Free recharge Kaise kare? Best Trick 2023 For Jio, Airtel, Idea, Vodafone, BSNL, तथा अन्य Sim. आजकल के समय में हर सभी के पास Internet और Call Balance का रिचार्ज करवाते हैं। लेकिन कुछ लोगो के पास Internet और Calling के लिए पैसे नहीं होते हैं। जो फ्री रिचार्ज करने के लिए ऐप्प और Tricks लेकर आये हैं।
बहुत से कंपनी Recharge ऑफर और Cashback offer करती रहती हैं। लेकिन free recharge ऑफर नही मिलता हैं। इसके लिए हम कुछ free Balance और Internet का बैलेंस डाल सकते हैं। उसके लिए आपको थोड़ी मेहन्न्त करनी पड़ेगी।
जिससे आप free Recharge कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं, Free recharge कैसे करें? जिससे Free balance or Internet Data का रिचार्ज करके मजा ले सकें-
Free Recharge कैसे करें? (Best Tricks 2023)
अपने किसी भी फ़ोन नंबर पर फ्री रिचार्ज करने के लिए थोडा सा मेह्न्नत की जरूरत हैं. निचे कुछ ऐप्प के बारे में बताया गया हैं. जिनसे आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. फिर उन पैसे को Paytm या bank या डायरेक्ट रिचार्ज सकते हैं-
1. TaskBucks
तो दोस्तों TaskBucks बोहोत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसकी मदत से आप आसानी से अपने किसी भी SIM चाहे वो JIo, Airtel, IDEA, या कोई सा भी SIM हो आप फ्री में रिचार्ज कर सकते हो।
यह एप्लीकेशन आपको Play Store पर फ्री में मिल जायेगी। इसे डाउनलोड करने के बाद App को install करना हैं. फिर उस पर अकाउंट बना लेना है। जो की आसानी से आप अपने मोबाइल नंबर से बना सकते हो।
उसके बाद आपको इसमें फ्री में रिचार्ज करने के लिए पॉइंट्स जमा करने होंगे. जिससे आपके फ़ोन में रिचार्ज होगा। पॉइंट्स इकठा करने के लिए आपको टास्क पुरे करने होंगे।
इस एप्लीकेशन में आपको बोहोत ही आसान तरह के टास्क मिलेंगे. जिसमे बस आपको दूसरी और एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी। और आप Quiz खेल कर भी पॉइंट्स कमा सकते हो। जिसमे की आपको सिर्फ कुछ सवालों का उत्तर देना होगा।
जब आपके TaskBucks खाते में अच्छे खासे पॉइंट्स जमा हो जाए. तब आप उन पॉइंट्स पर क्लिक करके देख सकते हो. की कितने पॉइंट्स होने पर कितने तक का रिचार्ज आपको मिल सकता है। आप अपने खाते में जमा पॉइंट्स के हिसाब से प्लान सेलेक्ट करके अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हो।
यह बिलकुल फ्री है बस आपको कुछ टास्क और क्विज पूरा करना होगा. और आप इसमें Refferal यानी की अपने दोस्तों को शेयर करके भी पॉइंट्स जमा कर सकते हो। और तो और आप उन पॉइंट्स से Paytm में भी पैसे ले सकते हो।
2. Data Recharge & Data Saver
यह एप्लीकेशन भी आपके फ़ोन में फ्री में रिचार्ज करवा सकती है। आपको बस इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है. और उसी नंबर से इसमें अपना अकाउंट बनाना है. जिस नंबर पर आप चाहते हो की फ्री में रिचार्ज हो।
उसकी बाद बस आपको इस एप्लीकेशन को बैकग्राउंड में रख कर ही इंटरनेट का इस्तेमाल करना है। यह एप्लीकेशन आपका डाटा भी सेव करेगी और कुछ डाटा आपके खाते में जमा भी करती रहेगी। फिर आप उस अकाउंट में जमा इंटरनेट से इंटरनेट रिचार्ज कर सकते हो।
मानलो की आपके खाते में 50 MB data सेव हुआ तो वो डाटा का रिचार्ज आप अपने फ़ोन में कर सकते हो कभी भी। और आप Quiz क खेल कर या फिर Spin करके भी डाटा जमा कर सकते हो। और अगर आप ये एप्लीकेशन अपने दोस्तों को शेयर करते हो Refferal से तो भी आपको फ्री में डाटा मिलता है।
यानी की Databack एप्लीकेशन के जरिये आप फ्री में इंटरनेट रिचार्ज कर सकते हो अपने किसी भी SIM में।
Free Recharge कैसे करें Trick-2 हिन्दी में
फ्री रिचार्ज की ट्रिक की जानकारी फ्री में मिलना सबको अच्छा लगता हैं। लेकिन working ट्रिक की जानकारी हम आपके लिये लेकर आये हैं। मोबाइल सिम में फ्री रिचार्ज के लिए अन्य apps ही बताये हैं। ताकि आपको इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त हो। ताकि आप extra पैसे कमा सके। या अतिरिक्त रिचार्ज कर सकें। future के लिए पहले से पैसे जमा करना फ़ायदेमंद ही हैं।
बाक़ी आप समझदार हो।
3. mCent Browser
इस एप्लीकेशन से भी आप फ्री में रिचार्ज कर सकते हो. लेकिन ये बाकी दूसरी फ्री में रिचार्ज करने वाली एप्लीकेशन से बिलकुल अलग है। इसमें न तो आपको कोई टास्क या कुछ डाउनलोड करना होता है और न ही किसी तरह के Quiz खेलने होते है।
