HowHindi हिंदी में जानकारी

  • How To
    • Computer Tricks
  • Free recharge
  • Android Tricks
  • Internet
    • Make Money Online
    • Paytm
  • Social Media
    • WhatsApps
    • Facebook
  • Blogging
    • WordPress
    • Adsense
    • Web Hosting
    • Youtube
You are here: Home / Paytm / Paytm Coupon Code कैसे Apply करें हिंदी में पूरी जानकारी

Paytm Coupon Code कैसे Apply करें हिंदी में पूरी जानकारी

लेखक: Aman Kumawatश्रेणी: How To, Paytmपढ़ने का समय: 8 मिनट

दोस्तों को Share करें

0 shares
Paytm coupon code kaise apply kare in hindi me

Paytm Coupon Code Kaise Apply Kare Hindi Me Puri Jankari. paytm का उपयोग सभी करते हैं. paytm कैसे use करते हैं? सभी को चलाना भी आता हैं.

अपने Paytm से Dish TV, Bill Payment, Recharge, Ticket Booking, Shopping कर सकते हैं. लेकिन Paytm से Cashback or Promo code से Discount मिल जाता हैं.

Discount Offer or Coupon Code से पैसे कम हो जाता हैं. या वापस मिल जाते हैं. जिन्हें Cashback कहते हैं. लेकिन Coupon Code कैसे Apply कैसे करते हैं? इसके बारे में बहुत कम पता हैं.

हाँ! Discount से हमारा काफी paise बचा सकते हैं. कुछ लोगो को Paytm Coupon Code, Offers, Promo Codes Discount के बारे में कम जानकारी रहती हैं. आपको भी इसकी तलाश होगी. चलिए थोडा जान लेते हैं. Paytm Coupon, Promo Code कैसे डालते हैं? कम पैसे में Discount का फायदा कैसे लिया जाता हैं.

आजकल Paytm में Jio, Airtel, Vodafone, Idea Sim में 300 या इससे ऊपर के Recharge करने पर 50-150Rs तक Cashback offer मिल ही जाता हैं. Paytm के अलावा Google pay, Phonepe, Freecharge जैसे App भी Cashback का Offer दे रही हैं.

विषय-सूची

  • 1 Paytm Coupon Code क्या हैं?
  • 2 Benefits Of Paytm Coupon Code Offers (फायदे)
  • 3 How To Apply Coupon Code On Paytm in Hindi
  • 4 Paytm Coupon Code कैसे Apply करें (Online Website में)
    • 4.1 Coupon Code कहाँ से मिलेगा? और कैसे मिलेगा?
  • 5 Mobile में Paytm Coupon Code कैसे डालते हैं? (Cashback और Discount के लिए)

Paytm Coupon Code क्या हैं?

Coupon Code जब हम कोई Recharge या payment करते हैं. तो Cashback मिलता हैं. Cashback का सीधा अर्थ हैं. पेमेंट करने पर पैसे वापस मिलना. Cash- नकद(पैसे) और back-वापस मिलना होता हैं.

जो किसी Products का Discount, Offers, Gift जैसे offer को पाने के लिए Coupon Code को Apply किया जाता हैं. चाहे किसी भी प्रकार का Payment हो. चाहे Recharge हो या Online Shopping हो.

जैसे मान लीजिये- Paytm App से Jio में 555 रुपयें का recharge करवाते हैं. और Paytm में jio के रिचार्ज पर 50रु. Cashback चल रहा हैं. इसका मतलब हैं 555 रु. के रिचार्ज करवाने पर 50 रु. वापस मिलेगे. आपके Paytm Account में 50 रु. वापस आ जायेगे. Total 505 रु. ही लगते हैं.

Cashback वाला offer अलग-अलग चीजो पर Cashback मिलता हैं. आजकल Jio, Airtel, Idea, Vodafone पर अलग-अलग Cashback का ऑफर आते हैं. कुछ में Online Shopping के अलग कैशबैक आते है.

