PF Balance Check Karne Wala Apps या PF Balance चेक करने का Number Toll Free. EPFO बैलेंस चेक करने के तरीके EPFO चेक करने वाला ऐप्स, PF चेक करने का नंबर क्या है? क्या आप भी EPFO का बैलेंस चेक करना चाहते हैं? अपने मोबाइल या कंप्यूटर से EPFO का बैलेंस कैसे चेक करते है? यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन है या कोई साधारण सिंपल कीपैड वाला फ़ोन है। तो आप किसी भी फ़ोन से EPFO का बैलेंस चेक कर सकते हैं? आप चाहे तो मिस कॉल के द्वारा भी EPFO बैलेंस चेक कर सकते हैं। या फिर डीटेल्स जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
क्योंकि अब EPFO बैलेंस चेक करना पहले से काफी ज्यादा आसान हो गया है। नौकरीपेशा(Employed) के लिए प्रोविडेंड फंड या पीएफ(PF) का पैसा सबके लिए जरूरी होता है। इसलिए EPFO बैलेंस समय समय पर चेक करते रहना चाहिए।
की अब आपका EPFO बैलेंस कितना है? और क्या क्या ट्रांजेक्शन हुआ है? कब EPFO जमा(credited) हुआ है? कब PF withdrawal हुआ था? कितना इंटरेस्ट(interest) मिला है? कब कब इंटरेस्ट क्रेडिट हुआ है?
Employee Share बैलेंस कितना हुआ है? Employers share balance कितना हुआ है? पेंशन कंट्रीब्यूशन (Pension contribution) का बैलेंस कितना है? इन सभी की डिटेल्स इस पासबुक से चेक कर सकते हैं।
PF Balance चेक करने का तरीक़ा
EPFO में अकाउंट के बैलेंस की जांच करने के चार सिंपल तरीके बताए गए हैं। इन चार तरीकों के माध्यम से अपने मोबाइल से चुटकियों में अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स पता कर सकते हैं।
- SMS से PF बैलेंस चेक करना
- Number से पीएफ बैलेंस चेक करना
- EPFO Website से पीएफ बैलेंस चेक करना
- Umang App से बैलेंस चेक करना
यदि आप नौकरीपेशा हैं और प्रॉविडेंट फंड यानी पीएफ(PF) का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल फ़ोन से घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं। अपने पिया बैलेंस को चेक करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) या उमंग एप (UMANG App) से चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं अपने फ़ोन से मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के माध्यम से भी EPFO बैलेंस जाना जा सकता है।
PF Balance Check करने का Number
EPFO बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011–22901406 पर मिस्ड कॉल करें। उसके बाद EPFO के मैसेज के द्वारा आपको EPFO की डिटेल्स आ जाएगी।
PF Balance Check Karne Ke Liye Number: 011-22901406 (miss call Number) Toll Free

Toll Free Number For PF Enquiry:-
अपना pf बैलेन्स चेक करने के लिए टोल फ़्री नम्बर नीचे दी गयी हैं। जिन पर miss call देना हैं। या फिर कॉल ऑटमैटिक कट जाएगा। और आपका पास एक sms आएगा। जिसमें PF से जुड़ी सम्बंधित जानकारी मिल जाएगी। उसमें कितना बैलेन्स अवेलबल हैं। वहाँ लिखा आ जाएगा।
PF Balance Check Enquiry:- 011-22901406 (Toll FREE)
SMS से PF बैलेंस कैसे चेक करें?
