Airtel Sim का Balance कैसे Check करें [App / USSD से]2024

Airtel SIM Balance Kaise Check kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Balance Kaise Check Kare? (How To Check Airtel Balance in Hindi)। अगर आप एयरटेल यूजर है। और Airtel का Main Balance, internet Data Balance Check करना चाहते हैं। तो आप सही जगह पर आए हो। चाहे Android Mobile या Simple Phone हो। पर अपने खुद के Airtel Sim पर मोजूद Internet Data Balance देख नहीं पाते हैं। कभी-कभी Net MB Check करनी होती हैंMain Balance, Internet, Callertune, SMS(Message) Pack, Recharge Plans आदि। इन सभी की जानकारी हिंदी में यहाँ देख सकोगे।

Airtel SIM Balance Kaise Check kare

पहले Airtel में Recharge Plans और Internet Data Pack महंगे थे। जो 2G or 3G Data Check करने के अलग-अलग USSD Code थे। अब 4G के आ जाने के बाद सभी बैलेंस चेक करने का लगभग एक ही कोड बन गया हैं। जिसमे Unlimited Call, SMS or Internet बैलेंस आ गया हैं। पर आज भी छोटे से छोटे प्लान मोजूद हैं। जो अलग service मिलती हैं। जैसे- 100MB one Day, 1GB per Day, 1 Day Unlimited Calls, SMS validity सब प्लान के अनुसार होते हैं। इन छोटे-छोटे करवाए गये रिचार्ज के Balance चेक कैसे करें। उनके बारे में यहाँ लिखा गया हैं।

Airtel SIM net Balance कैसे Check करें

यहाँ पर Airtel sim में 2G, 3G, 4G Net Balance कैसे check किया जाता हैं। यह सब देखने के लिए 2 तरीके हैं।

  1. My Airtel App (Airtel Thanks)
  2. USSD Codes से

Airtel Balance चेक करने के लिए दोनों तरीको से देख सकते हैं। अगर आपके पास Android Phone हैं। तो App और USSD Dial Code दोनों से देख सकते हैं। और Simple(साधा) मोबाइल हैं। तो आप केवल Dial Code डालकर बैलेंस पता कर सकते हैं। Airtel Prepaid और Postpaid दोनों की जानकारी दी हैं।

My Airtel App(Airtel Thanks App) की मदद से भी बैलेंस देख सकते हैं। साथ ही Airtel के रिचार्ज Plans के बारे में भी देख सकते हैं। My Airtel App को अपने Android फ़ोन में install करना होगा। और Airtel Number से उस पर Account बनाना होगा। बस 2 Minute लगती हैं। जब रिचार्ज खत्म होने में सीधा इस app से रिचार्ज भी कर सकते हैं। और छोटे से बड़े प्लान वहां देख सकते हो। कभी-कभी Airtel App में Cashback का Offer भी जाते हैं। इसको एक बार जरुर use करके देखना चाहिए।

USSD Code से Airtel का Net Balance कैसे check करें

अगर आपके पास Airtel की सिम हैं। और airtel में 2G Data Net Balance पता करना चाहते हैं। तो mobile के Dial Pad से 12310# डायल करें। आपके सामने बैलेंस शो हो जायेगा। आजकल 2G Net User बहुत कम हो गये हैं। क्योकि Customer 3G or 4G high Speed net पर Shift हो गये। अब 2G Internet Data का उपयोग ना के बराबर हो गया हैं।

3G Net Data Balance Check करने के लिए *123*11# डायल करना हैं। जो आपके mobile में स्क्रीन पर balance दिख जाएगी। (यदि आपने 3G Internet Pack करवाया हो)। और 4G Balance देखने के लिए *125*1541# या *121*8# डायल कर सकते हैं।

एयरटेल Balance Check करने की USSD Codes

Service के लिए डायल करेंUSSD Codes
Airtel Balance Check करने के लिए*123#, *121*2#
2G Internet Balance चेक करने के लिए*121*9#
3G Data बैलेंस चेक करने के लिए डायल करें*123*11#
4G Balance चेक करने का कोड*125*1541#, *121*8#
Airtel ऑफर चेक करने के लिए डायल करें*121#

Airtel में Balance कैसे Check कैसे करें?

