WhatsApp कैसे चलाएं (How To Use WhatsApp in Hindi) SMS/Image/Photo/Video Send कैसे करें? आज इनके बारे में बात करने जा रहे हैं.
आपने WhatsApp के बारे में सुना होगा। WhatsApp क्या है? यह सभी जानते हैं। यह एक ऐसा ऐप है। जिसके अंदर हम चैट मैसेज मल्टीमीडिया फोटो वीडियो, gif, documents, emoji, pdf file, message भेज सकते हैं।
इसके लिए हमें पहले WhatsApp अकाउंट बनाना पड़ता है। फिर जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं। इसके उनको भी WhatsApp अकाउंट बनाना होगा।
उसके बाद ही हम नंबर पर मैसेज भेज पाते हैं। हमने बताया पिछली पोस्ट में था WhatsApp कैसे Download करते हैं।
अगर आपके पास Android मोबाइल फोन या ios है। तो आप आसानी से WhatsApp Install करके उस पर अकाउंट बनाकर WhatsApp चला सकते हैं।
या फिर आपके पास jiophone हैं तो उसमे भी WhatsApp चला सकते हैं। आपको यहां पर WhatsApp के सभी फीचर्स और मैसेज कैसे भेजते हैं हिंदी में पूरी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी ।
अगर आपने अभी तक WhatsApp अकाउंट नहीं बनाया है। तो यह पोस्ट पढे- WhatsApp Account कैसे बनायें आसान तरीका (WhatsApp कैसे चालू करें)
WhatsApp Start करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए
- Smartphone होना चाहिए (जिसमे WhatsApp चलता हो)
- internet होना चाहिए
- जिससे भी आप WhatsApp पर SMS भेजना चाहते हो। उसका भी WhatsApp पर Account होना चाहिए।
WhatsApp पर किसी को SMS/Message कैसे भेजे
अगर आप किसी से WhatsApp पर बात करना चाहते हैं। तो उसके नंबर सेव करना होगा। (उसका WhatsApp अकाउंट होना जरूरी है)।
नंबर सेव करने के बाद WhatsApp पर उनका नाम दिखाई देगा। फिर आप उनको मैसेज भेज सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखें
अपने WhatsApp से Video/Audio Call कैसे करते हैं
अब बात आती है WhatsApp से दोस्तों को वीडियो कॉल कैसे करते हैं। हमने पहले भी बताया था वीडियो कॉल करने के लिए उनका WhatsApp अकाउंट होना जरूरी है। और उसका नंबर सेव होना जरूरी है।
उसके बाद उनका नंबर आपको WhatsApp पर दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दीजिए। और ऊपर वीडियो का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप उन्हें वीडियो कॉल कर सकते हैं।
निचे स्क्रीनशॉट में देखे और लाल कलर(Red Color) में 2 नंबर लिखा हुआ दिखाई दे रहा हैं। वहां क्लिक करके विडियो कॉल कर सकते हैं। ऑडियो कॉल करने के लिए 3 नंबर पर क्लिक करके ऑडियो कॉल कर सकते हैं।(2 नंबर और 3 नंबर निचे इमेज में देखे)
WhatsApp पर Image/Photo/Video कैसे भेजे? (Send Pic/Video On WhatsApp)
अगर आप किसी को फोटो इमेज या वीडियो भेजना चाहते हैं। तो जहाँ पर हम मेसेज लिखते हैं। उसके पास में ही एक Pin का बटन आता हैं।
वहां क्लिक करके नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देगा। वहां gallery लिखा हुआ आएगा। वहां पर क्लिक करके आप फोटो इमेज या वीडियो सॉन्ग भेज सकते हैं। ऊपर Screenshot देखकर समझ सकते हैं-
WhatsApp पर Number कैसे Save करें (किसी का WhatsApp नंबर कैसे निकाले)
अगर किसी से WhatsApp पर बात करना चाहते हैं या Message(SMS) भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके Mobile Number अपने फ़ोन में सेव कीजिये.