Benefits Of Paytm Coupon Code Offers (फायदे)

  • Cashback से पैसे वापस मिल जाते है. जो paytm में ही मिलते हैं.
  • Online Shopping करके Cashback offer Apply कर सकते हैं.
  • Life Insurance, Bill Payment से भी Discount मिल जाता हैं.
  • Mobile Recharge करने पर Cashback 10-20-50-100 रु. तक वापस Cashback मिल जाते हैं.
  • किसी भी प्रकार का payment करने पर Cashback या Offer मिल ही जाता हैं. Movie Coupon, या Flight Ticket Booking Offer कुछ भी मिल जाता हैं.

How To Apply Coupon Code On Paytm in Hindi

Coupon Code Apply करना बहुत Easy हैं. Paytm Coupon Code कैसे Apply करते हैं? और कहाँ करते हैं?

आज कल सभी के पास paytm Account हैं. Paytm account कैसे बनायें? Paytm wallet में पैसे कैसे Add करते है? यह सब तो सिख ही लिए होगे. लेकिन Coupon Code के बारे में नहीं पता हैं. आइये निचे सीखते हैं-

उदाहरण के तोर पर यहाँ निचे Website और Paytm App दोनों तरीके सिखाया गया हैं. जो तरीका पसंद आता हैं. उस तरीके से Coupon Code Apply करना सिख सकते हैं.

Paytm Coupon Code कैसे Apply करें (Online Website में)

सबसे पहले Paytm.com वेबसाइट को Internet Browser में खोले.

अपने Paytm Account को login करें. (अगर Paytm Account नहीं तो यह पढ़े->Paytm account कैसे बनायें?

login करने के बाद वहां बहुत से options दिखाई देंगे. जैसे- Mobile, DTH, Electricity, Gold, Data Card तथा अन्य. निचे Screenshot देखे-

paytm options to payment in hindi

अब वहां "Mobile" option(विकल्प) choose करना हैं.

next Page, "Mobile" Option पर क्लिक करना है.

paytm coupon code Apply kaise kare hindi me
  1. यहाँ Mobile Number डाले.
    1. (Prepaid/Postpaid सेलेक्ट करें. अगर prepaid हैं तो सेलेक्ट करें. Postpaid के लिए Postpaid चुने)
  2. operator सेलेक्ट करें. (यानि कि आपकी सिम कौनसी company की हैं. जैसे- Airtel, Jio, idea तथा अन्य )
  3. Amount डाल दीजिये. (जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं, वो Amount डालें)

और लास्ट में "Proceed to Recharge" पर क्लिक कर दीजिये.

paytm coupon code Apply kaise kare hindi me 5
PC से Paytm Coupon Code डालना

फिर आगे "have a promo code?' पर क्लिक करें. फिर खाली बॉक्स दिखाई देगा. उसमे अपना Code डालें. और Apply कर दीजिये.

paytm coupon code Apply kaise kare hindi me 22

यहाँ Promod Code डाले. (ऊपर image देखें)

आपक Code Add हो जायेगा. और आपको Cashback या Discount हो जायेगा.

ध्यान दें:-

  • Coupon Code अलग-अलग होते हैं.
  • कुछ Coupon Code Mobile recharge के होते हैं. कुछ DTH रिचार्ज का कूपन कोड होते हैं.
  • Online Shopping के लिए अलग कूपन होता हैं.
  • इसलिए सभी चीजो का अलग-अलग कूपन कोड होता हैं. आपको जिस चीज का कूपन कोड मिला हैं. उसी चीज के लिए Cashback मिलेगा.

इस प्रकार Promo Code, Coupon Code डाल के Discount या Cashback प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ हमने sirf Coupon Code, promo Code का Use(उपयोग) करना सिखाया हैं. कि कैसे Coupon Code Apply करते हैं?