यदि आप अपना एयरटेल में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे USSD Codes की लिस्ट बताई गई है। जिसको अपने फोन में डायल पेड़ से नंबर डालना है और कॉल करना है।  कुछ सेकंड बाद और अपने आप कट जाएगा और आपके मोबाइल  की स्क्रीन पर एयरटेल बैलेंस दिखाई देगा। एयरटेल कि किसी भी प्रकार की जानकारी चेक करने के लिए नीचे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के लिए USSD Codes 2024 अपडेट किया गया है। ताकि आपको सही समय पर बिना समय गवाएं जानकारी प्राप्त हो सके- आइए एयरटेल में बैलेंस कैसे चेक करते हैं?

  • *123# – इस USSD code से एयरटेल नम्बर की validity और बैलेन्स चेक करने के लिए use कर सकते हैं।
  • *121# – यह code 3G और 4G बैलेन्स कितनी बची हैं? और कौनसा plan हैं के बारे में चेक करने के लिए use कर सकते हैं।

यही 2 main USSD Code हैं, जिसे आप अपने एयरटेल का नम्बर और main balance, Internet Data बैलेन्स check कर सकते हैं। यह code याद करने में आसान हैं। और हमेशा के लिए याद कर सकते हैं। एयरटेल की अन्य जानकारी जैसे main बैलेन्स, Internet Balance, Number, SMS, तथा अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए code जैसे- *121*1#, *121*9# और *121*10#, *123*#, *123*11#, *121*8#, *123*197# आदि

Prepaid Sim Airtel में बैलेन्स check कैसे करें?

UsageCode
Main Account Balance*123#
Check 4G Data Balance*121# या *121*2# डायल करके ‘1’ reply करें
Check SMS Balance*123*7#
Know your Mobile Number*282# or *121*9#
Offer*121#
एयरटेल टॉक टाइम लोन
(AirtelTalk Time Loan)
*141# और Call 52141
एयरटेल डेटा लोन कोड*141# और Call 52141
Airtel Miss Call Alert Service*888#
Balance*121*2#
Recharge*121*3#
Start Service*121*4#
Stop Service*121*5#
Last 5 Transactions*121*7#

एयरटेल अन्य balance details करने के लिए code

एयरटेल डिटेलUSSD Code
Check Airtel Unlimited Packs*121*1#
Airtel Voice or roaming Packs*222#
airtel customer care number198
Airtel Complain Number121

Airtel Postpaid SIM में बैलेन्स कैसे देखें?

UsageCode
Check 2G/3G BalanceSMS DATA USE to 121
Unbilled AmountSMS UNB to 121
Outstanding AmountSMS OT to 121
Last 3 payment detailsSMS PAY to 121
Bill SummarySMS BILL to 121
Current Bill PlanSMS BP to 121

निचे दिए गये लिंक से Airtel की जानकारी देख सकते हैं->

App से Airtel का Balance कैसे Check करते हैं

My Airtel App Check Balance Recharge

अपने एयरटेल सिम में नेट बैलेंस चेक करने की USSD Codes दी हैं। जिनसे आप simple तरीके से डायल करके बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं। और अगर यदि आपके क्षेत्र में USSD Code working नही करती हैं। या आप दुसरे तरीके से Airtel Balance Check करना चाहते हैं। तो Airtel App से देख सकते हैं। इसके लिए My Airtel App को अपने Mobile में install करना होगा।

App को Install करने के बाद खुद का Airtel Number डालना होगा। फिर उसमे एक sms आएगा। जिसमे Code होगे, वो डाल देना हैं। इस प्रकार आपका My Airtel App में अकाउंट बन जायेगा।फिर उस app से एयरटेल में मोजूद बैलेंस का पता चल जायेगा। और इसी app से सीधा Recharge भी कर सकते हैं।

अपने एयरटेल के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए पढ़े-

बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर-

अपना एयरटेल नम्बर कैसे चेक करें?

