Paytm कैसे काम करता हैं? How To Use Paytm in Hindi? आज हम Paytm Account के बारे में बात करेंगे. Paytm का मालिक Vijay Shekhar Sharma हैं. Paytm का Full Form(पूरा नाम) Pay Through Mobile हैं. कोई भी व्यक्ति Paytm पर Account बनाकर Online Service प्रदान कर सकते हैं.
जैसे- Mobile, DTH dish TV, Electric, Gas, Metro, Landline, Broadband, and Other का Recharge कर सकते हैं. इसके अलावा Movie, Flight, Train, Bus Online Tickets Booking कर सकते हैं. इसके साथ-साथ Online Shopping, insurance, Loan की भी सुविधा दी गयी हैं.
वैसे Paytm Account कैसे बनाये? अगर आपने अभी तक Paytm Account Create नही किया हैं, तो इसके बारे में पोस्ट पढ़े.
इसमें Paytm Payment Bank भी खोल सकते हैं. और Paytm से Bank Account में Balance Transfer(पैसे भेजना) करने की सुविधा भी देती हैं.
चलिए शुरू करते हैं. Paytm कैसे काम करता हैं? Account बनाने से लेकर Use(उपयोग) करने तक सभी जानकारी यहाँ अच्छे से समझेंगे.
अपने Paytm Account से क्या-क्या कर सकते हैं:-
- Mobile Recharge (Prepaid & Postpaid)
- DTH Dish TV Recharge
- Movie ticket Book करना
- Paytm से Bank या Bank से Bank पैसे भेजने
- Online Shopping (All Product)
- अपना सामान Paytm पर बेचना(Sell Product on Paytm)
- Cashback Offers का फायदा
- Loan लेने में सहायता
- अन्य
Paytm कैसे काम करता हैं: How To Use Paytm in Hindi:
ऊपर बताये गये Point Paytm के माध्यम से कर सकते हैं. अगर आपने अभी तक Paytm Account नहीं बनाया हैं. तो यहाँ निचे सभी पॉइंट बताये गये हैं. जिनसे आप Paytm खाता बना सकते हैं.
New Paytm Account कैसे बनाये (How To Create Paytm Account in Hindi)
नया खाता बनाने के लिए Paytm App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ज्यादातर मोबाइल में ही Paytm ऐप्प का इस्तेमाल करते है-
1.सबसे पहले निचे दिए गये Download बटन से मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल कर लिजिये-
अपने Mobile में कोई भी ऐप्प इनस्टॉल और अनइनस्टॉल कैसे करते हैं?
2. इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करें और Create a New Account पर क्लिक कर दीजिये-
3. उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. जिसमे Mobile Number, Password और Email Id भरना हैं. फिर Create a New Account पर क्लिक कर दीजिये. उसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा. जिसमे कोड होगा. वो उस Paytm Form में डालना होगा. जिन्हें OTP Code कहते हैं. (OTP Code आटोमेटिक वेरीफाई हो सकता हैं)
4. उसके बाद Paytm में अपना details भर दीजिये. इस प्रकार आपका Paytm account तैयार हो जायेगा.
अपना Paytm से Mobile Recharge कैसे करें (Mobile SIM Recharge With Paytm App)
अगर आप चाहते हैं, कि Paytm से मोबाइल फ़ोन SIM का Recharge कैसे करते हैं. इसके बारे में भी जानकारी यहाँ मिलेगी. चाहे किसी भी कम्पनी की सिम हो. Airtel, Reliance Jio, Vodafone, idea, And other All Sim Operator. चलिए शुरू करते हैं. jio Sim में रिचार्ज कैसे करें Paytm Apps से-
1.सबसे पहले Paytm App को ओपन करें. (Paytm अकाउंट को लॉग इन जरुर करें)
2. Mobile Prepaid करने का Option(विकल्प) वहां आपको दिखाई देगा. वहां क्लिक करना हैं
3. वहां Mobile Prepaid हैं या Postpaid हैं. वो सेलेक्ट कर लीजिये. फिर Mobile Number, Operator(सिम कंपनी का नाम), Amount यह सब भरकर Proceed to recharge का बटन दबाना हैं.
4. इसके बाद वहां आपको कुछ ऑफर्स बताया जायेगा. अगर ऑफर नही चाहिए तो निचे फिर से “Proceed to Pay” का बटन दबा दीजिये.
5. इसके बाद आपको रिचार्ज करने के लिए कुछ Option पूछेगा जैसे- Paytm wallet, Debit Card(ATM Card), Credit Card Net banking जो भी हैं वहां दिख जायेगा.
अगर आपके Paytm में पहले से पैसे पड़े हैं तो उसमे से रिचार्ज करने के लिए “Pay Now” का बटन दबा दीजिये. आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा. अगर आप ATM Card या Net Banking से रिचार्ज करना चाहते हैं. तो निचे इमेज देखे जो इस प्रकार होंगे-
ATM Card द्वारा Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यह पढ़िए-
Paytm Wallet में पैसे कैसे ADD करें (Paytm में पैसे कैसे डाले)
अब बात आती हैं Paytm में पैसे डालना यानि How To Add Money on Paytm Wallet. Paytm वॉलेट वो होता हैं. जिसमे हम पैसे Add करके उसका उपयोग करना. wallet का use हम किसी भी चीज में कर सकते हैं.
जैसे- Recharge, DTH recharge, Petrol Pump पर, Movie, बिजली बिल जमा करने में, अन्य किसी भी चीज में पेमेंट करने में काम आता हैं. पेमेंट करने के लिए हमारे Paytm Account में पैसे डालना पड़ता हैं. फिर बाद में उसका उपयोग करते हैं.
