Airtel Free Internet Tricks in Hindi [100% Working] 2024

airtel free internet trick in hindi 100 wroking
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Free Internet Tricks in Hindi? Airtel Sim में free Internet कैसे चलाये? how to use  Free internet on android mobile in Hindi? आप भी इसकी तलाश कर रहे हो? आप सही जगह आये हो, अपने Android Mobile Phone में 0 Balance Free Internet कैसे चलाये Airtel sim में? इसके बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ। वेसे सभी के पास Android Smartphone है. लेकिन Internet के पैसे नही है।

और Airtel free Unlimited internet चलाना चाहते है. Unlimited या Per day 250-300MB तक daily free में चला सकते है।

Sim Airtel me Free Internet चलाने के लिए एक App की जरूरत होगी। जिससे Unlimited Data बिना Recharge और 0 Balance के use कर सकते है।

2G/3G,4G high-speed Data Download and Use(इस्तेमाल) कर सकते है। Phone में 3G, 4G का सिंगल आ रहा है, तो आप Trick से free Internet का मजा ले सकते है।

Airtel Sim से Free internet कैसे चलायें

आज सभी SIM में internet Pack और Calling प्लान महंगा हो गया हैं। जो कम से कम 3 Month के लिए 450 रु. के आस-पास होते हैं। Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Reliance सिम में Internet Plan महंगा हैं। ऐसे में हम आपके लिए Free internet चलने के लिए Airtel Free net Trick हिंदी में लेकर आये हैं।

लेकिन आपके पास Airtel की सिम होना जरुरी हैं। क्योकि यहाँ Airtel Users के लिए Trick बताया गया हैं।

Free Internet चलाने के लिए क्या-क्या चाहिए [Requirement]

अपने Airtel sim से free Internet चलाना चाहते है। तो निचे सभी चीजो का ध्यान रखना होगा। थोड़ी-सी भी गलती करने पर आपका net नही चलेगा। और उसके के लिए किन चीजो की जरूरत होगी। ध्यान से पढ़े-

  • Airtel sim में 0 Rs Balance होना चाहिए
  • 0 MB internet होना चाहिए [यानि की कोई भी Internet pack नही होना चाहिए]
  • नही तो, आपका Balance कट जायेगा

Airtel Free Internet Trick in Hindi

सबसे पहले “Universal VPN Handler” App Download करें.

Universal VPN Handler App Download करने के बाद install कर लीजिये।

इस App को open करें, और थोडा निचे scroll करें।

अब निचे बताये गये new setting set करनी है। निचे जैसा बताये वैसा कीजिये।

सबसे पहले “Remove Port” को Enable कर दीजिये।

इसके बाद “No Proxy” पर क्लिक करके, “Real Host” Select कर लीजिये।

अब काम Proxy server add करने का है. जिसमे निचे बताये गये इसमें से कोई भी एक Server Add कर दीजियें।

Airtel Free Internet Trick Universal VPN Handler Hindi
  • one.airtel.in
  • 125.21.245.116
  • 180.179.108.50
  • 180.179.207.111
  • Buddies.airtelmoney.in

इसके बाद, निचे “Real Proxy Port” में “80” की जगह “8080” लिख दीजियें।

फिर “ok” पर क्लिक कर दीजियें। फिर एक pop-up खुलेगा, जिसमें “Whole Tunnel” पर क्लिक करें और फिर से “Ok” पर क्लिक करें।

Universal  VPN handler Airtel Trick Hindi

आपका VPN Connecting होना शुरू हो जायेगा। connect होते ही free Internet चलने लग जायेगा।

Note- Server Connect होने में कम से कम 2 minute, ज्यादा से ज्यादा 10 minutes तक समय लग सकता है.

Airtel Free Internet Trick के अन्य जानकारी हिंदी

  • अपने Airtel से जब भी free Internet चलाये, तो एक बार जरुर बैलेंस चेक करें
  • Airtel Sim में daily 200MB मिलेगी.
  • 200MB से ज्यादा चलाने पर 5-7 दिन के लिए net नही चला पाएंगे.
  • यह Airtel Free Internet Trick सिर्फ Android user के लिए है.
  • High-Speed Browsing & Downloading.
  • No Speed Capping issues.
  • Supported All Android version
  • Buffering Free
  • up to Speed 50 Mbps
  • Unlimited bandwidth
  • इस प्रकार यह सब जानकारी इस ट्रिक को use करके फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े-

Airtel Sim Se Android Mobile Phone Free Internet Kaise Chalaye? यह समझ में आ गया होगा. मुझे उम्मीद है, यह Trick आपकी काम आयी है. Airtel Me Free Internet Trick इस method की मदद से free daily चला सकते है. अगर Airtel Free Internet Trick in Hindi इस Trick से कोई Problem आती है. तो हमे निचे comment करके जरुर पूछे. धन्यवाद

7 thoughts on “Airtel Free Internet Tricks in Hindi [100% Working] 2024”

    • आपने ट्रिक को सही से उपयोग किया हैं. तो जरुर working करेगी. अन्यथा थोड़ी गलती यह ट्रिक काम नहीं करती हैं.

      Reply
  1. CONNECTED HORAHA HAI PR ISE KAISE CHALAYE
    JAVAV WHATSAPP YA FACEBOOK MASSAGE SE DIJIE MOBILE NAME DATAWIND MODEL DW- UBI7DC* FREE NET KAISE CHALAYE

    Reply

Leave a Comment