HomeBankBank Application in Hindi (सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी)

Bank Application in Hindi (सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी)

Bank Application in Hindi. Open Bank Account Application, Close Bank Account Application, Reopen Bank Account, Cheque Book, Passbook, ATM card, Mobile number Change, signature, Payment issue, Withdrawal issue, किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लिख सकते हो |

यदि आप भी अपने बैंक अकाउंट में एप्लीकेशन देना चाहते हैं। या बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख कर भेजना चाहते हो। तो आप किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लिख सकते हैं। बस आप को एप्लीकेशन लिखने के फॉर्मेट समझ लीजिए।

एप्लीकेशन लिखने के बहुत से Format होते हैं। लेकिन याद रहे एप्लीकेशन हमेशा छोटा और शॉटकट शब्दों में लिखा जाता है।

ताकि बैंक मैनेजर या पढ़ने वाला व्यक्ति आसानी से पढ़ सके और उसे इग्नोर न कर सके। इसे आपके एप्लीकेशन पर ध्यान जाएगा। और आपका एप्लीकेशन पढ़कर आपका काम पूरा करने की कोशिश करेगा।

Bank Application in Hindi (सभी बैंक के एप्लीकेशन)

अगर आपको भी बैंक में एप्लीकेशन सबमिट करनी है. चाहे वो बैंक खाता खुलवाने के लिए हो. या फिर मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए. अगर आपको किसी भी प्रकार की बैंक एप्लीकेशन लिखने में दिक्कत आ रही है. या आपको नहीं पता की एप्लीकेशन कैसे लिखे तो यह आर्टिकल पूरा पढियेगा।

आपको सभी तरह की Bank Application के फॉर्मेट सीखेंगे. आप बस उसमे अपनी डिटेल्स लिखकर उस एप्लीकेशन बैंक में सबमिट कर सकते हो। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढियेगा. तभी आप समझ पाओगे की किस काम के लिए किस तरह की एप्लीकेशन लिखते है।

Open New Bank Account Application in Hindi (नया बैंक खाता खोलने के लिए पत्र)

Open New Bank Account Application Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
………..(बैंक का नाम)
…………(पता)

विषय – नया खाता खोलने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाना चाहता हूँ | ताकि बैंक में दी जाने वाली सुविधाओ का लाभ उठा सकूँ। बैंक खाता खुलवाने हेतु सभी दस्तावेज और जरुरी कागज सलंगन आवेदन पत्र कर दिया है।

अतः आपसे निवेदन है की शीग्र ही आपके बैंक में मेरा खाता खुलवा दीजिये। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी |

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
Address:- ………….पता (अपना पता लिखे)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं. और उसमे change करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं. और बैंक मेनेजर को एप्लीकेशन दे सकते हैं.

Reopen Closed Bank Account Application (बंद बैंक खाता दुबारा खोलने के लिए आवेदन)

Reopen Bank Account Application Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
………..(बैंक का नाम)
…………(पता)

विषय:- बंद खाता दुबारा खुलवाने के लिए आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन हैं, कि मैं प्रतीक घोड़ेला (अपना नाम लिखे) और मेरा खाता नंबर xxxxxxxxx आपके बैंक का खाताधारी था | मुझे किसी परेशानी के कारण बैंक खाता बंद करना पड़ा | अब मैं दुबारा खाता चालू करवाना चाहता हूँ| ताकि बैंक की सुविधा का लाभ उठा सकूँ |

अतः आपसे निवेदन हैं कि मेरे बैंक खाते को दोबारा से चालू करवा दीजिये. आपका सदा आभारी रहूँगा |

आपका विश्वासी |

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

Cheque Book Application (चेक बुक जारी करवाने के लिए आवेदन)

Cheque Book Bank Account Application Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
………..(बैंक का नाम)
…………(पता)

विषय:- चेक बुक के लिए आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन हैं कि, मैं प्रतीक घोड़ेला आपका बैंक का खाताधारी हूँ | पैसे के लेन-देन में मुझे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा हैं. मुझे एक नया चेक बुक चाहिए | ताकि मैं चेक बुक से फायदा उठा सकूँ |

अतः आपसे निवेदन हैं कि हमारा बैंक खाते का एक नया चेक बुक देने की कष्ट करें | मैं आपका आभारी रहूँगा |

आपका विश्वासी |

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

ATM Card Bank Application (एटीएम  कार्ड के लिए आवेदन पत्र)

ATM Card Bank Application Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
………..(बैंक का नाम)
…………(पता)

विषय – ATM Card जारी करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि, मैं प्रतीक घोडेला (अपना नाम लिखे) आपका बैंक खाताधारी हूं। मेरा खाता नंबर XXXXXXXXXX हैं। मुझे पैसों का लेनदेन करने में बहुत परेशानी हो रही है। इसलिए मुझे एटीएम कार्ड चाहिए।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरे खाते पर एक एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाए। मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

Close ATM Card Application in Hindi (एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन)

Close ATM Card Bank Manager Application Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
………..(बैंक का नाम)
…………(पता)

विषय – ATM Card बंद करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं पीयूष चेजारा (अपना नाम लिखे) में आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मेरा खाता नंबर हैं 05060XXXXXXX (अपना खाता नंबर लिखे)। मैं अपना एटीएम कार्ड किसी कारण हेतु बंद करवाना चाहता हूँ।

अतः आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि कृपया करके मेरे खाते से जुड़ा ATM कार्ड को बंद कर दीजिये। मैं आपका बहुत आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी |

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

New Bank Passbook Application (नयी पासबुक जारी करने के लिए आवेदन)

New Passbook Applicatin bank Manager Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
………..(बैंक का नाम)
…………(पता)

विषय – नयी पासबुक जारी करने के लिए आवेदन 

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अजय कुमार (अपना नाम लिखे)  है | और मैं आपके बैंक का खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता नंबर है 70400XXXX (अपना अकाउंट नंबर लिखे)। मेरा खाता आपके बैंक में पिछले 1 वर्ष से है। अधिक एंट्री होने के कारण मेरे खाते की पासबुक भर गयी है. जिस कारण मैं उसमे और एंट्री करवाने में असमर्थ हूँ।

अतः आपसे निवेदन करता हूँ की आप मुझे एक नयी पासबुक प्रद्रान करवाए. ताकि मैं आगे भी एंट्री करवा सकूँ. मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी |

Name: – ……………….. (अपना नाम लिखे)
A/C No: – ……………… (अकाउंट नंबर)
Mobile No: – …………. (मोबाइल नंबर लिखे)
Date: – ………………… (दिनाक लिखे)
Signature: – ………. (हस्ताक्षर)

Close Bank Account Application (बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र)

Close Bank Account Application Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
………..(बैंक का नाम)
…………(पता)

विषय –  बैंक खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अमन घोड़ेला (अपना नाम लिखे), खाता नंबर 05867XXXXX (अपना खाता नंबर लिखे) हैं। किसी आवश्यकता के कारण मुझे अपना बैंक खाता बंद करना है।

अतः आपसे निवेदन है कि शीग्र ही मेरा बैंक खाता बंद करवा दीजिए। और बकाया राशि मुझे लौटा दीजिए। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी |

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार Bank Application in Hindi जानकारी समझ में आ गई होगी। अब आप एक खाली पन्ने में बैंक मैनेजर के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। जिस तरह के आपको बैंक में एप्लीकेशन देना चाहते है, उस तरह के एप्लीकेशन लिख सकते हो। अब आपको समझ में आ गया होगा कि बैंक मैनेजर को भेजने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं।

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here