ट्रेक्टर ट्राली वाला Game Download करें (Android Mobile के लिए)

Tractor Wala Game Download Kare Android Mobile Phone
Photo of author

By Admin

Tractor Trolley Wala Game Download Kare. ऑनलाइन इन्टरनेट या Google Play Store पर बहुत सारे Tractor game मिल जायेगे. हम सबकी अलग-अलग पसंद होती हैं. कुछ लोग Android Mobile Phone में Car वाला Game, Bus, Train, Jeep, Bike वाला Game खेलना पसंद करते हैं.

लेकिन कुछ लोग Truck वाला game डाउनलोड करो और खेलो जैसे देखना पसंद करते हैं. लेकिन हमें कुछ ठीक से game नहीं मिलता हैं.

यहाँ कुछ 2D, 3D Tractor वाला game की लेख लिखी गयी हैं. जो game आपको पसंद हैं. वो खेल सकते हैं. और सीधा डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं.

Tractor Wala Game Download Kare Android Mobile Phone

Game खेलने के लिए आपके पास Android Phone होना जरुरी हैं. याद रहे, कुछ game Online Internet से खेलते हैं. कुछ Offline Game बिना नेट के चलाने के मिलते है.

यहाँ ऐसे ही Best Tractor Game For android Phone Users के लिए बताया गया हैं. जो आपको Game चाहिए. वो निचे से डाउनलोड करो और खेलो.

Tractor Trolley वाला Game Download करो और खेलो (ट्रेक्टर ट्राली गेम)

ट्रैक्टर्स गेम्स आज के समय में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स है. ये Game खेलने में रोमांचक और आसानी से डाउनलोड भी किये जा सकते है। ट्रैक्टर्स गेम्स युवा वर्ग ही नही, हर वर्ग का इन्सान खेल सकता है. और यही कारण है कि Tractor Trolley Games अत्ति लोकप्रिय है।

यह गेम खेती से जुड़े होने की वजह से गाँव के लोगो को भी पसन्द आता है। ट्रैक्टर्स गेम्स को आप अपने Smartphone में आसानी से खेल सकते है और इसे Download करना भी बहुत आसान है।

डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में ट्रैक्टर्स गेम्स लिखना होगा. और वहाँ से अपना मनपसंद गेम डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपके के लिए सबसे ज्यादा खेले जाने वाले और पसंद किये जाने वाले 10 गेम्स की सूची लाये है।

यदि आप ट्रैक्टर्स ट्राली गेम्स में रूचि रखते है. तो हमारे लेख को ध्यान से पढ़े। आपकी सुविधा के लिए कुछ लिंक्स निचे दिए है. आप उनकी मदद से गेम को सीधा डाउनलोड करके खेल सकते है।

1. Farming Simulator 14 (ट्रेक्टर ट्राली वाला Game)

Farming simulator top rating गेम है. जो 3d ग्राफ़िक्स में उपलब्ध है। यह Game Google Play Store पर उपलब्ध है। इस गेम में आप असली खेती और Tractor Driving का अनुभव ले सकते है। गेम में Wifi और Bluetooth से मल्टी प्लेयर की भी सुविधा दी गयी है.

जिससे आप ऑनलाइन अपने दोस्त के साथ गेम का आनन्द ले सकते है। इस गेम में आप खेती से जुड़े सभी काम जैसे गेहूं, मकई की फसल लगाना, मार्केट में फसल बेचना, बायोगैस प्लांट में घास बेचकर पैसा कमाना और गाय को चारा देकर दूध निकालना आदि सभी काम कर सकते है।

2. ट्रेक्टर वाला गेम (Tractor Farming Simulator)

इस ट्रैक्टर्स गेम मे बहुत से नए फीचर उपलब्ध हैं। इस गेम के 3d ग्राफ़िक्स इसे और रोमांचक बनाते है। इस गेम में आपको अपने ट्रेक्टर को पार्किंग में पार्क करना होता है। गेम के फीचर को और बेहतर करने के लिए गेम स्टार स्टूडियो ने इसे विकसित किया है।

