Airtel का Number कैसे निकाले / पता करें (Dial Or USSD Code)

Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप भी अपने एयरटेल सिम का नंबर भूल गए हो. या अपना खुद का नंबर याद नहीं है। तो बिलकुल भी चिंता मत कीजिये. क्योकि यहां पर Airtel Ka Number Kaise Nikale? Kaise Pta kare? के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

नंबर न पता होने के कारण आपको बोहोत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे- रिचार्ज न होना ,और न ही आप किसी को अपना नंबर दे पाना.

कुछ लोगो को एयरटेल रिचार्ज कैसे करें? Airtel में Callertune लगाना, Airtel SIM Balance चेक करना, Airtel Payment Bank खोलना.

और अपना Airtel 2G/3G/4G Internet Balance Check करना, Airtel Free internet Trick, Trick 2, और भी कई जानकारी हमने पिछले पोस्ट में बताया हैं. जिनको पढ़ सकते हैं.

Airtel का Number कैसे निकाले?

अपना एयरटेल का नंबर कैसे निकाले? आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेगे . हमने पिछले पोस्ट में बताया था, अपना मोबाइल सिम नंबर कैसे चेक करें? अगर यह नहीं पढ़ा तो कोई बात नहीं हैं. यहाँ पर 2 तरीके से एयरटेल का नंबर निकाल सकते हैं.

  1. Call करके एयरटेल नंबर निकाले
  2. USSD Code से एयरटेल नंबर निकाले
  3. App से नंबर निकालना
  4. फ़ोन की सेटिंग्स से निकालना
  5. दूसरो को कॉल करके

Call करके Airtel का नंबर कैसे निकाले?

एयरटेल सिम का नंबर पता करने के दो तरीके है. वैसे आप इन दो तरीको से किसी भी कंपनी के सिम का नंबर पता कर सकते हो। पहला तरीके बेहद ही सरल है।

खुद का नंबर पता करने के लिए अपने किसी रिश्तेदार या फ्रेंड्स को कॉल कीजिए । और उनसे अपना नंबर पूछ सकते हैं।

लेकिन यह तरीका तभी काम करेगा. जब आपके एयरटेल सिम में बैलेंस होगा। यदि बैलेंस है तो कॉल करके नंबर देख सकते हैं। अगर नहीं है तो आप लोन भी ले सकते हैं। मिनिमम ₹10 या ₹15 ले सकते हो।

और आप अपने एयरटेल सिम में रिचार्ज का लोन भी ले सकते हो. जिससे आपके सिम में कुछ बैलेंस आ जाएगा।

लेकिन अगर सिम में रिचार्ज नहीं है. उसके लिए दूसरा तरीका भी है जो की है USSD CODE।

USSD Code से Airtel का नंबर कैसे निकाले हैं?

USSD Code हर सिम कार्ड के लिए अलग अलग होते है। यहाँ पर सिर्फ एयरटेल सिम का नंबर चेक करने का कोड बतायेगे. जिसे डायल करने से आपके सामने आपके सिम का नंबर आ जायेगा। साथ ही साथ अगर आपको यह भी जानना है. कि आखिर आपके सिम में बैलेंस कितना है. तो उसके लिए भी यह USSD कोड काम करेंगे।

  1. *282#
  2. *121*1#
  3. *121*9#
  4. *1#
  5. *121*51#

यह दोनों ही USSD Code airtel सिम का नंबर जानने के लिए प्रयोग होते है। आप इनमे से किसी भी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हो। बस आपको ये नंबर dial pad पर लिख कर कॉल करनी है. और आपके सामने एक pop up मेनू में आपके एयरटेल सिम का नंबर लिखा आ जायेगा।

और अगर आप दूसरे वाले नंबर को डायल करोगे. तो सिम नंबर के साथ आपको यह भी पता चल जाएगा की आपके एयरटेल सिम में कितना बैलेंस है।

App से airtel का नंबर निकालें

यह सर्विस android स्मार्टफ़ोन यूजर के लिए अच्छा विकल्प हैं। इसके माध्यम से भी अपना एयरटेल नंबर निकाल सकते हैं? आइये कैसे पता करें एयरटेल का नंबर-

स्टेप 1:- सबसे पहले अपने फ़ोन में Airtel App को ओपन करें।

स्टेप 2:- अब ऊपर दाई और प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

Airtel Ka Number kaise Nikale Airtel App se

स्टेप 3:- यहीं पर आपको अपना नंबर और नाम दोनों दिखायी देंगे।

Airtel App Se Airtel Ka Number Pta Kaise Kare

स्टेप 4:- इस प्रकार आप अपना एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं।

अपने फ़ोन सेटिंग्स से एयरटेल का नंबर निकालें-

अपना एयरटेल नंबर निकालने का एक और सबसे बढ़िया तरीक़ा हैं। यह तरीक़ा एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के लिये हैं। यदि आपके पास एंड्राइड स्मार्टफ़ोन हैं। तो आप बस 2-3 क्लिक में अपना नंबर ढूँढ सकते हैं। किसी app या USSD डालने की ज़रूरत नहीं होगी।

जैसे ही आप अपना सिम एंड्राइड फ़ोन में डालते हैं। वहाँ ऑटोमैटिक सेटिंग में अपना नंबर देखने को मिल जाता हैं। जो बहुत कम लोगो को पता रहता हैं। आइये अपने फ़ोन की सेटिंग में एयरटेल का नंबर कैसे निकालें-

स्टेप 1:- सबसे पहले फ़ोन की “सेटिंग्स” में जायें।

स्टेप 2:- “सिम कार्ड & मोबाइल नेटवर्क” में जाना हैं। (किसी फ़ोन में Sim card & Mobile Data का ऑप्शन भी हो सकता हैं)

Mobile Settings se Airtel Number Nikale

स्टेप 3:- यहाँ आपको अपना सिम का नंबर दिखायी देगा।

Airtel Number Kaise Nikale2

यदि सिम कार्ड & मोबाइल नेटवर्क में नंबर नहीं दिखायी दे रहा हैं, तो स्टेप 3 को छोड़कर स्टेप 4 देखें-

स्टेप 4:- आप “About phone” में जायें

about phone पर क्लिक करते ही यहाँ आपको अपना सिम का नंबर मिल जाएगा। इस प्रकार यहाँ से अपना नंबर देखें।

दूसरे को कॉल करके अपना नंबर पता कैसे करें

Apna Airtel Number Kaise Pta kare

यह तरीक़ा तो हम सबको पता हैं। सबसे आसान तरीक़ा यही हैं, कि आप किसी का नंबर डालकर कॉल कर सकते हैं। दूसरे फ़ोन में अपना नंबर दिखायी देता हैं। लेकिन यह तभी संभव हैं, जब आपके सिम में बैलेंस हो।

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार Airtel का number कैसे निकाले? कैसे पता करें? इसकी जानकारी कैसी लगी? मुझे उम्मीद हैं, आपको अपना एयरटेल नंबर निकालना आ गया होगा. और आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करें. और शेयर जरुर करें. Thank You.

Leave a Comment