Fastag Recharge Kaise Kare. हम सभी जानते हैं, FASTag लगवाना अनिवार्य हो गया हैं। Fastag से पैसे और समय की बचत होती हैं। लेकिन fastag में Recharge कैसे करें? या फास्टैग में पैसे कैसे डालें? इसकी जानकारी नहीं रहती हैं। अगर आपने Fastag नहीं खरीदा तो पहले वो खरीद लीजिए। उसके बाद आगे की जानकारी के लिए यहां पढ़िए।
Mobile से fastag recharge करवाना बहुत आसान हैं। इस fastag से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। बिना fastag के गाड़ी का Toll Tax का Charge ज्यादा लग जाता हैं। आजकल App से ही Mobile Recharge, Movie Ticket, Train Ticket, Bank Balance, Money Transfer करना आसान हो गया हैं.
अपना FASTag रिचार्ज करवाने के लिए बहुत से option होते हैं। Airtel Fastag, Paytm Fastag, PhonePe, SBI Bank Fastag, HDBF, IDBI, BANK OF MAHARASHTRA, CANARA BANK, INDUSIND BANK, ORIENTAL BANK, ICICI BANK, PUNJAB NATIONAL BANK, जैसे सभी बैंक Fastag प्रदान कराते हैं।
आपने जिस बैंक या App से FASTag खरीदा हैं। फस्टैग का बैलेंस भी उसी App से देख पाएंगे। और हां! FASTag का रिचार्ज किसी भी Bank से कर सकते हैं। बस गाड़ी Number की जरूरत होगी।
आज दुनिया में car user दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हर दिन इंडिया में New Car और Motorcycle, Truck, Bus, Auto, Jeep खरीदते रहते हैं। जो भारी मात्रा में Traffic जाम भी होते हैं। इसी वजह से Toll Tax पर लंबी कतारें लग जाती हैं। Govt ने FASTag की अनुमति दी गई है। जिससे लोगों को Toll Tax की लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है। बिना इंतेज़ार किए सीधे Car, Truck, Bus, tractor तथा अन्य गाड़ी को टोल टैक्स पार कर सकते हैं।
चलिए देखते हैं How To Recharge FASTag By PhonePe, Paytm, Gpay in Hindi?
FASTag में Recharge किस किस App से कर सकते हैं?
अपने फास्टैग में रिचार्ज करने के लिए कौन से बैंक या App की जरूरत होगी? फास्टैग रिचार्ज करने के लिए क्या करना है? फास्टैग में रिचार्ज करने के लिए क्या-क्या चाहिए? जैसे तरह तरह के के सवाल आते हैं।
एक बार फास्टैग बनवाने के बाद किसी भी बैंक या एप से रिचार्ज कर सकते हैं। फास्ट्रेक में पैसे डालने के लिए कोई भी Bank App का उपयोग कर सकते हैं। जैसे : Phonepe, Gpay, Paytm, BHIM App या SBI Bank app, HDFC Bank App या अन्य बैंक का द्वारा FASTag में Money Add कर सकते हैं।
FASTag Recharge कैसे करें?
हम यहां PhonePe App और Gpay App, Paytm, UPI द्वारा FASTag में Recharge करना सीखाया गया हैं। जो अपने मोबाइल फ़ोन में PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM App, Bank App या अन्य किसी भी प्रकार का app हो। आप किसी भी app से अपना गाड़ी का fastag में रीचार्ज कर सकते है। और उसमें Balance डाल सकते हैं। हमने यहाँ सबसे आसान और सिम्पल तरीक़ा बताया गया हैं। जल्द से जल्द 1 मिनट के अंदर कर सकते हैं-
PhonePe App से FASTag Recharge कैसे करें?
सबसे आसान तरीका PhonePe App से FASTag रिचार्ज कर सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा और फ़ास्ट ऐप्प हैं. फोनेपे से मोबाइल रिचार्ज. बैंक बैलेंस, मनी ट्रान्सफर, DTH रिचार्ज, Gas बुकिंग, Bill Payment जैसे हर चीज कर सकते हैं. यदि आपके पास PhonePe App नहीं हैं। तो पहले यह पोस्ट पढ़े-> PhonePe App पर अकाउंट कैसे बनायें? और रिचार्ज करें.
