Airtel Free Internet Data कैसे लेते हैं [Miss Call Number और App से]

airtel free internet data
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Me FREE Internet Data Kaise Lete hai? Airtel Free Data internet कैसे प्राप्त करें? (How To Get Free Internet Data on Airtel Sim?) जैसे जानकारी Hindi में बहुत कम मिलती है. आज हम आपके लिए एयरटेल में फ्री इंटरनेट डाटा प्राप्त करने की प्रोसेसिंग बताएंगे. जिन्हें आप अपने Android Mobile Phone में एयरटेल FREE Data Recharge, MISS CALL, USSD Codes, SMS (Message) तरीके से FREE Airtel data ले सकते है.

airtel free internet data

अपने Airtel Sim में Free Internet Offer का फायदा उठाने के लिए company ने समय-समय पर ऑफर देती रहती है. यह Offer केवल Specific (Special) users मिलती है. कुछ Airtel Old Customer जो काफी दिनों से Internet Pack या Recharge नहीं करवाया है. या बहुत कम रिचार्ज करवाते हैं. उनके लिए एयरटेल कंपनी ने जारी रखने के लिए Customer(कस्टमर) को Free Internet या calling देती रहती है.

कुछ एयरटेल कस्टमर को internet, SMS और Call का Offers या Discount मिलता हैं. जिन्हें कम पैसे या फ्री देती मिलती है. चलिए अब हम बात करते हैं एयरटेल में फ्री internet data कैसे लेते हैं? यानी कि अपने एयरटेल सिम में free data internet कैसे प्राप्त करें? 1.2GB, 5GB, 10GB, 28GB, 60GB(Postpaid Users), 100MB तक अलग-अलग ऑफर मिले हैं. जिन्हें आप Free में Claim कर सकते हैं. हिंदी में पूरी जानकारी के लिए नीचे पूरा पढ़ें.

Airtel में 1.2 GB Free Internet Data में कैसे लेते है

  1. सबसे पहले My Airtel की website open करें.
  2. Open होने के बाद आपको वहां 4 apps दिखाई देंगे. उनको download कर लीजिये.
  3. Download होने के बाद App में अपना airtel number डालें. फिर App खुल जायेगा.
  4. इस प्रकार उन 4 apps को install करके आप 300-300 MB free Data प्राप्त कर सकते हैं.

हैं ना आसान 1.2 GB free Data airtel में कैसे लेते हैं? इसी प्रकार आपके पास जितने Airtel नंबर होंगे. उतने आपको बार बार Airtel Free Data मिल जायेगे. Friend या Family Number से आप डाटा ले सकते हैं.

1.2 GB free Data क्या हैं? और इसकी खास बात

  1. 1.2GB Free Data Sirf Airtel Prepaid users के लिए हैं.
  2. Offer For Indian users
  3. 12 AM-6 Am Night Free Data चला सकते हैं.
  4. 100 MB की Validity सिर्फ 7 दिन के लिए हैं.
  5. Airtel की एक Apps install करने पर 300 MB मिलती हैं.
  6. 4 Apps निचे बताया गया हैं. उनको Download करके Install करना हैं. तभी आपको Airtel में Free Internet मिलेगा.
  • MyAirtel App
  • #Wynk Music
  • Wynk Movies
  • Wynk Games

ऊपर बताए गए 4 Apps को इंस्टॉल(install) करने पर एयरटेल में 1.2 GB प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए Airtel Offers की website Airtel.com पर देख सकते हैं.

Note:- एयरटेल में 1.2GB ही नहीं 5GB Data तक फ्री मिल सकती हैं. Airtel users के लिए Company समय-समय पर Old Customer के लिए Offer देती रहती हैं. जिन्हें आप Free internet Data और Calling का भी मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़े-

AIRTEL FREE 10GB 4G DATA FOR 90 DAYS

सबसे पहले अपने मोबाइल से Number Dial करें- 5999555(Toll-FREE)- Free 10GB

Other Method Airtel FREE 4G Data

FREE 60GB Airtel Data– Postpaid Users के लिए SMS करें- SURPRISE To 121(60GB Data)

FREE 28GB FREE DATA– Misscall on 123456 (Special users)

Get FREE 2GB Data– Download Airtel TV App (1st Time User)

FREE 100MB Data– Dial USSD Code- *121*100# (For Specific Account)

FREE 10GB DATAMiss Call on 51111 (Specific Account)

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है. एयरटेल में 1.2GB, 10GB, 2GB, 28GB, 60GB(Postpaid User) data फ्री में कैसे एक्टिव करते हैं. एयरटेल में फ्री इंटरनेट डाटा कैसे प्राप्त करें? Airtel free internet data offer for free. जिन्हें आप फ्री में एयरटेल इंटरनेट डाटा ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य SIM Company जैसे- Jio, Idea, Vodafone, BSNL, Uninor and other All SIM Operator में FREE Internet Data की जानकारी बतायेंगे.

यह भी पढ़े-

अगर आपके State(राज्य) में Free Internet Data Working हैं. तो निचे Comment करके जरुर बताएं. इसके अलावा अन्य जानकारी भी यहाँ Update करेंगे. सवाल करने के लिए निचे कमेंट करके पूछें. और अच्छा लगे तो Facebook जैसे Social Media पर जरुर Share करें. Thank You.

8 thoughts on “Airtel Free Internet Data कैसे लेते हैं [Miss Call Number और App से]”

Leave a Comment