अपने Airtel SIM में Caller tune कैसे लगाये? Airtel Callertune कैसे Active या Set करें? आज इसके बारे में हिंदी में जानकारी पढेंगे.
पहले Caller Tune के पैसे लगते थे. लेकिन अब सस्ता हो गया हैं. कुछ में बिलकुल Free हैं.
यहाँ तक सभी Company जैसे- Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Airtel, Tata Docomo, Telenor, MTNL आदि. Free Airtel Hello Tune Service को Active कैसे करें?
वो भी एयरटेल में 999 दिनों के लिए. यानी कि 3 साल के लिए Hello Tune कैसे लगाते हैं? उसके बारे में जानकारी Share करने जा रहे हैं.
जब हमें कोई Call करता हैं. तो Friend को ट्रिंग-ट्रिंग की आवाज सुनाई देती हैं.
जो Ringtone बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता हैं. इसलिए लोग Caller Tune का Use(इस्तेमाल) करते हैं. ताकि कोई उन्हें Miss Call या Calling करते हैं. तो उनको गाना(Song) सुनाई देती हैं.
ताकि कोई भी ringing सुनने के बजाय Song सुनना पसंद करें.
लेकिन यह Service Free में नहीं मिलता हैं. इसके लिए हमें 15-30 रु. देने पड़ते हैं. तो चलिए इस Airtel sim में Free Caller Tune कैसे लगाये?
Airtel SIM में Caller Tune कैसे लगाये?
अपने Airtel में Free caller tune लगाने के लिए Airtel Number (Prepaid) होना चाहिए. यहां पर हेलो ट्यून सेट करने के 3 तरीके बताए गए हैं.
- Number Dial(Call) करके
- Online Airtel Site से
- और Hello Tune App से
इनमें से जो तरीका आपको पसंद आए. उस तरीके से caller Tune Active कर सकते है.
एयरटेल के बहुत सारे Offer के बारे में बताया था. Airtel Free Internet Trick, एयरटेल Balance Check कैसे करें?, Airtel Payment Bank अकाउंट खोलना, Mobile recharge करने का तरीका और एयरटेल 2G/3G/4G Internet Balance Check करना, इनको भी पढ़ सकते हैं.
पहला तरीका-
Call करके Airtel Caller Tune कैसे Active करें?
खुद की Airtel SIM में Free Hello Tune set करने के लिए निचे स्टेप अपनाये. आपको एक Number पर call करना हैं. कम से कम 2 Minute में Set कर सकते हैं.
इसका कुछ भी Charnge नहीं लगेगा. और न ही बैलेंस कटेगा. क्योकि यह Callertune Free Service हैं.
- सबसे पहले एयरटेल नंबर से 5787809 पर Call करना हैं.
- फिर आपको Hellotune set करने की सर्विस के बारे में बतायेगे. अपना लैंग्वेज(भाषा) सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद 1 बटन दबाना हैं.
- फिर आपको सुनाई देगा कि, Rs. 0 रुपयें में Airtel Hello Tune को Active करिए, 999 दिनों के लिए.
- कन्फर्म करने के लिए 5 बटन दबाना हैं.
यह हो गया आपका Airtel में Hello tune Active करना. फिर आपके number पर एक Confirmation Message आएगा. जिसमे लिखा होगा, Your Free Hello Tunes will be Activated for 999 days Soon.
- Ringtone बनाने वाला Apps (Best Ringtone Maker App Download)
- Jio Number पर Free Caller Tune कैसे Set करें?
- Reliance Jio SIM में Free Caller Tune कैसे Active करें हिंदी
- अपने नाम का Ringtone कैसे बनायें? Download करें
- happy Birthday Song With Name कैसे बनायें?-अभी Download करें
दूसरा तरीका
Airtel में Free CallerTune कैसे Set करें Online Site से
इस तरह ऊपर बताये गये तरीके से free कॉलर ट्यून set कर सकते हैं. लेकिन आपको free गाने मिलते हैं जैसे- “Mera Desh Badal rha Hai”.
