Bus Wala Game Download Kare. Online Internet पर बस वाला Game मिल जायेगे. लेकिन अच्छे-अच्छे game नहीं मिलते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए Best Bus वाला game के बारे में बतायेगे. साथ ही निचे Trailer Video भी दिखाया गया हैं. जिनको देखकर अंदाजा कर सकते हैं, कि यह Game कैसे लगता हैं. और उसमे क्या-क्या Features हैं. साथ ही वही निचे डाउनलोड बटन भी दिया गया हैं.

Game Download करने के लिए बहुत से तरीके होते हैं. कुछ लोग Cracked Version भी डाउनलोड कर लेते हैं. कुछ google Play Store से करते हैं.
अपने Android Mobile Phone में App install करना होगा. फिर उसे ओपन करके game खेलने का आनंद ले सकते हैं.
बस आज के समय में परिवहन के सबसे अच्छे साधनों में से एक है और अब यह बस मनोरंजन का साधन भी बनते जा रही है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, हम बात कर रहे हैं एंड्रॉइड बस गेम्स की. जो आपके मनोरंजन में एक अच्छा साधन साबित हो सकते हैं।
अपने Android Mobile में एक अच्छा Bus Game Download करने की जरूरत हैं. यह गेम आपको वास्तव में एक बस चलाने का अनुभव करायंगे। इस लेख में हमने आपके लिए कुछ सबसे अच्छे और लोकप्रिय बस गेम एप्स को सूचीबद्ध किया है।
Bus वाला Game Download करें [Android Phone के लिए]
यदि आप भी अपने मोबाइल के लिए Bus game डाउनलोड करना चाहते हैं. तो निचे बढ़िया-बढ़िया Bus Driving Game Apps के बारे में बताया हैं. जिनका विडियो ट्रेलर देख सकते हैं. फिर उन्हें फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं. और game खेलकर आनंद ले सकते हैं-
Bus Simulator: Original (अच्छा वाला बस Game)
यह एक Bus वाला Game सिमुलेशन गेम है. जो आपको बस चलाने का वास्तविक अनुभव देता है। इस गेम में स्कूल बस और डबल डेकर जैसी 25 बसें हैं. जिन्हें आप लॉस एंजिल्स, पेरिस, रोम, बर्लिन और अलास्का जैसे देशों में चला सकते हैं।
इस Game में आपको इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम से लेकर एनीमेशन तक सब कुछ दिया गया है। जो बस सिम्युलेटर गेम को पूरी तरह से वास्तविक बनाता है। इस बस गेम में, आप शहर, ग्रामीण इलाकों, पहाड़, रेगिस्तान और बर्फ जैसी जगहों पर कई मौसमों का अनुभव कर सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए आप स्टीयरिंग व्हील, बटन या मोबाइल को झुका कर गेम को कण्ट्रोल कर सकते है।
Bus Simulator Indonesia
यह भी Bus वाला Game में से एक हैं. यह एक इंडोनेशिया थीम पर आधारित बस गेम है. जिसमे आपको इंडोनेशियाई बसें चलाने को मिलती है। यह एक Hight Quality HD ग्रफिक्स वाला गेम है. जिसमे आप इंडोनेशियाई शहरों को वास्तविक रूप से देख सकते है।
इस Game की कंट्रोल्स बहुत ही आसान दिए गए है ताकि कोई भी इस बस गेम को खेल सके। यह एक ऑनलाइन मल्टी प्लेयर गेम है। इस गेम में, आप वेहिकल मोड सिस्टम में जा कर अपना खुद के 3D मॉडल का इस्तेमाल कर सकते है।
Mobile Bus Simulator (बस वाला Game)
यह भी एक Bus सिम्युलेटर Game है। जिसमे बहुत ज्यादा फीचर दिए गए है, जो आपके गेम को मनोरंजक बनाते है। इस गेम में आपको सुपर हाई डेकर और डबल डेकर जैसी बसें चलाने को मिलती है।
Bus में आप बम्पर, लीवर और हॉर्न लगा कर अपग्रेड भी कर सकते है। इस गेम में आपको अलग अलग तरह के मौसम के साथ साथ दिन और रात का भी अनुभव करने को मिलता है। यह भी एक AI इंटेलिजेंट पर आधारित गेम है। इस गेम में आपको फ्यूल गैस, बस लाइट और ट्रैफिक सिग्नल्स का भी ध्यन रखना पड़ता है। इस गेम में 3 तरह के कैमरा व्यू भी दिए गए है-
