अपने Mobile Se My Name Ringtone Kaise Banaye? इसके बारे में तलाश होगी. Online Internet पर खुद के नाम की रिंगटोन कैसे Create करते हैं? उसके बारे में search करते रहते हैं. इसके बारे में हिंदी में जानकारी यहाँ मिलेगी. Android Mobile से Name Ringtone कैसे बनाते हैं? और नाम के पीछे Song (Background Song) भी लगा सकते हैं. एक बार बनाने के बाद अपने Phone में Call Tune Set कर सकते हैं. कहाँ से डाउनलोड करें? How To Make My Name ringtone Maker Online in Hindi. इसके लिए निचे दिए स्टेप को अपनाये-
किसी के भी नाम से रिंगटोन बनाने के लिए आपको एक App इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद जिसका भी नाम से Tune बनाना चाहते हैं. वहां डाल देना होगा. और Create बटन पर क्लिक करना होगा. फिर उसको अपने Phone में Download कर सकते हैं. तथा उन्हें रिंगटोन set कर सकते हैं.
My Name Ringtone क्या हैं?
आखिर Name Ringtone क्या होता हैं? यह हम आपको थोडा डिटेल्स में बता देते हैं. जब कोई friend या रिश्तेदार आपको कॉल करता हैं. तब आपके Phone में आपके नाम से बजने लग जाता हैं. निचे दिए गये रिंगटोन के आगे आपका नाम जोड़ सकते हैं. फिर उन्हें Phone में डाउनलोड किया जा सकता हैं. नाम रिंगटोन इस प्रकार होगा-
- Jitesh Aapka Phone Baj Raha hai.
- Pratik Someone is calling you.
- Please Pick up the Phone. (नाम जोड़ने के बाद- Sunil Please pick up the phone)
- your Wife is calling
- rahul Aap ki jaan ka call aa raha hai.
- Your Dad is calling
- Your GirlFriend is calling
- Boyfriend is calling
- You’ve an urgent call
- Your Boss is calling
- Aapka Call Aaya hai.
- Alert Your Girlfriend is calling
- Your Mother is calling
- Suman Please attend the call
- तथा अन्य.
ऊपर बताये गये रिंगटोन के आगे आपका नाम आ जायेगा. जैसे- Jitesh aapka Phone Baj raha hai. Rahul aap ki jaan ka call aa raha hai. rakesh aapka call aaya hai. aryan please pick up the phone. और भी इस प्रकार नाम का रिंगटोन बना सकते हैं. यह बिलकुल 100% working हैं. इनमे से जो भी ट्यून पसंद हो. वो सेलेक्ट करके बना सकते हैं- कैसे बनायें? निचे देखे-
Mobile से Name Ringtone कैसे बनायें?
क्या आप mobile से Name Ringtone बनाना चाहते हैं? उसके लिए Android Phone का होना चाहिए। और दूसरा Internet. निचे से FDMR App को डाउनलोड करें। और स्टेप देखकर बनायें-
सबसे पहले आपको ऊपर दिए गये Download बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लीजिये.
जब आप FDMR App को खोलेगे. वहां 2 Option(विकल्प) मिलेगे-
- Make a Ringtone
- Search Ringtones
रिंगटोन बनाने के लिए (1). Make a ringtone पर क्लिक करें
इसके बाद वहां अपना नाम डालना होगा. और Message Tune चुनना होगा. और बैकग्राउंड म्यूजिक सेलेक्ट करना होगा.
फिर “Create Ringtone” का बटन पर क्लिक(दबाना) कर दीजिये.
वहां ट्यून को चला के भी देख सकते हैं. मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए Save Ringtone पर क्लिक करें.
इस प्रकार आपके Phone में Ring tune डाउनलोड हो जायेगा. उसको अपने Phone मे लगा सकते हैं.
Save Ringtone पर क्लिक करने के बाद आगे कुछ इनफार्मेशन आयेगे. जो इस प्रकार डाउनलोड करना होगा- निचे 3 dot का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करके download पर क्लिक करें. फिर Chrome सेलेक्ट करें-
फिर Chrome ब्राउज़र खुलने के बाद वहां भी 3 dot का विकल्प(Option) का मिलेगा. और Download लिखा हुआ दिखेगा. वहां क्लिक कर दीजिये. आपका नाम का रिंगटोन Mobile में डाउनलोड हो जायेगा.
और अगर आप “Search Ringtones” का बटन पर क्लिक करके देखते हैं. तो वहां बहुत सारे अलग तरीके के रिंगटोन मिल जायेगे. जैसे- Rohit babu, u have a call from unknown number, Your love one is calling you, Your Phone Is ringing, Your Darling wife is calling you और भी.
