Airtel Me Loan Kaise Le? Airtel Loan Talktime & Internet Data Balance. Loan Number Code. इन सभी की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. तो सही जगह पर आये हो. Loan लेने के लिए Number Code. आपको पता होना चाहिए. कि Airtel में किस-किस चीज का लोन Credit कर सकते हैं. हम Main balance(Talktime) और Internet Data का लोन ले सकते हैं.
कभी-कभी हम कही ऐसे जगह पर होते हैं. जहाँ ना Shop, और ना Internet. ऐसे स्थिति में हम Online Recharge भी नही कर सकते हैं. और ना किसी दुकानदार से. कभी-कभी हमारे साथ emergency हो सकती हैं. तब हम तुरंत Loan ले सकते हैं. Airtel में Loan लेने के लिए कुछ नियम भी होते हैं. जिनके बारे में भी पता होना चाहिए. तभी लोन हो सकते हैं. उसके बारे में निचे बताया गया हैं.
Airtel में Loan कैसे ले? [Talktime & Internet Data Credit Loan]
अगर आपको Airtel SIM में Talktime Loan लेने जा रहे हैं. तो आप जरुर ले सकते हैं. जो मुख्य रूप से 10 rs, 20 rs, 30 rs, 50 rs तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. Airtel में Main Balance कैसे Check करें? अपना Airtel Number कैसे Check करते हैं? के बारे में हमने पहले भी बताया था. लोन लेने के लिए नंबर या Code की जरूरत होती हैं. चलिए निचे देखते हैं-
Airtel में Loan लेने के लिए Number Code
यदि आप Airtel में Loan लेना चाहते हैं. तो loan दो तरीके होते है. एक होता हैं- talktime Loan. दूसरा होता हैं- Internet Data Loan. यदि आप Talktime Loan लेना चाहते हैं. तो Number या USSD Code की जरूरत होती हैं. निचे Talktime Loan लेने वाला Number बताया गया हैं- Airtel Loan Number 10 Rs Code, Airtel Loan Number 20 Rs Code
Rs 10 Airtel Loan USSD Code- *141*10#
Rs 20 Airtel Loan USSD Code- *150*20#
LOAN AMOUNT | USSD CODE |
---|---|
Rs 10 Airtel Loan USSD Code | *141*10# |
Rs 20 Airtel Loan USSD Code | *150*20# |
- एयरटेल सिम में ₹10 का लोन लेने के लिए *141*10# नंबर डायल करें.
- एयरटेल सिम में ₹20 का लोन लेने के लिए *150*20# डायल करें.
- और अगर आप ₹10, ₹20, ₹30 या ₹50 का लोन लेना चाहते हैं. तो *141# दबाकर ले सकते हैं. आपके सामने लोन लेने की अमाउंट लिस्ट दिखाई देगी. जितने का लोन लेना चाहते हैं. उतने का लोन ले सकते हैं.
- ज्यादा से ज्यादा लोन (Maximum loan) ₹50 तक ले सकते हैं.
- 52141 नंबर पर कॉल करके भी Loan ले सकते हैं. कॉल के दौरान उसमे बताये गये तरीके को फॉलो करें. आपको तुरंत लोन मिल जायेगा.
एयरटेल टॉकटाइम क्रेडिट लोन लेने के लिए नियम और शर्ते
- अपनी एयरटेल सिम कम से कम 3 Month(महीने) पुराना होना जरुरी हैं. तभी आपको Loan मिलेगा. अन्यथा नहीं.
- Loan तभी ले सकते हैं, जब आपका बैलेंस ₹5 या इससे कम हो.
- एयरटेल सिम में 10 रुपयें, 20 रुपयें, 30 रुपये, 50 रुपए तक का टॉकटाइम क्रेडिट लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- यदि आप 10 रुपयें का लोन लेते हैं, तो जब भी आप रिचार्ज करोगे. तब आपके बैलेंस से 13 रुपयें काट लिए जायेगे. अथार्त 10 Rs का लोन लेने पर 3 Rs एक्स्ट्रा काटे जायेगे.
Airtel में Internet Data Loan कैसे लेते हैं? [USSD Code & Number]
अगर आप Airtel में Internet Data Loan लेने की सोच रहे हैं. तो आप Internet Data Pack भी ले सकते हैं. क्योकि एयरटेल कंपनी Talktime Balance और Internet Data pack उधार भी देती हैं. ताकि Emergency के Time पर उधार ले सके. और अपने नंबर पर Credit कर सकें.
कुछ लोगो को यह नहीं पता होता हैं, कि Airtel में Loan कैसे लिया जाता हैं? इसके लिए आपको कुछ USSD Code या number का पता होना जरुरी हैं.
*141*567# डायल करके अनुदेश को फॉलो कीजिये. जितने का Internet Data pack चाहिए. उतने का ले सकते हैं. जब भी आप रिचार्ज करेगे. तब आपके Main balance से पैसे काट लिए जायेगे.
Airtel Internet Data Loan USSD CODE | *141*567# |
2G, 3G, 4G Internet Data Pack प्राप्त कर सकते हैं.
एयरटेल सिम में इन्टरनेट डाटा लोन लेने के नियम और शर्ते
- यदि आप एयरटेल में इन्टरनेट डाटा का लोन लेना चाहते हैं. आपकी सिम कम से कम 3 महीने पुरानी होना जरुरी हैं.
- आपके सिम में पहले से इन्टरनेट डाटा नहीं होना चाहिए.
- यदि पहले से Data MB हैं. तो 10MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
- जितने ज्यादा Net MB का लोन लेते हैं. उतने अगली रिचार्ज पर चार्ज कट लिया जायेगा.
इस प्रकार Airtel Me Loan Kaise Le? Talktime Balance & Internet Data Loan लेने की USSD Code Number की जानकारी कैसी लगी? कभी-कभी ऐसे स्थति आ जाती हैं. जब हमारे पास कुछ नहीं होता हैं. या कुछ कर नहीं पाते हैं. तब आप आपातकालीन की स्थिति में Loan लिए जा सकते हैं.
How To Get Loan in Airtel Sim in Hindi. इसकी जानकारी आपको अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें. Airtel Loan से संबधित कोई सवाल हैं. तो निचे Comment करके जरुर पूछें. Thank you.
Muze data mb Lon chaiye
अगर आपके पास Airtel Sim हैं, और Data loan चाहिए तो *141*567# पर डायल करके select “You want 2G Loan or 3G/4G” को सेलेक्ट करें। Data loan मिल जायेगा।