Coupon Code से Mobile Recharge, DTH, Electric Bill, Gas, Water Bill, Insurance, Ticket, Shopping, तथा अन्य के लिए उपयोग कर सकते हैं. जो आपको फायदा होगा.

Online Paytm.com website के अलावा Paytm App में भी उपयोग कर सकते हैं. Paytm App में Coupon Code कैसे Apply करते हैं? निचे पढ़े-

Android फ़ोन के लिए निचे से Paytm App Download करें-> Click here to Download

Coupon Code कहाँ से मिलेगा? और कैसे मिलेगा?

आज कल coupon code सभी जगह से मिलने लग गया हैं. जैसे- कुरकुरे लेने पर Coupon Code स्क्रेच करने पर मिलता हैं. ठीक वैसे ही किसी भी चीज में ऑफर मिल ही जाता हैं.

अभी फ़िलहाल Uber, Flight Ticket, OYO Room के लिए Coupon Code Offer चल रहा हैं. यह समय के साथ कुछ न कुछ ऑफर मिलता रहता है. वह किसी भी चीज में मिल जाता हैं.

अगर आपको कही Coupon Code मिला हैं. तो उसका उपयोग कर सकते हो. जैसे हमने सिखाया हैं. ठीक वैसे ही Coupon Code Apply करना हैं. और Cashback लेना हैं.

अगर आपको Cashback Coupon Code चाहिए. तो आपको यह भी सिखा देते हैं-

जैसे मान लीजिये:-

हमें Online Movie Ticket बुक करनी हैं. तो Paytm App खोलेगे. वहां Movie सेक्शन में जायेगे. फिर Seat सेलेक्ट करने के बाद payment करते हैं. और have a promocode? Apply here! पर जैसे ही क्लिक करते हैं. वहां निचे बहुत सारे Promocode मिल जायेगे. स्क्रीनशॉट निचे देखे-

Coupon Code Apply On Paytm Cashback offer Discount For Movie Ticket

इस प्रकार आपको Promocode मिल जायेगे. Movie ticket, Flight ticket, Train, Gas, Recharge, Shopping, LIC, सभी प्रकार के Promocode मिल जाते हैं. यह समय-समय के साथ बदलता रहता हैं.

अब Promocode कहाँ मिलेगा? यह भी सिख गये होगे.

Mobile में Paytm Coupon Code कैसे डालते हैं? (Cashback और Discount के लिए)

मोबाइल फ़ोन में Paytm App डाउनलोड कर लीजिये. और अपने Mobile Number से Login कर लीजिये.

Login करने के बाद Mobile recharge, DTH Dish, payment जो भी करना चाहते हैं. जिसका भी आपके पास Coupon code हैं. जैसे Mobile Recharge करने का Coupon Code हैं. तो Recharge करने के लिए Mobile recharge वाले option में जाएँ.

Paytm Recharge Phone Number

Mobile number, operator or Amount डालकर "Proceed to Pay" पर क्लिक कर दीजिये.

आगे Coupon code डालने का option आएगा. जिसमे code add कर दीजिये और फिर से Proceed to Pay बटन को दबाना हैं.

paytm Coupon Code Cashaback offer discount  hindi

Coupon Code डालने के बाद Done बटन दबा देना हैं. (निचे Screenshot देखकर समझ सकते हैं)

paytm Coupon Code Cashaback offer discount kaise

इस प्रकार paytm में कूपन कोड डालकर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. कैशबैक हमारे paytm अकाउंट में 24 hours में add हो जाते हैं.

आगे ATM Card या bank account से पेमेंट करने के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं. तो यहाँ क्लिक पढ़ सकते हैं-> Bank या ATM card से Payment या Recharge कैसे करते हैं?

