HomeHow ToFacebook Account Delete कैसे करें (How To Deactivate FB ID)

Facebook Account Delete कैसे करें (How To Deactivate FB ID)

Facebook Account Delete Kaise Kare (How To Delete Facebook id in Hindi?) आज पूरी दुनिया में सभी यूजर फेसबुक चलाते है। फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? How to use Facebook. यह सभी जानते है।

यहाँ तक Twitter, Instagram, Telegram, Whatsapp भी चलाते हैं. जो काफी लोगो ने अकाउंट बना रखा हैं. इसका उपयोग भी करते हैं. जो इन्हें सोशल मीडिया भी कहते हैं. लेकिन कुछ लोगो को Account Delete/Deactivate करना नहीं आता हैं.

अपनी फेसबुक आईडी को किसी कारणवश से अकाउंट हटाना चाहते हैं। या फेसबुक बंद करना चाहते हैं। तो आप आसानी से एक मिनट में फेसबुक से अपनी आईडी रिमूव कर सकते हैं।

खुद की Facebook Account Delete/Deactivate करने के लिए कौन-कौनसे तरीके हैं.

  1. App से
  2. वेबसाइट से

अपनी फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए App या फिर Online website से सकते हैं। FB id डिलीट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें.

Facebook Account Delete कैसे करें

अपनी Facebook Account को delete या Deactivate करना बहुत आसान हैं. यहाँ मोबाइल App और website से फेसबुक डिलीट करना बताया गया हैं. आपको जो तरीका पसंद आता हैं. उस तरीके से बंद कर सकते हैं.

Facebook App से Account Deactivate कैसे करें

यदि आप Facebook App से चलाते हैं. तो आप आसानी से Deactivate भी कर सकते हैं. यदि आपके फ़ोन में यह अप्प install हैं. तो निचे app के द्वारा अकाउंट डीएक्टिवेट करना बताया गया हैं.

सबसे पहले FB App खोले. ऊपर Right side में 3 line वाले आप्शन पर क्लिक करें.

Facebook Account Deactivate Kaise Kare Band Setting Personal Information

फिर निचे Setting में जाएँ. फिर Personal Information पर क्लिक करें.

निचे Manage Account का आप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

Deactivate Facebook Account hindi

वहां एक Deactivate का बटन मिलेगा. उस पर क्लिक करके पासवर्ड डालकर Deactivate कर दीजिये.

इस प्रकार आप अपने Phone से Facebook Account Deactivate कर सकते हैं.

वेबसाईट से Facebook Account Delete कैसे करें

सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में chrome browser खोले. (कोई और browser में खोल सकते हैं)

Browser में Facebook.com लिखकर सर्च करें. और उसमे Facebook Login करें.

Facebook Website se Account Delete Kaise Kare

Facebook वेबसाइट खुल जाएगी. उसमे अपनी ID or Password डालकर लॉग इन करें.

Delete My Account <= इस लिंक पर क्लिक करके फेसबुक अकाउंट बंद करें

Click here यहाँ क्लिक करें. और फेसबुक पासवर्ड डालें. आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा.

Facebook Deactivate और Delete में क्या फर्क हैं?

FB Deactivate और Delete करने में ज्यादा फर्क नहीं हैं. Deactivate करने से Facebook अकाउंट बंद हो जायेगा. लेकिन वापस चालू करना चाहे तो कभी भी कर सकते हैं. Permanent बंद नहीं होता हैं. जबकि Facebook Delete में Permanent बंद हो जाता हैं.

लेकिन 14 दिन का time रहता हैं. जो 14 दिन के भीतर वापस चालू कर सकते हैं. अन्यथा 14 दिन बाद वापस चालू नहीं कर सकते हैं. उसके लिए नया अकाउंट बना पाएंगे.

Conclusion

इस प्रकार आप अपने मोबाइल Phone से Facebook Account Delete कर सकते हैं. आपको Facebook account Deactivate कैसे करें? और Delete कैसे करते हैं. दोनों का फर्क समझ में आ गया होगा. अगर आपको फेसबुक अकाउंट बंद करने या चालू करने में कोई परेशानी आती हैं. तो निचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछें.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here