इस गेम में कई आधुनिक वाहन भी दिए गए है। इस गेम को आप अलग अलग कैमरा व्यू से भी कण्ट्रोल कर सकते है। यह गेम 4 भाषाओ मे उपलब्ध है। आप अपनी मनपसंद भाषा चुनकर इस गेम का आनन्द ले सकते है।

3. Tractor Heavy Cargo Transport: Tractor Games 2020

यह एक ऑफ रोड ट्रेक्टर गेम 2020 है। इस गेम में आपको एक ट्रेक्टर और ट्राली दी जाती है. जिसमे आपको फसलो को भरकर बाजार तक लेकर जाना होता है। इस गेम के मिशन में आपको ऑफ रोड पर ट्रेक्टर चलाना होता है और फसल को सुरक्षित ले जाकर पॉइंट्स कमाने होते है। इन पॉइंट्स से आप नया ट्रेक्टर खरीद सकते है। इस गेम में आपको 3D ग्राफ़िक्स के साथ-साथ अलग अलग कैमरा व्यू मिलते है. जो इस गेम को खेलने में और सहायता करते है।

4. Farmer SIM 2018 (अच्छा वाला Tractor Game)

farmer sim गेम आपको एक वास्तविक खेती के अनुभव कराता है। इस ट्रेक्टर गेम मे आप अपनी फसलो को काट सकते है. अपने पालतू जानवरों को लोड करके एक जागह से दूसरी जगह लेकर जा सकते है।

ट्रेक्टर गेम मे साउंड इफेक्ट्स रियल है. farmer sim गेम Ovidiu पॉप ने विकसित किया है। इस ट्रेक्टर गेम के कण्ट्रोल बहुत ही आसान है।

खेती करने के लिए इस गेम में आपको कई प्रकार की मशीने जैसे ट्रैक्टर, कंबाइन, ट्रक, ट्रेलर, हल, सीडर्स, आदि दिए गए है। इस गेम को वास्तविक बनाने के लिए विभिन्न मौसम और दिन-रात का सिस्टम भी दिया गया है।

5. Farmer Sim 2015 (ट्रेक्टर ट्राली का गेम)

यह farmer sim गेम मे आप आधुनिक रूप से खेती कर सकते है। इस गेम मे आप फसल बेच कर एकत्र करके ज़मीन खरीद सकते है।

इस farmer sim गेम को avidiu पॉप ने विकसित किया है। इस गेम में अमेरिका और यूरोपीय के नक्शे में यह गेम खेल सकते है। ऑटो ड्राइविंग इस गेम का सबसे अच्छा फीचर है। इस गेम में भी आप फसल लगाकर और उन्हें बेच कर जानवर व मशीन खरीद सकते  है।

6. Rural Farm Tractor 3D Simulator

यह एक 3D ट्रेक्टर सिम्युलेटर गेम है। इस गेम में आपको ट्रक्टर चला कर एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है। Rural farm tractor गेम खेलने में बहुत आसान है। इस गेम में आपको बहुत अलग अलग स्टेज मिलेगे.

जिसे आपको इस गेम में ट्रेक्टर चलाकर खोलना होता है। इस गेम में आप अपनी खेती के सामान की loading और unloading कर सकते है। यह एक ऑफलाइन गेम है. जिसके लिए आपको इन्टरनेट की जरूरत नही पड़ती है।

7. Drive Tractor Trolley Off-Road Cargo

यह भी Tractor वाला game हैं. अगर आपके अनुसार आप एक अच्छे ड्राईवर हैं. और ट्रेक्टर अच्छे से ड्राइव कर सकते हैं, तो Drive Tractor Trolley Offroad cargo आप ही के लिए बना हैं। इस गेम में आपको कृषि सामानों को शहर से गाँव तक तय समय सीमा के अन्दर सुरक्षित लेकर जाना होता है।