- केबिन कैम
- आउटर कैम
- फ्री मूविंग कैम
सबसे अच्छा Bus वाला Game- Coach Bus Simulator
Coach Bus सिम्युलेटर एक कोच Driving game है. जिसमे आपको यात्रियों को कोच में बता कर एक शहर से दुसरे शहर ले जाना होता है। इसमें आपको एक ओपन वर्ल्ड माप दिया गया है। इस गेम में आप बस की साइड पर अपनी इच्छानुसार कुछ भी लिख कर बस को कस्टमाइज कर सकते है।
आप इस गेम में अपनी कंपनी में ड्राइवर्स को नौकरी पर भी रख सकते है। अन्य गेम्स की तरह इस गेम में भी आपको Animation, वास्तविक मौसम, AI ट्रैफिक सिस्टम, और आसान कंट्रोल्स दिए गए है, जो इस गेम को पूरी तरह मनोरंजक बना देते है।
Heavy Bus Simulator (बढिया वाला बस गेम)
हैवी बस सिम्युलेटर एक बहुत अच्छा सिम्युलेटर गेम है। यह भी Bus वाला Game में से एक हैं. इस गेम में आपको ब्राजील के पहाड़ी रास्तों और ऑफ-रोड्स पर बस चलाकर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़ना होता है। वास्तविक इंटीरियर पर आधारित बसें आपको वास्तविक बस चलाने का अनुभव देती है।
आप अपनी पसंद के हिसाब से बसों पर पेंट और स्किन का इस्तेमाल कर सकते है। इस गेम को एडवांस बनाने की लिए इसमें रेडार भी दिया गया है। साथ ही साथ इस गेम में यातायात टिकट का आप्शन भी दिया गया है।
Bus Racing: Coach Bus Simulator 2020
यह भी अच्छा Bus वाला Game हैं. यह गेम बस सिम्युलेटर के साथ साथ बस रेसिंग गेम 2020 भी है. इस गेम में आप पहाड़ी रास्तो पर रेस करके अपना मनोरंजन कर सकते है। यह एक मल्टी प्लेयर गेम है, जिसमे आप अपने दोस्तों को चुनौती दे कर खेल सकते है।
इस गेम में, आपको 3D Maps के साथ साथ 15 अलग अलग तरह की बसें भी दी गयी है। इस Game में आपको इंटेलिजेंट Traffic System भी मिलता है। इस गेम में दो तरह के Mode दिए गए है-
- सिंगल प्लेयर (Single Player इसमें अकेला खेल सकता हैं)
- मल्टीप्लेयर मोड (Multi Player जिसमे 2 एक साथ खेल सकते हैं)
IDBS Bus simulator (बेस्ट बस वाला गेम)
यह एक इंडोनेशियाई बस सिम्युलेटर वाला गेम है। इस गेम में आपको बस को समय पर शहरी सडको से होते हुए निश्चित स्थान पर ले जाना होता है। High Quality Animation इस गेम को और भी मजेदार बना देते है।
इस बस वाला गेम में विभिन्न तरह के मौसम, दिन और रात के रूप में 3d ग्राफ़िक्स दिए गए है। इस गेम के कंट्रोल्स बहुत ही आसान दिए गए है। इस गेम को खेलने के लिए आप स्टीयरिंग व्हील, बटन या मोबाइल को झुका कर गेम को कण्ट्रोल कर सकते है।
यह भी पढ़े:-
- Pc (Computer) Game कैसे Download करें?
- Paise कमाने वाला Game [पैसा जीतने वाला गेम Download करें?
- App Download कैसे करें? Play Store से Install हिंदी
- Apps Install And Uninstall कैसे करे? in Android Mobile Phone हिंदी
Bus वाला Game Download करने के बारे में निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको सबसे अच्छा और बढिया वाला बस गेम बताये है। इस बस गेम एप्स को डाउनलोड करके आप अपना भरपूर मनोरंजन कर सकते है। इस Game को अपने Android Mobile में इनस्टॉल करके चला सकते हैं.
और Game खेलकर आनंद ले सकते हैं. अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है. या Game को डाउनलोड करने में कोई परेशानी आती हैं. तो कमेंट में सवाल पूछ सकते हैं. तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमे बताये की आपको कौनसा Bus Game 2020 सबसे अच्छा लगा है।