Paytm KYC कैसे करें [Verify/Upgrade करने की पूरी जानकारी] हिंदी में

Paytm KYC Verify Kaise Kare Upgrade
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm KYC Complete कैसे करें? Paytm Wallet से दुसरे Paytm Account में पैसे कैसे भेजे? हर Paytm Users के लिए KYC(Know Your Customer) का Verification करवाना अनिवार्य हो गया है. Paytm KYC Complete करने पर Customer को बहुत फायदा मिलता है.

जो लोग Paytm Wallet को Upgrade नहीं किया है. साथ ही उन्हें Paytm VIP Customer का Special फायदा नहीं मिलता है.

क्या आप जानते है? Paytm Wallet से पैसे Send क्यों नहीं हो रहा है? क्योकिं Paytm KYC Linking करने को कहा गया है. जो Government ने अनिवार्य कर दिया है. साथ ही Customer की पहचान करने के लिए KYC Features शुरू किया गया है.

यदि आप Paytm से Online Payment करते है. या Paytm से दुसरे Paytm में Money ट्रांसफर करते है. तो यह Tutorial आपके लिए है.

आज हम जानेगें, Paytm Wallet में  KYC Verification कैसे करें? Paytm KYC Upgrade कैसे किया जाता है?

साथ ही यह भी पढेंगे, Paytm KYC करवाना क्यों जरुरी है? और इसके क्या फायदे (Benefits) है. अपना Paytm KYC Verify करें. इससे पहले KYC के बारे में जान लेते है कि KYC क्या है?

What is KYC? [KYC क्या है?]

KYC- इसका Full Form “Known Your Customer” है. जिसका मतलब होता है- “अपने ग्राहक को जाने”. KYC Banking और Finance के क्षेत्र में उपयोग होने वाला एक प्रचलित Term है. Bank or Financial Institution अपने ग्राहक की पहचान (ID Verification) और उसके पते(Address Verification) की सत्यापित करने के लिए KYC का प्रयोग करते है.

KYC का उपयोग Bank Account खोलने, Financial Loan , Paytm Account, PhonePe Account, Mutual Fund Account, सोने में निवेश करने के लिए KYC करवाना जरुरी होता है. इसलिए Paytm में भी Paytm Payment Bank की सुविधा होने की वजह से KYC दस्तावेज Submit करने को कहा जाता है.

KYC Verification के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड को KYC दस्तावेज मान है. आप चाहे तो, Aadhar Card की जगह Voter ID, PAN Card, Passport, Driving License, NREGA Card Documents से भी Verification करा सकते है.

Paytm KYC Verify कैसे करें? Upgrade (Linking)

अपने Paytm Account से Wallet या बैंक Account में पैसे भेजें के लिए KYC Liking करवाना अनिवार्य हो गया है. Paytm KYC Linking कैसे करें उसके बारे में निचे ध्यान से पढ़े-

Paytm Account कैसे बनाये?

सबसे पहले Paytm App Download करें. यदि Paytm App पहले से ही Download है. तो उसको Update कर लीजिये.

आप चाहे तो Paytm को Google Play Store में  जाकर Update कर सकते हैं.

Paytm को login करें. और ऊपर KYC पर क्लिक करें

Paytm KYC Kaise Kare Linking Aadhar Card

KYC पर क्लिक करने के बाद “Complete Your KYC” खुलेगा, निचे “Proceed” बटन पर क्लिक करें.

Paytm KYC Proceed

उसके बाद 12 Digit Aadhar Number or Name भरे. इसके बाद “i Agree” पर टिक करके Proceed बटन दबाये.

Paytm Aadhar Card Number Name

फिर, आपके mobile नंबर पर एक OTP Code आएगा, वो कोड डाले और Verify पर क्लिक कर दीजिये.

Aadhar Card OTP Code Verify

फिर, आपका आधार कार्ड Details दिखाई देगी, सब सही होने पर “Yes it’s me” बटन दबाये.