आजकल Paytm को KYC करवाना अनिवार्य कर दिए हैं. अगर आपने अभी तक Paytm KYC नहीं करवाया हैं तो निचे पोस्ट पढ़िए और kyc के बारे में जाने:-

  • Paytm KYC कैसे करें [Verify/Upgrade करने की पूरी जानकारी]
  • Paytm Wallet क्या हैं? इसमें Paise कैसे Add करें?
  • अपना Paytm Payment Bank कैसे खोले? और कैसे use करें?उससे फायदा क्या होगा

इस प्रकार Paytm में Coupon Code Apply कैसे करें? Coupon Code कैसे use करें? यह समझ में आ गया होगा.

जिनसे आप Cashback, discount ले सकते हैं. अगर आपको Paytm Promo Code या Coupon से सम्बंधित कोई सवाल हो. तो हमें निचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछ सकते हैं. हिंदी में जानकारी अच्छी लगी तो Facebook, Twitter जैसे Social Media पर जरुर शेयर करें. Thank You.

टैग: Coupon code How To Apply Paytm Coupon Code Paytm Paytm Coupon Code Apply Paytm Coupon Code kaise Apply Kare Paytm Coupon Code kaise Dale Promo code

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Photo पर Song कैसे लगायें (App Download करें)

    Photo पर Song कैसे लगायें (App Download करें)

  • Godaddy से Domain Name कैसे ख़रीदे (वेबसाइट के लिए)

    Godaddy से Domain Name कैसे ख़रीदे (वेबसाइट के लिए)

  • How To Use Twitter (ट्विटर कैसे चलायें?)

    How To Use Twitter (ट्विटर कैसे चलायें?)

About the Author

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, Loan in Hindi.

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 12 )

टिप्पणियाँ देखें
  1. Dinesh Kumar

    sir aapne bahut achchi jankaari di hai

    जवाब दें
  2. Nitish kumar

    Promocode kyu Nahi hot hai

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      aap hume details me btaye. hum aapki help karenge. thanks for comment

      जवाब दें
  3. Suresh solanki

    bahut achi post publish kiya hai aap ne

    जवाब दें
    • Aman

      thanks Suresh JI..keep visit

      जवाब दें
  4. Rohitpal

    New promo ka kaise milta h

    जवाब दें
    • Aman

      अब न्यू promo code आपको paytem रिचार्ज, Bill Payment या Shopping करते time निचे दिखाई दे देगा

      जवाब दें
  5. jitesh

    paytm coupon code add kitne bar kar sakte hai..
    apply karne par paise wapas kb tak aa jate hai sir

    जवाब दें
    • Aman

      paytm me coupon code add karne offer par depend karta hai. kuch offer ese hote hai, jinhe 2-3 bar offer mil jata hai. kuch me bahut bar

      जवाब दें
  6. raju manhas

    Promocode aur coupan code kaise milega

    जवाब दें
    • Raj

      Promocode kase milega

      जवाब दें
      • Aman Kumawat

        aaj kal paytm me wahi promocode ka option aane lag gya hai. alag se promo code ke bare me bhi jankari jaldi share karenge.

        जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

यह भी पढ़ें

  • 1 Foot में कितने cm होते हैं? (1 Feet बराबर Centimetre होता हैं)
  • 1 Dollar कितना होता हैं? 1 Dollar बराबर कितने रुपए होते हैं? 2022
  • 1 inch में कितने MM होते हैं (एक इंच बराबर Millimeter?)
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द(5000+)
  • 2022+Stylish Girls Name List for Facebook【New】
  • PF Balance Check करने वाला Apps और Number [4 आसान तरीक़ा)

Explore us!

How to Blogging Blogging
Security Tips Mobile App
Android Tricks Android
Educational Educational
Paisa Kaise Kamayen? Earn Money
Hindi Wikipedia Computer
Definations Meanings Internet
Social Networking Social-Sites
Technology Technology
Technology How to

Footer

हाउहिंदी.कॉम के बारे में

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, earn money, Loan in Hindi. Read More

SUBSCRIBE FOR MORE UPDATE

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, ये सर्विस बिल्कुल फ्री है।

GET ME ON SOCIAL


कॉपीराइट © 2015–2022 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपटॉप

0 shares