इसके अलावा हमने Online Website से Ringtone बनाना सिखाया भी हैं.
दोबारा पढने के लिए क्लिक करें-> Online Website से अपने नाम रिंगटोन कैसे बनायें? MP3 Download हिंदी
नाम रिंग्टोन बनाने वाला ऐप्स
अपने नाम का रिंग्टोन बनाने वाला ऐप्स कौन-कौनसे हैं। सबसे अच्छा रिंग्टोन बनाने के लिए app बताओ। यह सभी की जानकारी यहाँ मिल जाएगी। अपने मोबाइल फ़ोन के लिए ऐप्स मिल जाएगे। आपने गूगल प्ले स्टोर से बहुत से ऐप्स डाउनलोड भी किए होगे।
खुद के नाम से रिंग्टोन बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। खुद के तरीक़े से अच्छा रिंग्टोन बना भी सकते हैं। जैसे बैक्ग्राउंड सोंग और voice जो खुद बोल सकते हैं। बोली गयी आवाज़ में बैक्ग्राउंड सोंग लगाकर भी रिंग्टोन बना सकते हैं।
परंतु अभी आपको खुद को voice या आवाज़ से रिंग्टोन बनाने की ज़रूर नहीं हैं। ऐप्स में पहले से मौजूद नाम रिंग्टोन बना सकते हैं।
FDMR Name Ringtone Maker App
Name Ringtone Maker App Download
यह भी पढ़े:-
- Ringtone बनाने वाला Apps Software Download
- Apps Install और Uninstall कैसे करे?
- Airtel SIM में Caller Tune कैसे लगाये?
- Reliance Jio Sim Me Free Caller Tune कैसे Active करें?
- Jio Number पर Caller Tune कैसे Set करे/लगाये?
गाना वाली नाम रिंग्टोन डाउनलोड कैसे करें?
FDMR या Prokerala ऐप्स या ऑनलाइन वेबसाइट पर गाना वाली नाम रिंग्टोन बना सकते हैं। और मन पसंद के खुद के नाम का रिंग्टोन डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या जियो के मोबाइल में रिंग्टोन लगा सकते हैं?
जी हाँ! जियो फ़ोन में नाम FDMR वेबसाइट पर जाकर अपने नाम से रिंग्टोन बनाए या वहाँ अपने नाम सर्च करके मन पसंद के रिंग्टोन डाउनलोड करें। फिर फ़ोन की सेट्टिंग में जाकर अपने नाम का रिंग्टोन लगा सकते हैं। जो आपने डाउनलोड किया था।
क्या कीपैड वाले फ़ोन में नाम रिंग्टोन लगा सकते हैं?
कुछ-कुछ कीपैड वाले फ़ोन होते हैं। जिसमें इंटर्नेट चलता हो। या ब्राउज़र हो। ब्राउज़र से नाम रिंग्टोन डाउनलोड करके लगा सकते हैं। लेकिन कुछ कीपैड फ़ोन में यह सुविधा नहीं होती हैं। ऐसे फ़ोन में नोर्मल रिंग्टोन ही लगा सकते हैं। जो फ़ोन में पहले से नोर्मल रिंग्टोन हैं।
नाम रिंग्टोन कहाँ से डाउनलोड करें?
FDMR और Prokerala वेबसाइट से अच्छे-अच्छे अपने नाम का रिंग्टोन बना सकते हैं। और डाउनलोड करके अपने फ़ोन में लगा सकते हैं।
क्या अपने नाम का रिंग्टोन free में बना सकते हैं?
जी हाँ! यह बिलकुल फ़्री हैं।
अपने फ़ोन से नाम रिंग्टोन कैसे बनाएँ?
ऐंड्रॉड फ़ोन से नाम रिंग्टोन बना सकते हैं। इंटर्नेट ऑन करके ब्राउज़र में FDMR सर्च करके पहले नम्बर की वेब्सिते को खोले। वहाँ सर्च बॉक्स में अपना नाम डालकर सर्च करें। लिस्ट आ जाएगी। वहाँ से अपने मन पसंद के नाम रिंग्टोन डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने Mobile Apps से भी अपने खुद के नाम से रिंगटोन बना सकते हैं. अगर आपको किसी के नाम से रिंगटोन नहीं मिल रहा हैं. या बना नहीं पा रहे हैं. तो हमे निचे कमेंट के माध्यम से नाम दर्ज करके बता सकते हैं. हम आपके लिए जल्द ही रिंगटोन पेश कर देंगे.
bahot acchi jankari thanks