इस गेम में आपको अलग अलग तरह के मिशन मिलंगे जिसमे आपको हर बार अलग अलग तरह का सामान को ऑफ रोड से ले कर जाना होगा। इस गेम 3D ग्राफ़िक्स दिए गए है। यह गेम खेलने में आसान है. क्योकि इसके कंट्रोल्स बहुत ही सरल दिए गए है।

8. Real Tractor Driver Farm Simulator

यह अच्छा वाला ट्रेक्टर गेम हैं. क्या अपने कभी खुद ट्रेक्टर चलाने का सोचा हैं? अगर आपकी यह इच्छा पूरी न हो सकी तो निश्चिन्त रहें. Real Tractor Driver गेम से आप अपनी यह इच्छा भी पूरी कर सकते हैं। इस गेम में आप अपना मनपसंद ट्रेक्टर लेकर सभी कृषि गतिविधियों और कार्यो को पूरा कर सकते हैं।

इस गेम की एक खासियत ये भी हैं कि इसमें आपको एक किसान की भूमिका दी जाएगी, जिसका काम फसलों, जानवरों को स्थानांतरित करने और खेत की सिंचाई करने का हैं।

यह अब तक का सबसे शानदार गेम है. जिसमे खिलाडियो को गन्ना, कपास, गेहूं और जैसी फसलों की खेती करने का मौका मिलता है। इस गेम में आपको अद्भुत ध्वनी और असली दुनिया का आभास होगा।

9. Real Tractor Farmer Games

अगर आप वास्तविक खेती का अनुभव करना चाहते हैं, तो Real Tractor Farmer game से अच्छा गेम आपके लिए और कोई नही हो सकता है। इस गेम में आपको बहुत सी खेती सम्बंधित कार्य करने को मिलेंगे.

जैसे खेती और फसलों की कटाई इत्यादि। जैसा कि खेल में आधुनिक कृषि शामिल है. तो आपको अपने ट्रैक्टर के साथ-साथ विशाल कृषि मशीनरी से निपटना होगा। आपको खेल में अलग अलग तरह की चुनौतियाँ मिलेंगी। अगर आप ग्रामीण जीवन का आनन्द लेना चाहते हैं. यह गेम आपका पूरा मनोरंजन करेगा।

10. Real Tractor Farming Simulator 2018

यह एक 3D ट्रेक्टर ट्राली वाला सिम्युलेटर गेम है. जिसमे आपको ट्रेक्टर चलाने से लेकर कृषि से जुड़े सभी कामो को करने का अनुभव मिलेगा। यह गेम आपको वास्तविक किसान होने का अनुभव करता है. इस गेम में आप कृषि कर सकते है. जानवरों को पाल सकते है. और उन्हें बेच कर मुनाफा कमा सकते है।

इस गेम में आपको ट्रक, हार्वेस्टर, फ़सल चॉपर्स, ट्रॉली और स्प्रेयर आदि मशीनें मिलती है। 3D ग्राफ़िक्स और आसान कण्ट्रोल इस गेम को और मजेदार बना देते है।

यह भी पढ़े:-

निष्कर्ष

यह हो गया Tractor Trolley Wala Game Download की इनफार्मेशन कैसे लगी? आपको जो game अच्छा लगता हैं, उनको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं. यदि आपको ऐप्प इनस्टॉल करना नहीं आता हैं. तो ऐप्प इनस्टॉल और अन इनस्टॉल कैसे करें? <-यहाँ पढ़ सकते हैं.

इस लेख में हमने आपको सबसे अच्छे ट्रैक्टर गेम्स बताये है. जिन्हें खेलकर आप वास्तविक जीवन में ट्रेक्टर चलाने और कृषि कार्यो का अनुभव कर सकते है। आशा है, आपको यह लेख पसंद आया होगा।

Leave a Comment