Whatsapp Update कैसे करें? Upgrade करने के तरीका

WhatsApp Update Kaise kare Google Play Store
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp Update Kaise kare? Whatsapp Ko Update Karne ka Tarika हिंदी में पूरी जानकारी हम यहाँ बतायेंगे. हम सभी जानते है, WhatsApp क्या होता है? इसको कैसे use करते है? और WhatsApp डाउनलोड कैसे करते है? इन सभी की जानकारी पिछले पोस्ट में बता दिया था. अगर आपने WhatsApp Download नही किया है, तो यहाँ क्लिक करें- Whatsapp Download.

Android Smartphone में Whatsapp software को Update Karna Hai? इसके बारे में जानकारी विस्तार से बतायेंगे. इसके लिए मैं आपको Update करने का 2 तरीका बताउगा. दोनों तरीके से फ़ोन में install किये हुए Apps को Update किया जा सकता है. आपको अलग से account बनाने की जरूरत नही पड़ेगी.

latest Version WhatsApp Update Karna? हम एक Google play store से Update किया जा सकता है। और दूसरा Whatsapp site से manually Download करके Update किया जा सकता है. मैंने इसके बारे में बहुत से ट्रिक भी बताया था। WhatsApp GIF video Send करना, WhatsApp Trick & Tips,  WhatsApp international number Change,  How to Play Whatsapp on Computer(PC) and Laptop. चलिए शुरू करते है-

Whatsapp Update कैसे करें? उसका तरीका | How to Upgrade in hindi

अपना WhatsApp Kaise Kare? इसका तरीक़ा सिखाया गया हैं-

अपने smartphone में install WhatsApp को Update करने से पहले आपको कहना चाहुगा. कि WhatsApp को Update 2 तरीके से किया जा सकता है.

  1. Bina Plastore के WhatsApp Update करना?
  2. Google Play Store से WhatsApp Update करना

Google Play Store से Whatsapp Update कैसे करे?

Android Mobile Phone में Whatsapp Update करने से पहले तरीके को ध्यान से पढ़े। ताकी आपको आसानी हो-

सबसे पहले Google play Store App open करें।

ऊपर Search Box में “Whatsapp” डालकर सर्च करें

WhatsApp Update Kaise Karna

आपके WhatsApp app दिखाई देगा. उसके बाद “Update” पर क्लिक करें

आपका Download होना शुरू हो जायेगा.

आपका WhatsApp को update होने में थोडा समय लगेगा. यह आपके इन्टरनेट speed पर Depend करता है. इस प्रकार Download पूरा होने के बाद, आपका WhatsApp Update हो जायेगा. यह हो गया WhatsApp Update करना.

WhatsApp Update कैसे करें तरीक़ा-2

यदि आप अपने मोबाइल फोनों में वॉट्सऐप को अपडेट करना चाहते हैं। इसके लिए हमने दूसरा तरीक़ा के बारे में बताने की कोशिश करेंगे। क्योंकि कुछ लोगों के मोबाइल में ऐप अपडेट नहीं होते है। बार बार अपडेट पर क्लिक करने पर भी updating नहीं होता हैं। वो एक तरह से bugs बन जाता हैं। इसलिए आपको एक सिम्पल तरीक़ा अपनाना हैं-

>सबसे पहले गूगल पर whatsapp APK Download लिखकर सर्च करना है।

>वहाँ पर जो भी वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक करके वहाँ से डाउनलोड करने का बटन मिल जाएगा।

>डाउनलोड किए गए वॉट्सऐप को सीधा इंस्टॉल करना है। इससे आपका लेटेस्ट वर्जन वॉट्सऐप अपडेट हो जाएगा।

Whatsapp Update करने का तरीका-3

Whatsapp Update करने का तीसरा Tarika हैं. Bina Google Play Store के Update करना. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए अनुसार Update करें-

सबसे पहले निचे Download क्लिक कीजिये

अब आपके सामने “Download” Button दिखाई देगा| उस पर क्लिक कीजिये| [निचे image दिखाए, वैसा दिखेगा]

Whatsapp Download Update official

Download बटन पर क्लिक करने के बाद Latest Version Whatsapp Download होना शरु हो जायेगा.

whatsapp download apk

Apps Download होने के बाद उससे open करें [ जिस folder में आपने डाउनलोड किया है ]

Download किये हुए App को open करें, फिर आपके सामने “Install” का Button दिखाई देगा.

whatsapp update karna

जैसे ऊपर की image में देख सकते है. कि हमसे “Do you want to install an update to this existing application” सवाल पूछता है. खैर इसका मतलब यह है, कि “क्या आप WhatsApp application को Update install करना चाहते हो” तो आपको “Install” बटन पर क्लिक कर दीजिये. और install होने दीजिये.

कुछ सेकंड में WhatsApp install हो जायेगा, और open लिखा लिखा हुआ दिखाई देगा| open बटन दबा दीजिये.

whatsapp update install latest version kaise kare

बिना Google Play Store के WhatsApp Update करना सिख लिया है। यह हो गया, आपका बिना गूगल प्ले स्टोर के WhatsApp Update कैसे करें? WhatsApp Update करना।

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार daily Whatsapp latest version Download check करें. और Update जरुर कीजिए। Check करने के लिए आप Google play store या Official Website पर जाकर देख सकते है। मुझे उम्मीद है, Whatsapp Update Kaise Kare? Whatsapp Update Karna? From Google Play Store or Without Play store के बारे में सिख गये होगे।

अगर WhatsApp Update करने में और Download करने में किसी भी प्रकार की problem आती है. तो निचे comment जरुर करें। हम आपकी मदद करेंगे। साथ में हमारी यह पोस्ट Facebook, Whatsapp पर शेयर करना ना भूले।

12 thoughts on “Whatsapp Update कैसे करें? Upgrade करने के तरीका”

    • aap Whatsapp ko APK me download kar lijiye. or install kar lijiye. jarur aapka whatsapp update ho jayega. latest version download karne liye google se whatsapp apk download likhkar search kar sakte hai. or download kar sakte hai. jarur install ho jayega. sir

      Reply
  1. Mera phone hai micromax Bharat I v409 update version not hai date sep/11/2018 ko hai to currant version kaise hoga 22/11/2018

    Reply

Leave a Comment