Twitter Account ID Kaise Banaye? आज हम यहाँ सीखेगे मोबाइल से twitter ID कैसे बनाते हैं? आजकल लोगो के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म काफी पोपुलर हो चुके हैं. Facebook, Instagram, WhatsApp पर अनगिनत लोग एक दुसरे से जुड़े हैं.
इनमे से एक twitter भी काफी फेमस Social networking वेबसाइट बन चूका हैं. यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं. जिसे एक आम आदमी के साथ-साथ नेता, सेलिब्रिटीज और भी अन्य फेमस पर्सनालिटी उपयोग करती हैं.
इस Twitter पर हर तरह के लोग अपने विचार दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं. जहाँ पर केवल 280 शब्दों में अपने विचार साझा करने कि लिमिट मिलती हैं।
बहुत से लोग सोचते हैं कि twitter पर अकाउंट केवल फेमस पर्सनालिटी ही बनाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं। यहाँ पर कोई भी अपना अकाउंट बना सकता हैं और चला सकता हैं।
तो अगर आप भी अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि Twitter अकाउंट कैसे बनाएं? तो अब घबराने की जरूरत नहीं हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए twitter अकाउंट बनाने से लेकर चलाने तक की जानकारी लेकर आए हैं। फिर चाहे आप मोबाइल में चलाना चाहते हैं या कंप्यूटर में। तो आइए शुरू करते हैं-
Twitter क्या हैं?
अपना twitter पर अकाउंट बनाने से पहले आपको यह समझना बेहद जरुरी हैं कि आखिर twitter क्या हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर अधिकतर न्यूज़ शेयर होती हैं। तो अगर हम इसे न्यूज़ साईट बोले तो यह बिलकुल गलत नहीं होगा। twitter 21 मार्च 2006 में 4 लोगो ने मिलकर बनाया था।
जिनके नाम Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, Evan Williams हैं और इसे 15 जुलाई 2006 में लांच किया गया था। इसका हेडक्वार्टर सेन फ्रांसिसको, कैलिफ़ोर्निया, U।S।A। में है।
इस twitter पर केवल वही व्यक्ति ट्वीट कर सकता हैं. जिसका अकाउंट पर बना हुआ हैं। यदि आपका अकाउंट twitter पर हैं. तो आप किसी के द्वारा किया गया ट्वीट पढ़ भी सकते हैं.
और अपना ट्वीट भी कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ आप कोई पिक्चर भी साझा कर सकते हैं। और किसी के द्वारा शेयर की गयी ट्वीट को लाइक और कमेंट भी कर सकते हैं.
Twitter Account ID कैसे बनायें?
यदि आप Twitter Account बनाना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर आये हो. हम आपके लिए यहाँ 2 तरीके से Twitter Account कैसे बनायें? New Twitter Create करने के लिए Gmail Id या Mobile Number की जरूरत होगी. चलिए देखते हैं- How To Make Twitter Account in hindi.
कंप्यूटर से Twitter पर अकाउंट कैसे बनाएं?
यदि आपके पास कंप्यूटर हैं. या आप कंप्यूटर में अपना twitter अकाउंट बनाना चाहते हैं. तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
सबसे पहले twitter की Official वेबसाइट www.twitter.com पर जाएँ. और sign up पर क्लिक करे.
आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नई स्क्रीन खुलेगी. जहाँ पर आपको अपना Name या Emai id और Mobile Number डालना होगा.
उसके बाद “next” बटन को दबाएँ.
अब एक नए पेज पर आपको कुछ twitter की सुविधाये दिखाई देंगी. यदि आप इन सुविधाओं को लेना चाहते हैं. तो उन्हें सेलेक्ट करके “next” बटन पर क्लिक करे.
एक बार अपने द्वारा टाइप कि गई सभी डिटेल्स को check कर ले कि आपने सही डाली हैं. उसके बाद “Sign up” का बटन पर क्लिक करे.
आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डाला था. उसपर आपको एक वेरिफिकेशन कोड मिलेगा. उस कोड को दर्ज करके “next” बटन प्रेस करे.
यहाँ पर अपना New password सेट करना हैं. एक स्ट्रोंग पासवर्ड क्रिएट करके “next” बटन पर क्लिक करे.
अपनी कोई भी पसंद की प्रोफाइल पिक्चर आप चुन सकते हैं. और उसको सेट कर सकते हैं। जो आपके Friends और Public को दिखाई देगी.
