अपना Mobile SIM Balance Check करें [Airtel, Jio, Vodafone, Idea, Reliance, BSNL]

Mobile SIM Balance Check Code Kaise Kare hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Apna Mobile Balance Check Kaise Kare Airtel/Jio/Vodafone/Idea/Reliance/BSNL Sim. India में हर सभी के पास Android Mobile और Simple Phone जरुर होते है. लेकिन उसमें Sim का Balance Check कैसे करें? कुछ लोगो के पास एक से ज्यादा सिम होती है. हर किसी के पास Dual SIM वाला Phone दिखाई देता है. नयी सिम होने के कारण Balance or SIM Number Check नहीं कर पाते है. Mobile Balance कैसे Check करते है [how To Check Mobile Balance USSD Code].

Mobile Balance कैसे देखे? आज इसके बारे में अच्छे से जानेगें. यहाँ पर Mobile Phone Sim का Balance Check करने का USSD Code बताया गया है. जिन्हें Dailpad से Code डालकर Balance देख सकते है. Main Balance के अलावा Internet Data 2G/3G/4G/5G, Offers, SMS, Local Minutes, Activation Service, Night Data, का भी Check कर सकते है. सभी Sim Network Operator के बारे में बताया गया है.

Mobile SIM Balance कैसे Check करें

अपनी जिस SIM का Balance Check करना चाहते है. उस SIM Company Operator का Balance Check कर सकते है. अगर आपके क्षेत्र में USSD Code Work नही करती है, तो App Download भी Balance देख सकते है. आप चाहे तो Customer Care[198] को Call करके Balance के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. App से Balance Check का App निचे दिया गया है, वहां से Download कर सकते है.

Airtel Mobile SIM Balance Check कैसे करें USSD Codes

Check (Find) DetailsAirtel USSD Codes
Balance Check USSD Code*123#
Number Check USSD Code*282#
4G Data Balance Check Code*121*2# & Reply With ‘1’
Airtel Customer Care Number198
Complain Number121
Check Airtel Unlimited Packs*121*1#
Offers Check Code*121#
Plan Validity Check Code*123#
Data Charges Check Code*121*7*5#
Postpaid Current Bill Plan CheckSMS “BP” To 121
Postpaid Due/Pending Amount CheckSMS “OT” To 121
Airtel Postpaid Bill Payment CheckSMS “PMT” To 121
Postpaid Current Plan Usage CheckSMS “UNB” To 121

Jio Mobile SIM Balance Check कैसे करें USSD Code

SIM Jio में Balance Check करने के लिए App Download करना पड़ेगा। जिसका Name है MyJio

अपना Jio Balance Check कैसे करें USSD Code

USSD Code की मदद से अपने jio सिम में बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके के लिए नीचे कुछ निम्न USSD कोड दिया गया हैं। जो अपना डायलपैड पर डायल करके बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ अतिरिक्त जानकारी भी दी हैं। जो आपके काम आ सकते हैं। कुछ SMS के द्वारा भी बैलेंस या अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं- आइये चेक करते हैं-

यह भी पढ़े:-

Vodafone Idea(Vi) Balance Check कैसे करें USSD Code

यदि आपके पास वोडाफोन आइडिया की सिम है। और उसमें बैलेंस चेक करना नहीं आता है। तो  यहां नीचे दिए गए USSD Code आपके काम आ सकते हैं। इसको का इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करना है। और उसमें नंबर डालना है। और कॉल करना है। कुछ सेकंड बाद कॉल अपने आप कट जाएगा। और आपके मोबाइल की स्क्रीन पर या मैसेज द्वारा आपको प्राप्त हो जाएगा। इस प्रकार अपना वोडाफोन आईडिया का बैलेंस कैसे चेक करते हैं? जो बहुत ही आसान है।

अपना वोडाफोन आइडिया में बैलेंस चेक करने के लिए *199*2*2# डायल करें आपके सामने मेन बैलेंस दिखाई देगा। जिसमें SMS और इंटरनेट पर दिखाई देगा।

Idea Balance Check कैसे करें

अगर आपके पास Idea SIM हैं. और उसमे Balance Check करना चाहते हैं. तो इसमें भी USSD Code से देख सकते हैं. Main balance, Internet 3G/4G Data balance, SMS balance, Last Call Details, Your Own Number देख सकते हैं. उसके लिए निचे Code डायल करके देखें-

Idea Sim का Balance कैसे Check करें? [Number USSD Codes]

Reliance SIM Balance Check कैसे करें [USSD Codes List]

BSNL SIM Balance कैसे देखे [USSD Code]

BSNL FunctionsUSSD Code
BSNL Main Balance Check करने का USSD Code*124#
Balance & Validity Check करने का USSD*123# or *123*1#
BSNL Minutes Balance देखने का USSD Code*123*2#
SMS Balance चेक करने का Code*123*1# or *123*5# or *125#
GPRS Balance Check करने का Code*123*10#
BSNL Customer Care से बात करने के Number1503
Credit Talktime Loan लेने का USSD Code*518#
BSNL में खुद का Number Check करने का USSD Code*222# or *888# or *1#
Last 5 Call Details Check करने का USSD Code*123*4#
BSNL Free Minutes Balance चेक करने का कोड*123*5#
Special Voucher चेक करने का Code*124*5#

Mobile SIM Balance Check कैसे करे Airtel/Jio/Idea/Vodafone/Reliance/BSNL. सभी की जानकरी एक साथ share कर दी है। अगर इस Mobile SIM Balance USSD Codes List में गलत या New Update आ गया है, तो हमे comment करके बता सकते है। All Mobile SIM USSD Codes List में कोई कोड Missing(गायब) है। उसका भी जवाब हमे कमेंट में बताएं। Share जरुर करें। Thank You

3 thoughts on “अपना Mobile SIM Balance Check करें [Airtel, Jio, Vodafone, Idea, Reliance, BSNL]”

  1. इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद। उम्मीद है कि भविष्य में हम आपसे और जानकारी प्राप्त करेंगे।

    Reply

Leave a Comment