यदि आपके पास Android Phone है. और PhonePe App install कर रखा हैं। तो बहुत अच्छी बात है। आप चुटकी में PhonePe द्वारा बैलेंस डाल सकते हैं।
PhonePe App को खोले। फिर वहां बहुत से रिचार्ज करने के लिए आप्शन मिलेगा।
वहां FASTag Recharge का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें और ओपन करें।
अब वहां ADD NEW VEHICLE पर क्लिक करें.
फिर वह सभी FASTag Bank की Name लिस्ट आ जाएगी।
यहाँ हम Airtel Payment Bank से FASTag ख़रीदा हैं. इसलिए हमने Airtel payment Bank को सेलेक्ट किया हैं)
जिस बैंक से आपने फास्टैग बनवाया था। उस बैंक का नाम सेलेक्ट करें।
फिर एक खाली बॉक्स आएगा. उसमे अपना गाड़ी number डालें। और Confirm पर क्लिक करें।
जितने का आप फास्टैग में रिचार्ज करना चाहते हैं वो amount डालें।
लास्ट में Pay या Send पर क्लिक कर दीजिए। आपका Successfully FASTag में Recharge हो जाएगा।
इस प्रकार आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से रिचार्ज कर सकते हैं। PhonePe ऐप द्वारा गाड़ी नंबर डालकर रिचार्ज कर सकते हैं। हैं ना आसान।
अपना FASTag Bank नाम कैसे चेक करें?
सभी बैंक fastag देती हैं. यदि आपने भी fastag खरीद रखा हैं. और यदि आपको Fastag किस बैंक से बनवाया था. या किस App या bank द्वारा FASTag order किया था. उसका याद नहीं हैं. तो आप अपना FASTag का Sticker जो आपने गाडी के चिपकाया था. उसमे बैंक का नाम भी हैं. वही आपका FASTag Bank होगा. जैसे निचे दिखाया गया हैं.
How To Recharge FASTag by Gpay App in Hindi
Gpay App से भी आप FASTag का रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन अभी फ़िलहाल कुछ Bank की ही आप्शन आया हैं. यदि आपका FASTag Bank का नाम हैं. तो आप Google Pay App के द्वारा FASTag में पैसे डाल सकते हैं. Gpay से भी आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं Gpay से Mobile recharge, Bill payment, Ticket Booking, Money Transfer, Balance Check, Finance, Shopping, Payment कर सकते हैं.
तरीका-1
Gpay से FASTag में Recharge कैसे होता हैं?
सबसे पहले Gpay App को खोले. वहां FASTag पर क्लिक करें. आप चाहे तो FASTag लिखकर सर्च कर सकते हैं.
वहां FASTag Bank का नाम आ जायेगा. जिस बैंक का आपने FASTag बनवाया था. उस पर क्लिक करें. जैसे HDFC Bank FASTag, Kotak Bank FASTag, अन्य Bank FASTag.
अब ऊपर Link Account पर क्लिक करना हैं.
फिर गाड़ी नंबर और नाम डालें और Link Account का बटन पर क्लिक कर दीजिये.
आपका FASTag Bank link हो जायेगा.
यदि आपका Fastag Bank का नाम लिस्ट में नहीं हैं. तो आप PhonePe App से या निचे UPI ID से पेमेंट कर सकते हैं.
अब आप FASTag में जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं. उतने का रिचार्ज कर लीजिये. और Pay कर दीजिये.
आपका Successfull रिचार्ज हो जायेगा. और आपके FASTAG में पैसे आ जायेगे.
अभी FASTag के लिए Gpay App में सभी बैंक का विकल्प नहीं आया हैं. अगर उनमे से आपका FASTag बैंक का नाम आ रहा हैं. तो आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्रकार आप Gpay से fastag में Money Add कर सकते हैं.
UPI ID से FASTag Recharge कैसे करते हैं?