अब अपना Bio कुछ भी लिख दीजिये. और “next” बटन दबाएँ.
अगले पेज पर आपसे आपकी रूचि के बारे में पूंछा जायगा। तो यह भी आप भर सकते हैं। इसी के साथ-साथ आपको अपने रूचि के लोगो को फॉलो करने का भी सुझाव दिया जायेगा। अगर आप उन्हें फॉलो करना चाहते हैं तो आप फॉलो कर सकते हैं। और next का बटन पर क्लिक करे।
तो इस तरह से आपका twitter अकाउंट बन चूका हैं. अब आप इसका उपयोग करने के लिए बिलकुल तैयाए हैं.
अब आपको समझ में आ गया होगा. कि कंप्यूटर से Twitter Account कैसे बनाते हैं? यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं. और मोबाइल से ट्विटर अकाउंट बनाना चाहते हैं. उसकी जानकारी निचे हैं-
Mobile से Twitter Account कैसे बनाएं?
यदि आप अपने मोबाइल पर twitter अकाउंट बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-
सबसे पहले अपने Android Mobile के Play Store पर जाकर twitter App इनस्टॉल करे.
अब Install होने के बाद App को खोले और “Sign up” बटन पर क्लिक करे.
यहाँ अपना नाम या email Address और Mobile Number टाइप करे.
उसके बाद sign-up बटन दबाएँ.
अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक OTP आयेगा. जिसे आपको खाली जगह पर दी हुई समय सीमा के अंदर टाइप करके “next” बटन पर क्लिक करना हैं. यह स्टेप वेरिफिकेशन के लिए होता हैं.
अब अपना एक स्ट्रोंग पासवर्ड बनाकर “next” बटन पर क्लिक करे.
इस तरह से आपका मोबाइल पर twitter अकाउंट बनकर तैयार हो जाता हैं।
इसके बाद आप कंप्यूटर से twitter अकाउंट बनाने की प्रोसेस को फॉलो करके अपनी प्प्रोफाइल पिक्चर, बायो आदि बना सकते हैं.
और अंत में कुछ अपने चुनिदा लोगो को फॉलो भी कर सकते हैं.
Twitter का उपयोग कैसे करे?
इसका उपयोग करना बहुत आसान हैं. इसके लिए केवल आपको कुछ बेसिक जानकारी होना बहुत जरुरी हैं. हमने कुछ जानकारी निचे दे दी हैं। इसको पढ़कर आप अपना twitter अकाउंट बेहद आसानी से चला सकते हैं।
Twitter Handle – यदि आप Twitter में यूजरनेम के साथ @ का उपयोग करते हैं. तो उसे twitter हैंडल कहा जाता हैं. इससे आप Tag भी कह सकते हैं.
Follow – यदि आप किसी को फॉलो करना चाहते हैं तो आप फॉलो बटन दबाकर उस व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं और उसके सभी Tweet देख सकते हैं.
Following – यदि आप अपने द्वारा फॉलो किये हुए व्यक्ति कि जानकारी लेना चाहते हैं तो आप अपनी फोल्लोविंग check कर सकते हैं।
Followers – आपको कितने लोग फॉलो कर रहे हैं उसकी जानकारी यहाँ होती हैं।
Tweets – आपके द्वारा ट्वीट किये हुए सभी tweets यहाँ शो होते हैं और आप 280 शब्दों के अंदर कोई भी ट्वीट कर सकते हैं। ट्विटर पर आप जो ट्वीट करते है यानि की जो मैसेज शेयर करते है उसे ट्वीट कहते है। जो 280 Characters में भेज सकते है।
Retweets – यदि आपको किसी यूजर का ट्वीट अपनी प्रोफाइल पर शो करना हैं तो आप उसके retweet करके अपनी timeline पर शो कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
- Stylish Name List For Facebook Fonts [girls & boys]
- How To Use Facebook in Hindi Language हिंदी
- Instagram ID Account कैसे बनायें? [Update 2020]
- Telegram Account कैसे बनायें (Download & Install करें)
- Whatsapp चालू करो Mobile Phone आसान तरीका हिंदी में
निष्कर्ष:
इस प्रकार Twitter Account कैसे बनायें? यहाँ Mobile और Computer से Twitter ID बनाना सिखाया गया हैं. साथ ही साथ Step By Step Details में जानकारी पेश की हैं.
हम उम्मीद करते हैं, कि इस लेख से आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी. लेकिन यदि आपको कोई संदेह हैं. तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. Thank You