Paytm वॉलेट का सीधा हिंदी अर्थ बटुआ भी कह सकते हैं. यह बिलकुल सिक्यूरिटी हैं. कोई हैकर हैक नही कर सकता हैं. चलिए शुरू करते हैं- Paytm में पैसे कैसे Add करें:-
1.Paytm App को खोले. (लॉग इन जरुर करें)
2. Paytm login करने के बाद ऊपर “Add Money” का Option दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर करें.
3. Add Money पर क्लिक करने के बाद एक खाली बॉक्स मिलेगा. जिसमे Amount डालना हैं कि आपको कितने पैसे Paytm में डालना हैं(कितना dd करना चाहते हैं उसके लिए)
4. निचे add money पर क्लिक करें. उसके बाद Paytm option मिलेगा जैसे- Debit card, credit card, net banking तथा अन्य विकल्प मिलते हैं. Debit Card या Credit Card को ATM Card कहते हैं.
अगर आप ATM Card से Paytm में पैसे डालना चाहते हैं तो Debit Card का ऑप्शन चुने.
5. ज्यादातर सभी के पास Debit Card होते हैं. इसलिए Debit Card पर क्लिक कर दीजिये.
6. अपना Debit Card का इनफार्मेशन भरे. और pay now का बटन दबा दीजिये.
अपने Paytm में पैसे डालने के लिए अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.>> Paytm में पैसे कैसे डालें?
अपना Paytm को KYC Verify कैसे करें? (आधार कार्ड से लिंकिंग कैसे करें)

2018 में Paytm ने एक नियम शुरू किया हैं जिसका नाम हैं Paytm KYC. यह नया नियम चालू हुआ हैं. क्योकि इसमें कस्टमर को लाभ मिलता हैं. कुछ डिस्काउंट या ऑफर मिल जाते हैं.
Fake Paytm को रोकने के लिए kyc verify करना अनिवार्य कर दिया गया हैं. ताकि एक कस्टमर एक ही Paytm अकाउंट बना सकें.
इसमें Paytm Payment Bank भी नया features खुल गया हैं. ताकि लोग उसमे पैसे जमा करके ब्याज मिल सकें. इसलिए आधार कार्ड या PAN Card Apply करने के लिए KYC नियम शुरू किया हैं. Paytm KYC के पीछे और भी कारण हैं.
आपका Paytm KYC verify के होने के बाद ही उसका उपयोग में ले पाएंगे. चलिए जानते हैं Paytm KYC कैसे करते हैं–
ऊपर बताये गये स्क्रीनशॉट के अनुसार Paytm KYC का option पर क्लिक करके KYC Verify कर सकते हैं. KYC Verify करने के लिए Aadhar Card, PAN Card का Details भरकर submit करना होता हैं.
साथ ही अपने नजदीक KYC Center (E-mitra, Aadhar card Shop) के पास जाकर अपना Finger print देकर verify/Upgrade करवा सकता हैं.
KYC verify के बारे में details में जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं-
Paytm में Coupon Code कैसे Apply/ADD करते हैं
आपके Paytm में कभी-कभी Cashback, Discount, offer मिल जाता हैं. तो हमे यह पता होना चाहिए कि Cashback कैसे लिए जाते हैं.
Cashback का अर्थ होता हैं पैसे वापस मिलना. जैसे 200 rs की Movie Ticket बुक करनी होती हैं. उसमे हमे Cashback का ऑफर दिखाई देता हैं.
100 Rs cashback का ऑफर दिखाई दे रहा हैं. तो हम जब 200 rs Paytment करेंगे तब 100 Rs वापस हमारे Paytm अकाउंट में मिल जाते हैं.
इस प्रकार हम Paytm Cashback का फायदा ले सकते हैं. Paytm Coupon Code कैसे Apply करते हैं वापस पैसे लेने के लिए-
Have a promocode का छोटा अक्सर दिखाई देगा. उस पर टच करें फिर ऊपर खली बॉक्स मिलेगा उसमे कोड डालकर Done बटन दबा दीजिये.
इस प्रकार आगे मोबाइल रिचार्ज करने के बाद आपको कूपन कोड डाले गये का कैशबैक 24 hours में Paytm अकाउंट में आ जायेंगे.
Paytm कैसे काम करता हैं? अन्य जानकारी हिंदी में जाने
अगर आपको ऊपर बताये गये जानकारी के अलावा और प्राप्त करना चाहते हैं. तो निचे सभी की लिंक हैं, जिनसे बारे में Details में बताया गया हैं. जिनको पढ़कर आप Paytm चलाना अच्छे से जान जायेंगे-
- Paytm में पैसे कैसे डाले? (How To Add Money in Paytm in Hindi)
- Paytm Payment Bank कैसे खोले? क्या और कैसे use करें?उससे फायदा क्या होगा
- Paytm से Movie Ticket Book कैसे करते है? हिंदी में पूरी जानकारी
- Paytm क्या हैं? Paytm (पेटीम) कैसे Use करे? or Paytm से Online Payment कैसे करे हिंदी में
- Mobile से Bank में Balance Transfer कैसे करें? (पैसे ट्रान्सफर करने वाला ऐप्प)
आपको हमारी Paytm की जानकारी हिंदी में कैसी लगी? Paytm कैसे काम करता हैं?
How To Use Paytm info in hindi में जानकारी यहाँ पेश कर दी गयी हैं. मुझे उम्मीद हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्प मिली होगी. प्रॉब्लम या परेशानी आई हैं तो निचे कमेंट से पूछ सकते हैं. धन्यवाद