यदि आपके पास आपका UAN EPFO के पास रजिस्टर्ड है। तो आपको मैसेज के जरिए लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन और EPFO बैलेंस की डीटेल्स मिल जाएगी। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर एक SMS भेजना होगा। याद रहे उसी नंबर से भेजना है जिस नंबर से रजिस्टर्ड किया हुआ है।
यदि आपको हिंदी में PF balance की जानकारी चाहिए तो आपको आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर SMS सेंड कर सकते हो।

इंग्लिश में जानकारी पाने के लिए sms करें:- EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 SMS भेजे। (UAN की जगह अपना यूएएन नंबर डालना है)
हिंदी में जानकारी पाने के लिए sms करें:- EPFOHO UAN HIN लिखकर 7738299899 sms भेजे।(UAN की जगह अपना यूएएन नंबर डालना है)
Website से PF Balance Check करना
Website से PF Check karne wala website. यदि आप ऑनलाइन वेबसाइट से EPFO बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके PF बैलेंस चेक करने वाला वेबसाइट के द्वारा चेक कर सकते हैं। यदि आपको चेक करने वाला नंबर और एसएमएस से चेक नहीं कर सकते हैं तो ऑनलाइन इंटरनेट से वेबसाइट पर जाकर भी EPFO बैलेंस चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर से कोई भी इंटर्नेट ब्राउज़र ओपन करें। जैसे Google Chrome, Open mini, UC browser या अन्य कोई भी।
- “EPFO Passbook” लिखकर सर्च करें। (या फिर नीचे दिए गये लिंक के द्वारा website को खोलें)
https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login
3. उसके बाद वहाँ पर अपना UAN Number और Password डालकर Login करें।

Note: अगर कैप्चा कोड मांगे तो वो भी डाल देना है।
4. फिर वहाँ ऑप्शन आएगा, कि कौनसी कम्पनी का EPF बैलेन्स देखना चाहते हैं। वो ऑप्शन चुन ले।
5. उसके बाद वहाँ पर View passbook पर क्लिक करें।
इस प्रकार वहाँ पर आपको EPF बैलेंस दिख जाएगा। आप चाहे तो वहाँ पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। उसको ओपेन करके पूरी डिटेल्स चार्ट देख सकते हैं।
और वहाँ देख सकते हैं, अभी कितना बैलेन्स हैं, कितना ब्याज जमा हुआ हैं। Employee Share बैलेंस कितना है? Employers share balance कितना है? पेंशन कंट्रीब्यूशन (Pension contribution) का बैलेंस कितना है? कब ट्रैंज़ैक्शन हुआ हैं। वगेरा वग़ेरा जानकारी देख सकते हैं। वहाँ चार्ट/सारणी दिखायी देंगी।
इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से भी EPFO बैलेंस चेक कर सकते हैं। और डाउनलोड करके भी देख सकते हैं। अब आपको ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा भी PF बैलेंस पता करना आ गया होगा।
PF Balance Check करने वाला Apps
PF Balance Check करने वाला App कौनसा हैं? कौनसे ऐप्स से अपना PF का बैलेन्स पता कर सकते हैं। इसलिए भी हम सिम्पल सा ऐप्स लेकर आए हैं। इसके लिए आपके पास Android मोबाइल फ़ोन होना ज़रूरी हैं। और इंटर्नेट की ज़रूरत होगी। तभी आप pf check करने वाला ऐप्स से बैलेन्स देख पायेंगे। तो चलिए देखते है- कैसे app से pf balance check करते है?
आप Umange App से PF का बैलेन्स देख सकते हैं। इसके लिए नीचे डाउनलोड बटन दिया गया हैं। इसी से PF की पूरी details भी देख सकते है। यदि आपको check करना नहीं आता हैं। तो इसके लिए भी स्टेप बाई स्टेप जानकारी बतायी हैं।
Umang App से PF Balance कैसे चेक करें?
यदि आप EPFO का बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो हमारे पास 4 ऑप्शन Umang App से भी EPFO का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यदि आपको SMS या नंबर या online website से पता नहीं करना चाहते तो भी आप Umang Apps से जरूर पता कर सकते हैं। उमंग एप से पीएफ बैलेंस देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें और अपना पीएफ बैलेंस चेक करें-
1. सबसे पहले नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Umang App को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।
2. डाउनलोड करने के बाद अपने फ़ोन में Umang ऐप को इंस्टॉल करें।
3. इंस्टॉल होने के बाद Umang App को खोलें।
4. फिर वहाँ पर आपको एक सर्च बॉक्स ऊपर कोने में दिखाई देगा। वहाँ पर EPFO लिखकर सर्च करना है।
5. जैसे ही सर्च करोगे वहाँ पर department के नीचे EPFO लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद employee centric services के सामने login लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
6. जैसे ही लॉगइन पर क्लिक करके वहाँ पर आपके सामने UAN और OTP डालने का विकल्प आ जाएगा।