अपने Caller tune को मन पसंद(Favorit) Song में Change करने के लिए Rs. 15 / 90 Days और 999 days का Subscription फ्री हैं.
मतलब आपको Hello Tune का Monthly Charges 999 days के लिए नहीं देना पड़ेगा. चलिए देखते हैं.
अपने Airtel Free Caller Tune Service कैसे Active करते हैं-
- First of All(सबसे पहले) Airtel Hello Tunes की official पर जाना होगा. जाने के लिए यहाँ क्लिक करें-> Wynk Hello Tune
- open करने के बाद Song की list दिखाई देगी. आप चाहे तो चलाकर भी सुन सकते हैं.
- जो Song आपको आपको पसंद आता हैं. उसके सामने “Get it” पर क्लिक कर दीजिये.
- उसके बाद अपना Airtel Number डालना हैं.
- फिर आपके number पर एक sms आएगा. वो डाल दीजिये. और कन्फर्म कर दीजिये.
इस प्रकार आपके Airtel Mobile Number पर hello tune Service Activate हो जाएगी.
तीसरा तरीका
App से Hello Tune कैसे Active करें?
यदि ऊपर बताये गये Caller tune तरीका पसंद नहीं आता हैं. या Hello tune Active नहीं कर पा रहे हैं. तो निचे Airtel Hello Tunes App की मदद से भी Free में लगा सकते हैं.
अब Airtel Hello tune का नाम बदल गया हैं. Airtel Wynk Music रखा गया हैं. जिसमे गाना सुनने के साथ-साथ Hello Tune भी Set कर सकते हैं.
उसके लिए आपके पास SmartPhone का होना चाहिए. तभी यह App Install कर पायेगे. और Tune लगा पायेगे. निचे से App Download कर सकते हैं.
- अपने Phone में इनस्टॉल करने के बाद open करें.
- फिर Airtel Number डाल दीजिये. फिर एक sms आएगा. वो OTP Code डाल दीजिये.
- वहां Songs दिखाई देंगे. आप चाहे तो song का नाम भी search कर सकते हैं.
- जो song पसंद आता हैं. उस पर क्लिक कर दीजिये.
- फिर “All Callers” का ऑप्शन मिलेगा. वहां क्लिक कर दीजिये
- और कन्फर्म कर दीजिये.
इस प्रकार कुछ देर में आपके Airtel Number पर sms आएगा. और Free Caller tune Active हो जायेगा.
अगर Airtel Hellotune App से फ्री कॉलर ट्यून नहीं set हो रही हैं. तो आप 2-3 बार Try करें. जरुर यह ट्रिक काम करेंगी.
एयरटेल सिम में फ्री कॉलर ट्यून लगायें- विडियो देखें-
How To Deactivate Airtel Caller Tune in Hindi (कॉलर ट्यून हटाये)
अगर अपने एयरटेल सिम में लगी हुए हेल्लो ट्यून को हटाना चाहते हैं. या उन्हें Deactive करना चाहते हैं. तो SMS के द्वारा “STOP” लिखकर “155223″ नंबर पर SMS Send करना हैं. आप जब चाहे तब Deactivate कर सकते हैं.
- Free Recharge Trick in Hindi? [Airtel/Jio/Idea/Vodafone/BSNL]
- Airtel Free Internet Trick in Hindi (By UC Handler App)
- Airtel में 5GB Free Internet Data कैसे ले?
- Free recharge कैसे कमायें? [100% Free Balance पायें]
- Mobile Recharge करने का तरीका
इस प्रकार अपने Mobile phone से Airtel SIM में Free Caller Tune कैसे लगाये? के बारे में हिंदी में पढ़कर अच्छा लगा होगा. हमने यहाँ 3 तरीके बताये हैं.
जिनसे आप आसानी से Airtel Free Hello Tune Set कर सकते हैं. इसके अलावा आप 543211 पर डायल करके Tune set कर सकते हैं. जिसमे आपको Song सुनाये जायेगे. जो ट्यून पसंद आये. वो लगा सकते हैं.
किसी भी प्रकार की परेशानी आती हैं. तो हमसे जरुर सवाल करें. हम पूरी तरह से मदद करेंगे.