Email कैसे देखें [How To Read/Check Mail in Gmail हिंदी]

Email kaise dekhe padhe Read Check Gmail Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Email Kaise Dekhe? How To Read Email/Gmail in the Hindi Language. ईमेल क्या है? इसके बारे में सभी जानते है. लेकिन कुछ लोगो को Email देखना/पढना नही आता है. Email कैसे Check करें? इन सभी की जानकारी जुटाने में लगे हुए है.

अपना Email Account कैसे बनाये? Create New Email Account in Hindi. इसके बारे में पहले भी बता चुके है.

यहाँ पर Android Mobile Phone या Computer/laptop में ईमेल कैसे देखे जाते है? इसके बारे में बताने जा रहे है.

New Gmail या Email आने पर उसमे कुछ Important Data या जानकारी हो तो उसको Check करना जरुरी हो जाता है.

Mobile या कंप्यूटर से Gmail Id पर मेल कैसे देखे? यहाँ पर Mobile Gmail App या Online Computer/Laptop दोनों तरीके से Login करना सीखेंगे और Mail Check करना सीखेंगे.

Email कैसे देखें? Mobile Phone में?[Check/Read Email]

Android या Iphone से Email Check करना बहुत Easy है. चलिए इसके बारे जानते है.

सबसे पहले मोबाइल में Gmail नाम से App है, उसको Open करें.

अगर आपके मोबाइल में पहले से Gmail App है, तो उसे Open कीजिये.

अगर आपके मोबाइल में Gmail Login नहीं किया हुआ है, तो यहाँ click करें- Gmail Login कैसे करें?

फिर आपका Gmail Inbox खुल जायेगा और उसमे बहुत सारे SMS मिलेगे.

अगर आपको किसी का मेल देखना है, तो उस पर click कर दीजिये (निचे Screenshots देखे-)

Email Inbox Gmail Hindi

इस प्रकार आप किसी भी Company, Office Mail, Result, किसी का भेजा हुआ Message पढ़ सकते है.

मान लीजिये- मेरे Mail Inbox में  “Umesh” Name से मेल आया है. मैंने उस पर click कर दिया है.

Umesh ने पहला Mail- “Hello” और दूसरा “Nhi” भेजा है.(निचे Screenshot देखे)

mail dekhe read check inbox

Email Reply कैसे करें? Mail कैसे भेजे

  1. मान लीजिये, Umesh का मेल आया हैं. उसको Mail Reply करना चाहते है, तो उसका मेल Open कीजिये
  2. और निचे Reply बटन मिलेगा, उस पर click करके Reply कर सकते है(अथार्त Message Reply कर सकते है)
  3. Reply का बटन ऊपर स्क्रीनशॉट में देखे.

Computer में Email कैसे देखें?

अगर आप मोबाइल में Gmail App से Mail नही देखना चाहते है, या आपके पास Mobile Phone नहीं है. इसकी जगह पर Computer या laptop से भी Online Email Check कर सकते है. Computer से मेल चेक करना, read करना आसान है.

सबसे पहले Computer में Chrome/Internet ब्राउज़र कोई भी ओपन कीजिये.

Gmail.com लिखकर सर्च कीजिये.

अपना Gmail ID Or Password डालकर Sign in कर लीजिये

Create New Email Id login kaise kare

अपनी Gmail ID Login करने के बाद Mail Box खुल जायेगा. जो इस प्रकार दिखाई देगा (निचे स्क्रीनशॉट देखे)

mail dekhe read check inbox

इसमें भी Mobile के जैसे ही मेल दिखाई देंगे. बस Computer में Advance Features आते है.

Email का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप ईमेल का पासवर्ड नहीं पता है तो इसके लिए भी यह जानकारी दी गई है। अपना ईमेल का पासवर्ड कैसे रिकवर कैसे करें। या अपना जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें? इसलिए नीचे क्लिक पर क्लिक करके पढ़े-

>>Email ID कैसे Recover करें (Gmail ID/Account Recovery in Hindi)

Gmail से संबंधित अन्य जानकारी जिनके बारे में आपको पढ़ना चाहिए

Check/Read Email in Hindi (Mobile/Computer)

इस प्रकार Mobile या Computer में Email कैसे देखें? [How To Read/Check Email in Gmail Mobile/Computer in Hindi]. यह समझ में आ गया होगा. मुझे उम्मीद है, आपको Gmail ID Login भी करना आ गया होगा. और Email पढना भी आ गया होगा. यहाँ पर Mobile और Computer दोनों से Email Read/Check करना सिख गये होगें. Share जरुर करें. धन्यवाद

12 thoughts on “Email कैसे देखें [How To Read/Check Mail in Gmail हिंदी]”

  1. My iPhone I’d locked ho gye aur mai Google se chek karta hu tu gmail account mein mail send ho raha ha par muje gmail Account yaad nahi ha ab kya karu

    Reply
  2. Hum Apna Purana email ID kaise chalu kare Jo mobail number se banaye the o Qatar ka tha or band ho chuka he…please Mujhe bataiye ki me o email India me chalu karna chahta hu kaise chalu kare…please tell me sir

    Reply

Leave a Comment