ध्यान रहे उसका नंबर से भी WhatsApp अकाउंट बनाया हुआ होना चाहिए। उसके नंबर सेव करने के बाद WhatsApp App को खोले। और उसमे उसके नाम सर्च कीजिये।
उसका WhatsApp नंबर आपको मिल जायेगा। अब आप उनको मेसेज भेज सकते हैं।
या फिर Photo, video, song, file कुछ भी भेज सकते हैं। अगर उसके नंबर से WhatsApp अकाउंट नही बनाया हुआ है। तो WhatsApp पर उसका नाम नही आएगा।
Mobile Phone में Whatsapp कैसे चलाते हैं अन्य जानकारी हिदी में
अगर आप इनके अलावा और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए WhatsApp के बारे में इंफॉर्मेशन शेयर किया गया है। जिनको पढ़कर आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Whatsapp Update कैसे करें? Upgrade करने के तरीका
- How To Open WhatsApp Account on Mobile Phone
- Whatsapp पर GIF Animation Image/Video कैसे बनाये?
- WhatsApp कैसे use करते है Whatsapp कैसे चलाये हिंदी
- Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye Simple Step in Hindi
- 10+ WhatsApp Trick Tips in Hindi जिनको आपको जानना जरुरी है
- Whatsapp Number को International Number में कैसे Change करे
- How To Hack WhatsApp in Hindi Tips Trick | WhatsApp कैसे हैक करें
Jio Phone में WhatsApp कैसे चलाये
अपने JioPhone में WhatsApp चलाने कि तलाश में हैं. तो आप पहले बता देते हैं कि अभी Jiophone में WhatsApp app को इनस्टॉल नही कर सकते हैं. लेकिन हाँ दुसरे तरीके से WhatsApp चला सकते हैं।
चलिए अब हम बात करते हैं Jio Phone में WhatsApp कैसे चलाते हैं। हम आपको बता देते हैं कि WhatsApp Web से WhatsApp चला सकते हैं। इसको ऑनलाइन इंटरनेट ब्राउज़र में चला पाएंगे।
Jio Phone में बहुत से फीचर्स है जो बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह काम करती हैं। परंतु इस Jio Phone में Apps को Install नहीं कर सकते।
Jio Phone में अगर आप WhatsApp चलाना चाहते हैं। तो आप केवल WhatsApp Web की मदद से ही चला पाएंगे। इसके लिए आपको WhatsApp Download और Install करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन यह सच है कि Jio Phone में WhatsApp यूज कर सकते हैं।
ध्यान:- Jio Phone में WhatsApp चलाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए जिसमें आपका पहले से WhatsApp account ओपन हो।
1.सबसे पहले Jio Phone का इंटरनेट डाटा चालू करें और इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करें।
2. ब्राउज़र को ओपन करने के बाद www.browserling.com लिखकर वेबसाइट को ओपन करना है।
3. निचे Android version को सेलेक्ट करना है। फिर खाली बॉक्स में web.whatsapp.com टाइप करके Test Now बटन दबाना है।(नीचे स्क्रीनशॉट देखें)
4. एक फॉर्म खुलेगा जिसमें email, mobile number or password डालकर Sign up बटन दबा दीजिए
5. इसके बाद use for free (Lottery) पर क्लिक कर दीजिए फिर Use Whatsapp पर क्लिक कर दीजिये।
6. इसके बाद Whatsapp QR Code दिखाई देगा।
7. उसको स्कैन करने के लिए अपने WhatsApp में जाए। (जो आपका WhatsApp पहले से open है) और WhatsApp Web पर क्लिक करके QR कोड को स्कैन कर लीजिए।
कुछ देर बाद WhatsApp ऑटोमेटिक Connect हो जाएगा। आपका WhatsApp अकाउंट आपके Jio Phone में खुल जाएगा।
इसको आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार Jio Phone में WhatsApp यूज़ कर सकते है।
ध्यान दे:- Jio Phone में कुछ टेक्निकल इश्यू की वजह से WhatsApp नहीं चल पा रहा है। 2018 में लांच हुए jiophone में WhatsApp चलने लग गया है। इसके लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस उसमें फोन को Update करना होगा।
Whatsapp Kaise Chalaye? How To Use WhatsApp on Mobile Phone Computer in Hindi. WhatsApp se Sms, Image/Photo, Video कैसे Send करें। इन सभी की जानकारी समझ में आ गयी होगी। उम्मीद हैं, आपको Whatsapp चलाना आ गया होगा।
अगर Whatsapp चलाने में या डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती हैं। तो हमे निचे कमेंट करके जरुर बताएं। Thank you.