7. UAN नम्बर डालें और OTP आपके नम्बर पर आ जाएगा। वो डाल दे। फिर Submit पर क्लिक कर दें। आपका EPFO अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।
8. PF का Passbook Balance चेक करने के लिए View Passbook का ऑप्शन वहाँ दिख जाएगा। उस पर क्लिक करें।
9. इसके बाद वहाँ पर आप जिसे कंपनी का employed PF balance देखना चाहते हैं। वो ऑप्शन सेलेक्ट करके उसका डिटेल्स वहाँ पर दिखाई देगा।
वहाँ पर आपको डाउनलोड का बटन भी दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी डीटेल्स में देख सकते हैं।
इस प्रकार आप अपना EPFO बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो ये हुआ उमंग एप से EPFO बैलेंस चेक करने वाला एप । इस ऐप से आप पीएफ के बारे में अन्य जानकारी भी ले सकते हैं। और कोई भी पिछले साल या न्यू साल के पीएफ बैलेंस ट्रांज़ेक्शन की जानकारी ले सकते हैं। New Year Or Old year दोनो तरीक़े से फ़िल्टर निकालकर कर देख सकते हैं।
इस प्रकार आप उमंग एप से EPFO बैलेंस check करना आ गया होगा।
अब आप एंप्लॉयी या एम्प्लॉयर्स से कब-कब पैसे जमा हुए हैं। और कौन से कंपनी से जमा हुआ है। और उस चार्ट में आपको नीचे टोटल बैलेंस भी लिखा हुआ दिखाई देगा। Employee share, Employer share, Pension Contribution जैसे इन सभी की जानकारी आपको वहाँ देखने को मिल जाएगी।
बैलेन्स चेक करने से सम्बंधितन अन्य जानकारी
- FASTag Recharge कैसे करें All Bank PhonePe Paytm Gpay
- Bank Application in Hindi (सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी)
- ऑनलाइन SBI Saving Account ओपन कैसे करें/फॉर्म भरें [Bank खाता कैसे खोले]
- Bank Balance Check करने वाला Apps डाउनलोड करें (खाता राशी)
- Paise Transfer करने वाला Apps (Mobile App से Bank में पैसे कैसे भेजे)
- Bank Loan कैसे ले / मिलता है (Personal/Home/Business Loan)
- Bank Account Balance चेक कैसे करें [बैंक खाता Missed Call Numbers]
- Paytm Payment Bank कैसे खोले? क्या और कैसे use करें?उससे फायदा क्या होगा
- एटीएम का फुल फॉर्म क्या हैं-(Full Form of ATM in Hindi)
- बैंक अकाउंट से मोबाइल रीचार्ज कैसे करें (ATM Card [Debit/Credit] हिंदी
- Bank खाता Check कैसे करें [USSD Codes]
PF का full form क्या हैं?
वैसे PF को EPFO से लिया गया हैं। कुछ लोग PF बोलते हैं, कुछ लोग EPF शोर्ट्कट बोलते हैं। जब भी कोई pf स्कीम के बारे में बात करते हैं। तो PF और EPF दोनो का अर्थ समान होता हैं। इसलिए इसका पूरा नाम EPFO हैं। PF का फुल फ़ॉर्म Provided Fund हैं। और EPF का फुल फ़ॉर्म employee Provident fund हैं।
PF क्या हैं? PF को हिंदी में क्या कहते हैं?
सरकार द्वारा जारी किए गए ईपीएफओ जो सरकारी संस्था और प्राइवेट सेक्टर दोनों में काम करने वाले कर्मचारियों को पीएफ की सुविधा दी जाती है।जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत में लागू किया गया है।ताकि भविष्य के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकें। EPF का हिंदी अर्थ कर्मचारी भविष्य निधि है।
PF बैलेन्स चेक करने वाला ऐप्स कौनसा हैं?
Umang App पीएफ का बैलेंस देख सकते हैं। UMANG App पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप है।
ऑनलाइन पीएफ बैलेन्स चेक करने का तरीक़े
हमने ऊपर पीएफ बैलेन्स चेक करने के 4 तरीक़े बताए हैं। जिनमे से SMS, Toll Free Number, Umang App और online website के द्वारा ऑनलाइन पीएफ में रखे जमा राशि और employee share चेक कर सकते हैं।
Interest rate of PF (पीएफ का इंट्रेस्ट रेट)
EPFO में 8% से अधिक ब्याज देती हैं।
क्या पीएफ से पैसे निकाल सकते हैं?
हाँ! जब भी चाहे आप पीएफ से राशि(amount) को withdrawal कर सकते हैं। यानी निकाल सकते हैं।
Online EPF Check के बारे में अंतिम शब्द:-
इस प्रकार पीएफ बैलेंस चेक करने वाला ऐप्स और पीएफ बैलेंस चेक करने का नंबर टोल फ्री, SMS के द्वारा पीएम बैलेंस कैसे चेक करें? ऑनलाइन पीएफ बैलेंस कैसे चेक करते हैं? इपीएफ बैलेंस कितना है? कितना इंटरेस्ट मिला? कब ट्रांजैक्शन हुआ? EPFO में कितना credited हुआ हैं? टोटल जमा राशि कितनी है? Employee share बैलेंस कितना हुआ? Employers share balance कितना है? पेंशन कंट्रीब्यूशन का बैलेंस कितना है? डिटेल्स पासबुक से चेक कर सकते हो। इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से पीएफ पासबुक डिटेल्स देख सकते हैं।
PF balance check से जुड़ी संबंधित कोई भी समस्या आती है। तो हमें नीचे कमेंट करके सवाल जरूर पूछ सकते हैं। और अगर हमारी जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर या अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे। Thank you