Ek Mobile Me Double Multi WhatsApp Application Kaise Chalaye? WhatsApp क्या है कैसे Download किया जाता है? WhatsApp कैसे चलाते हैं? हमने इसके बारे में पहले भी बता चुके हैं. आज पूरे विश्व में WhatsApp का उपयोग करने लगे लेकिन बहुत से लोग एक ही Mobile में Double WhatsApp चलाना चाहते हैं.
एक ही Android Mobile Phone में मल्टी WhatsApp कैसे चलाएं? इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है. आज हम आपके लिए एक ही Mobile में Double WhatsApp Application कैसे Download करते हैं? और उस पर Account कैसे बनाए जाते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी यहां हिंदी में मिलेगी.
चलिए शुरू करते हैं एक Mobile Phone में Double WhatsApp Application कैसे चलाएं? इससे पहले हम आपको बता देते हैं. कि Xiaomi Mi Mobile Phone में पहले से ही डबल WhatsApp बनाने का ऑप्शन दिया हुआ है.
अगर आपके पास Mi का मोबाइल है, तो आप double Whatsapp account बना सकते हैं. और Multi WhatsApp चला सकते हैं.
यानी कि आप एक मोबाइल फोन में 2-2 WhatsApp चला सकते हैं. अगर आपके पास Xiaomi का फोन नहीं हैं. तो other company का फोन है जैसे- Samsung, Oppo, Vivo, LG, Sony, HTC, ZTE, Huawei, TCL, Lenovo, Techno, Realme, InFocus, Honor, Nokia and Other हैं.
नीचे दिए गए Steps तरीके को Follow करके double WhatsApp चला सकते है-
एक Mobile में Double WhatsApp कैसे चलाए?
अपने मोबाइल फोन में डबल व्हाट्सएप चलाने के लिए एक App डाउनलोड करने की जरूरत होगी. उस App का Name हैं Multi Parallel. parallel App से Multi WhatsApp कैसे चलाए नीचे स्टेप्स देखें-
1. First of All अपने मोबाइल फ़ोन में निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Download करें और install कर लीजिये
2. install करने के बाद Parallel Space App को Open करें. (जो अभी Parallel Space App डाउनलोड करके install किया था)
3. वहां Add App का बटन दिखाई देगा वहां क्लिक कर दीजिये.
4. जितने भी आपने पहले से Apps install कर रखे हैं. उसकी Apps List खुल जायेगा. (याद रहे आपके पास WhatsApp App पहले से install किया हुआ होना चाहिए)
5. वहां List में से WhatsApp को टिक करना हैं. जैसे निचे निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हैं. टिक करने के बाद निचे Add to Parallel Space बटन पर क्लिक कर देना हैं.
6. दोबारा आप Parallel Space को ओपन करोगे तो सामने WhatsApp दिख जायेगा. वहां क्लिक करके दुसरे नंबर से WhatsApp बना सकते हैं.
अगर whatsapp Account बनाना नहीं आता हैं तो निचे whatsapp के बारे में जानकारी शेयर की गयी हैं वहां क्लिक करके और भी जानकारी पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
- अपने मोबाइल में WhatsApp कैसे चलाएं SMS/Image/Photo/Video Send हिंदी
- Whatsapp Chalu Karo Mobile Phone आसान तरीका हिंदी में
- न्यू Whatsapp Update कैसे करें? Upgrade करने के तरीका
- WhatsApp कैसे use करते है Whatsapp कैसे चलाये हिंदी
- एक नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाए (How To Use 2 WhatsApp 1 Number)
- 2 WhatsApp चलाने वाला Apps [2 WhatsApp कैसे चलाए]
Xiaomi Mi Mobile में Multi WhatsApp कैसे चलाए?
Xiaomi Mi Mobile में Multi WhatsApp कैसे चलाए? इसके बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए. चलिए Mi फ़ोन में Double Whatsapp कैसे चलाए:-
1.सबसे पहले Xiami Mobile में Settings में जाये और वहां Dual Apps पर क्लिक कीजिये.
2. वहां बहुत Apps List खुल जाएगी.
3. whatsapp को double बनाना चाहते हैं तो उसके सामने Enable का बटन चालू कर दीजिये.
4. आपके मोबाइल में डबल whatsapp का App बना चूका हैं. निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं. उस पर new number से whatsapp अकाउंट बना लीजिये.
आपको यह जानकारी कैसे लगी? मुझे उम्मीद हैं आपको एक मोबाइल फ़ोन में 2 WhatsApp चलाना आ गया होगा.
एक मोबाइल में Double WhatsApp कैसे चलाए? multi Whatsapp Application Download. अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी या परेशानी हैं. तो निचे कमेंट करके सवाल पूछे? thank You
Main parallel space use karta hoon. Yeh secure toh hai na?
Ji ha yeh secure hai. Baki aap alag se encryption bhi kr skte hai
how to play pubg in pc