Verify Aadhar Card Details

आपका Aadhar Card Details Accept हो जायेगा. और उसके बाद हमारा last काम Finger-print Verification का रह जायेगा.

Finger-print Verification करने के लिए “Request in-person Verification” पर क्लिक करें

फिर, “At Your Nearby KYC Point” पर क्लिक करें

At Your Nearby KYC Point

इसके बाद अपने गाँव के आस-पास के KYC Center List दिखाई देगी. जिसमे Call और Location दोनों दिखाई देंगे.

KYC Center Call For Paytm Verification Aadhar Card

Call बटन पर क्लिक करके बात कर सकते है और Finter-print देकर Aadhar Card Verification करवा सकते है.

Note:-[महत्वपूर्ण बातें]

  1. आपके मोबाइल में OTP Code तभी आएगा. जब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ा हुआ हो.
  2. अगर आपके मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से जोड़ा हुआ नहीं है. तो “nearby KYC Point” पर क्लिक करके Call कर सकते है. और अपने नजदीक Aadhar Card Center पर जाकर Verify करवा सकते है.

Paytm KYC करवाने से क्या फायदा है?

अपने Paytm account में Aadhar Card से जोड़ने को Linking करना भी कह सकते है. निचे Non-KYC और KYC Users के Advantage And Disadvantage(लाभ-हानी) के बारे में बताया गया है.

  1. KYC Linking करने के बाद हर माह में 20,000 Rupees से ज्यादा खर्च कर सकते है
  2. Paytm Wallet Upgrade करने के बाद 1,00,000 रूपए से ज्यादा पैसे Add कर सकते है
  3. Payment, Online Shopping, Recharge करने पर Special Cashback का फायदा उठा सकते है
  4. KYC Complete होने पर Paytm Payment Bank [Saving Account] खोल सकते है.
  5. New Paytm Customer वालो को 3 Days का Wait करना होगा. अगर KYC Complete कर देते है. तो आप तुरंत पैसे Bank में Transaction कर सकते है.
  6. अन्य जानकारी के लिए Paytm कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:-

Linking KYC To Paytm के बार में क्या सिखा?

इस Tutorial में हमने बताया है, कि Paytm KYC कैसे करें? KYC करने के तरीके. Paytm Wallet को Upgrade करने के क्या फायदा है? या Paytm KYC verification करने के क्या Benefits है. KYC Details in Hindi. मुझे उम्मीद है, यह Details आपको पसंद आया होगा. यदि आपके मन में Paytm KYC Verification To Send Money से सम्बन्धित कोई सवाल है. तो निचे Comment करके बता सकते है.

35 thoughts on “Paytm KYC कैसे करें [Verify/Upgrade करने की पूरी जानकारी] हिंदी में”

    • KYC Verify हुआ या नहीं. चेक करने के लिए Paytm>>My Profile Settings में जाकर देख सकते हैं. वहां verified लिखा हुआ होता हैं.

      Reply
  1. Sir Mera kyc nhi ho rha h dist puchh RHA aur district dono Dal RHA hu to pin code aa RHA h hmare area Ka phir khuchh nhi ho rha koi upay btayiye

    Reply
      • Sir paytm kyc karane ke baad mere account me 200 cashback aaya tha wo money kyc karne waale ne aone me transfer kar liya kya aisa hota h

        Reply
        • आपने अच्छा सवाल पूछा हैं. KYC होने के बाद कुछ लोगो को ऑफर मिल जाते हैं. आपके Cashback Offer का Code अगर कोई दूसरा उपयोग करता हैं. तो उसको डिस्काउंट मिल जाता हैं. उसको फायदा मिल जाता हैं. वैसे Cashback Transfer नहीं होता हैं. थैंक यू.

          Reply
  2. Paytm use Karna ka liya bank ma rupeeya Athena jarruri hai.o paytm a rupeeya kama Sakra hai money income jo vi app hota hai uski duyara

    Reply

Leave a Comment