यह एक ब्राउज़र है तो आपको बस इसमें Browsing यानी की जो आप आम तोर पे ब्राउज़र पे वेबसाइट या कुछ भी करते हो वो आपको इस ब्राउज़र पे करना है। जितनी आप ब्राउज़िंग करोगे. या वेबसाइट विजिट करोगे तो इस एप्लीकेशन में पैसे जमा होते रहेंगे।
और जब आपके अकाउंट में रिचार्ज करने लायक पैसे हो जाए. तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कर सकते हो। आप रेफरल के जरिये भी इस एप्लीकेशन में पैसे जमा कर सकते हो उसके लिए बस आपको अपनी रेफरल id से Mcent Browser एप्लीकेशन अपने दोस्तों में शेयर करनी है।
mCent Browser एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जायेगी. जिसे आपको इनस्टॉल करना है और फिर अपने मोबाइल नंबर से sign up kar लेना है। इस एप्लीकेशन के जरिये आप फ्री में किसी भी SIM में फ्री में रिचार्ज कर सकते हो।
4. Roz Dhan
यह एप्लीकेशन के भी बाकी की ही तरह आपको फ्री में प्ले स्टोर पर मिल जायेगी. आपको इसको इनस्टॉल करना है. और इसमें अपने मोबाइल नंबर से sign up कर लेना है। एप्लीकेशन में एंटर करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे. जैसे Tasks, Offers, और भी कई सारे।
बाकी बताई हुई एप्लीकेशन की तरह ही इसमें भी आपको tasks पुरे करने है. हर एक task करने पर आपके खाते में पैसे ऐड हो जाएंगे। टास्क बोहोत ही सिंपल होते है. जैसे की आपको बस कुछ एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। और आप Refer करके भी इसमें पैसे जमा कर सकते हो।
जब आपके Roz Dhan application में रिचार्ज करने लायक पैसे हो जाए. तब आप कोई प्लान सेलेक्ट करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर रिचार्ज कर सकते हो। और तो और अगर आप रोज इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो भी आपको कुछ रिवार्ड्स मिलेंगे. जिससे आप फ्री में अपने फ़ोन में रिचार्ज कर सकते हो।
यह एप्लीकेशन पूरी तरह से trusted है। बस आपको टास्क पुरे करके पैसे जमा करने है और अपने किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करलेना है।
Refer Code: 03MXE8
5. Pocket Money (Free में Recharge करें)
बाकी एप्लीकेशन की तरह ही इसमें भी आपको टास्क मिलते है. जिसमे की आपको कई Third party applications डाउनलोड करनी होती है. तभी आपके अकाउंट में पैसे जुड़ते है। लेकिन इसके साथ-साथ आप एक और तरीके से इसमें पैसे जमा कर सकते हो. और वो है गेम खेल कर।
जी हां, इसमें आपको कुछ गेम्स भी मिल जाएंगे. जिन्हे खेल के आप रिवार्ड्स जीत सकते हो। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में कई सारे ऑफर्स भी चलते रहते है. जिन्हे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते है।
यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगी. आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना लेना है. और टास्क को पूरा करते रहना है। आप चाहे तो दूसरे पैसे कमाने के विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते है।
जब आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जाए. तब आप इससे किसी भी मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हो. और इतना ही नहीं आप इस एप्लीकेशन की मदत से DTH का भी रिचार्ज कर सकते हो. और इसमें जमा हुए पैसो को आप अपने किसी भी मोबाइल वॉलेट में भी ट्रांसफर करवा सकते हो।
Refer Code:- MdxiVh
यह एप्लीकेशन भी बाकी सभी की तरह ही Trusted और सेफ है. आपको इसको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. और फ्री रिचार्ज के साथ साथ मोबाइल वॉलेट पैसे भी आप इससे कमा सकते हो.
Free Recharge करने का अन्य ऐप्प
- PhonePe
- Google Pay
- Paytm
- Loco App
- 1xbet App
इस प्रकार Free Recharge Kaise Kare? Jio Phone Me Free Recharge Kaise Kare? इसके बारे में समझ में आ गया होगा. यह था फ्री रिचार्ज ऐप्प. जिनसे आप अपने मोबाइल फ़ोन में फ्री रिचार्ज पा सकते हैं.
आप घर बैठे अपने फ़ोन से फ्री रिचार्ज के लिए कमा सकते हैं. यह फ्री रिचार्ज ट्रिक कैसे लगी? हमें निचे कमेंट करके जरुर बताएं. इस पोस्ट को फ्रेंड को शेयर करें. ताकि वह भी रिचार्ज कर सकें. धन्यवाद !
Free recharge 8696707095
Free me recharge kar dijiye
agar free me recharge karna chahte hai, to upar bataye gye apps ko download kare, waha aapko free me balance mil jayega, fir usse aap recharge kar skte hai
Recharge krdo free me
Free recharge