*282# or *121*9# डायल करके अपना मोबाइल नम्बर चेक कर सकते हैं।

एयरटेल में ऑफ़र कैसे चेक करें?

airtel में offer check करने के लिए *121# डायल करें। या फिर airtel Thanks App का use कर सकते हैं। वहाँ offer जान सकते हैं।

Airtel में 4G Internet Balance चेक करने का नम्बर क्या हैं?

4G इंटर्नेट बैलेन्स चेक करने के लिए *121# डायल करें(कॉल करें)। मोबाइल स्क्रीन पर 4G Data Balance दिखायी देगा। airtel thanks app से भी यह सुविधा देखने को मिल जाएगी।

एयरटेल रीचार्ज प्लान कैसे चेक करें?

airtel thanks app अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें। और मोबाइल नम्बर से लॉगिन करें। ऐप को खोलने के बाद वह एयरटेल की सभी प्रकार के रीचार्ज प्लान देख सकते हैं। Paytm, PhonePe, Gpay ऐप में भी रीचार्ज करते समय प्लान देखने को मिल जाएगी।

airtel sim का बैलेन्स कैसे चेक करें?

*121# से airtel sim का बैलेन्स चेक कर सकते हैं। airtel thanks app का उपयोग करें। वहाँ सभी प्लान और अवेलबल बैलेन्स चेक करें।

एयरटेल का 28 दिन का रीचार्ज कितने का हैं?

265 ₹ में 1 GB / Day और 100 SMS/ Day के साथ मिलेगी।

एयरटेल का सबसे छोटा रीचार्ज कौनसा हैं?

एयरटेल प्रीपेड सिम में कई प्लान ऑफ़र मिलता हैं। लेकिन ब्रांड का सबसे छोटा रीचार्ज प्लान 99 रूपये में आता हैं। जिसमें 99 Talktime और 200MB 28 दिन की validity मिलती हैं।

Airtel में 10 ₹ के रीचार्ज में क्या मिलता हैं?

10₹ के रीचार्ज पर 7.47 रूपये का talk time balance मिलता हैं।

इस प्रकार अपने Mobile Phone से Airtel Balance Check कैसे करें? के बारे में समझ गये होगे। अगर आपके पास Android Smartphone हैं, तो आप My Airtel App की सहायता के सकते हैं। और स्मार्टफ़ोन नहीं हैं, तो USSD Codes मदद से देख सकते हैं। इस प्रकार यहाँ पर 2 तरीके से बैलेंस पता कर सकते हैं। आपको यह पढ़कर आसान हुए होगी। यह Apps एंड्राइड और Apple(iOs) दोनों के लिए Available हैं।

यदि आप अपना एयरटेल में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो नीचे USSD Codes की लिस्ट बताई गई है। जिसको अपने फोन में डायल पेड़ से नंबर डालना है और कॉल करना है।  कुछ सेकंड बाद और अपने आप कट जाएगा और आपके मोबाइल  की स्क्रीन पर एयरटेल बैलेंस दिखाई देगा। एयरटेल कि किसी भी प्रकार की जानकारी चेक करने के लिए नीचे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के लिए USSD Codes 2024 अपडेट किया गया है। ताकि आपको सही समय पर बिना समय गवाएं जानकारी प्राप्त हो सके- आइए  Airtel में बैलेंस कैसे चेक करते हैं? 

इस प्रकार अपने Airtel sim में बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी।  यहां पर एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड में बैलेंस चेक करने के लिए USSD कोड दोनों बताया गया है। ताकि आप यह सर्च ना करें कि एयरटेल प्रीपेड में बैलेंस कैसे चेक करें और  Airtel postpaid में बैलेंस कैसे चेक करते हैं  how to check balance in Airtel sim in Hindi।

Leave a Comment