अपने गाड़ी नंबर पर फास्टैग का रिचार्ज करना चाहते हैं. तो आप UPI ID से बैलेंस डाल सकते हैं. जैसे PhonePe UPI या Google Pay UPI होती हैं. ठीक वैसे ही अपने अपने गाडी का फास्टैग बैंक का भी एक UPI ID जरुर होता हैं.
सबसे पहले Paytm App खोलें. Pay का आप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें. (PhonePe, Gpay से भी कर सकते हैं)
अब वहां UPI ID डालें. जैसे Netc.VehicleNumber@BankUPIHandle लिखें. इसमें फास्टैग जारी करने वाले बैंक का नाम यूपीआई हैंडल में लिखना पड़ेगा.
उदाहरण के लिए NETC.RJ14TUV2101@axisbank फॉर्मेट में लिखा जायेगा. यह SBI, HDFC जैसे सभी बैंक के अलग-अलग होगा. इसके बाद इसे वेरीफाई करें.
अपना फास्टैग UPI ID डालने के लिए बाद जितने Amount का रिचार्ज करना चाहते हैं. वो अमाउंट डालें.
उसके बाद Pay कर दीजिये. फिर आपका अमाउंट paytm वॉलेट या बैंक से पैसे कट जायेगे. और आपका फास्टैग में रिचार्ज हो जायेगा.
All Bank का FASTag UPI ID List
कुछ UPI ID के Example
- 9928XXXXXX@paytm
- 9928XXXXXX@ybl
- 9928XXXXXX@okhdfcbank
- AmanXXXXXX@oksbi
- 9929XXXXXX@okicici
- अन्य
1. | AIRTEL PAYMENT BANK | Netc.VRN@mairtel |
2. | Axis Bank | Netc.VRN@axisbank |
3. | Bank Of Baroda | Netc.VRN@barodampay |
4. | City Of Union Bank | Netc.VRN@cub |
5. | Equitas Small Finance Bank | Netc.VRN@equitas |
6. | Federal Bank | Netc.VRN@fbl |
7. | HDFC Bank | Netc.VRN@hdfcbank |
8. | ICICI Bank | Netc.VRN@icici |
9. | IDFC BANK | Netc.VRN@idfcnetc |
10. | Indusind Bank | Netc.VRN@Indus |
11. | KVB Bank | Netc.VRN@Kvb |
12. | Kotak Mahindra Bank | Netc.VRN@Kotak |
13. | Paytm Bank | Netc.VRN@paytm |
14. | Punjab National Bank | Netc.VRN@pnb |
15. | South Indian Bank | Netc.VRN@sib |
16. | State Bank Of Indian | Netc.VRN@sbi |
इस प्रकार सभी Bank या UPI App के अलग अलग UPI ID होते हैं. वैसे ही फास्टैग के भी UPI ID होते हैं.
अपने FASTag Bank का UPI ID कैसे पता करें?
सबसे पहले FASTag किस बैंक का हैं. यह Fastag के स्टीकर पर देख सकते हैं. जैसे निचे दिखाया हैं-
सभी कस्टमर के अलग अलग बैंक के नाम से फास्टैग होता हैं.
- Airtel Payment Bank FASTag
- ICICI Bank FASTag
- HDFC Bank FASTag
- SBI Bank FASTag
- Axis bank FASTag
- IDFC Bank FASTag
- BANK OF MAHARASTRA FASTag
- KOTAK MAHINDRA BANK FASTag
- FEDERAL Bank
- South Indian Bank
- Punjab National Bank
- Union Bank
- Punjab & Maharashtra Co-op Bank
- Saraswat Bank
- Fino Payments Bank
- City Union Bank
- Bank of Baroda
- IndusInd Bank
- YES Bank FASTag
- तथा अन्य सभी बैंक
इस प्रकार अपने FASTag में Recharge कैसे करें? इसकी जानकारी कैसी लगी? How to Recharge FASTag in Hindi? अब आपको यहाँ हिंदी में जानकारी मिल चुकी हैं. अब आप अपने गाड़ी का fastag में Add Money कर सकते हैं. जो तुरंत पैसे Add हो जायेगे. अगर आपको FASTag से सम्बंधित कोई सवाल या परेशानी हैं. तो निचे कमेंट करके जरुर पूछें. Thank You