें

स्टेप-1

सबसे पहले Facebook को open करे.

स्टेप-2

Open करने के बाद जिस फोटो को आप Save करना चाहते है. उस फोटो पर क्लिक करे.

स्टेप-3

Photo पर क्लिक करने के बाद वह फोटो फुल पेज में Open होगी.

Facebook Ki Photo Kaise Download Kare Image save gallery Hindi

स्टेप-4

अब उपर Right साइड में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

क्लिक करने के बाद नीचे Save to Phone का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे. आपकी फोटो Gallery में Save हो जाएगी.

यह भी पढ़े:-

Facebook से Screenshot से image Download कैसे करें?

यदि आपके पास Android Phone हैं. तो आपके लिए अच्छी बात हैं. हम आपको image download करना दूसरा तरीका Screenshot से ले सकते है. स्क्रीनशॉट से आपके Phone memory में save हो जाता हैं. यह बहुत ही Simple तरीका हैं.

यदि आपको स्क्रीनशॉट लेना नहीं आता है. हम आपको बताते हैं, कैसे Screenshot लेते हैं? आपके पास Android या ios(Iphone) हैं, तो आपको दोनों के लिए यहाँ बतायेगे.

facebook से फ़ोटो डाउनलोड कैसे करें [Android Phone से]

Volume Up बटन और Lock बटन को एक साथ दबाये। इससे screenshot हो जायेगा। और आपके फ़ोन gallery में save हो जायेगा।

FB से image डाउनलोड कैसे करें iOS phone से

Home बटन और Lock बटन एक साथ दबाये. इससे iphone में स्क्रीनशॉट ले लेगा। Phone memory में save हो जायेगा।

इस प्रकार आप Facebook से Photo को स्क्रीनशॉट लेकर save कर सकते हैं। साथ-साथ Instagram, Twitter, Any Apps में screenshot ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार Facebook की Photo Kaise Download करें? इसके बारे में जानकारी समझ में आ गयी होगी। आप अपने Device से Facebook से Photo डाउनलोड कर सकते हैं।

हमने यहाँ दोनों तरीके बताया हैं। एक Official Facebook Apps से और Screenshot से फोटो को Download कर सकते हैं। फ़ेसबुक से फ़ोटो डाउनलोड कैसे करें? के बारे में समझ में आ गया होगा। मुझे उम्मीद हैं, आपको Image, के साथ Video भी Download करना आ जायेगा। आगे हम Video Download करने के बारे में जल्द से जल्द जानकारी देंगे। अगर आपको Facebook की हिंदी में जानकारी अच्छी लगी। तो सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें। Thank You

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here