एक नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाए (How To Use 2 WhatsApp 1 Number)

Ek Number Se Do WhatsApp Kaise chalaye 1 no 2 whatsApp
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ek Number से Do Whatsapp कैसे चलाए? (How To Use Two WhatsApp With One Number) Mobile. पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सोशल मीडिया WhatsApp ऐप है. हम इसके बारे में पहले भी बता चुके हैं. WhatsApp कैसे इनस्टॉल किया जाता है? और WhatsApp कैसे चलाते हैं?. Android मोबाइल फोन में एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाएं? इसकी तलाश में होंगे तो आपसे जगह पर आए हो. हम आपको पहले बता देते हैं कि एक नंबर से दो WhatsApp Account इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. लेकिन एक नंबर से दो WhatsApp Account चला तो सकते हैं. जैसे हमारा WhatsApp Install किया हुआ होता है वैसा नहीं होगा. क्योंकि एक Number से 2 WhatsApp Account बनाना असंभव है.

अगर आप एक नंबर से दो WhatsApp Account चलाना चाहते हैं तो इसका एक ही ट्रिक और टिप्स है कि आप WhatsApp Account कनेक्ट कर सकते हैं। जो दोनों में समान रुप से एक ही दिखेगा इसमें सारे मैसेज नंबर दिखाई देंगे। पूर्ण रुप से वैसा ही काम करेगा जैसे WhatsApp Official में काम करता है.यानी कि हम किसी का WhatsApp Account कनेक्ट कर सकते हैं. और WhatsApp Account कनेक्ट करने के बाद उसके सारे चैटिंग मैसेज देख सकते हैं पढ़ सकते हैं और SMS भी भेज सकते हैं. आज हम इसके बारे में हिंदी में पूरी जानकारी जानेंगे. चलिए शुरू करते हैं अपने मोबाइल फोन में Ek Number Se do WhatsApp Account कैसे चलाएं?

Ek Number से Do WhatsApp Account कैसे चलाएं? (एक नंबर से 2 WhatsApp चलाने की Trick)

1.सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करें जैसे Chrome, internet Browser

2. इसके बाद Chrome Browser में सेटिंग में जाएँ और Desktop Site पर टिक(क्लिक) करें. (क्योकि इससे WhatsApp Computer की तरह फुल साइज़ में खुलेगी और WhatsApp चलाने में आसानी होगी).

3. ब्राउज़र ओपन करने के बाद web.WhatsApp.com लिखकर सर्च करें.

4. अब आपको QR code बना हुआ दिखेगा (जैसे नीचे इमेज दिखाया गया है ठीक वैसा)

WhatsApp QR Code Scan ek Number se do whatsapp chalaye

Friend का WhatsApp Open करें और QR Code को Scan करें

Whatsapp Web se whatsapp kaise chalaye

5. अब आपको फ्रेंड का WhatsApp को ओपन करें और ऊपर Right side में Menu पर क्लिक करके WhatsApp Web पर क्लिक कर दीजिये.

6. WhatsApp Web पर क्लिक करते ही Camera ओपन हो जायेगा.

7. कैमरा ओपन हो जाने के बाद आपके मोबाइल में खोला गया Chrome browser में QR Code को स्कैन करें.

whatsapp QR code scan screenshots

थोड़ी देर में WhatsApp connect हो जायेगा. और आपके मोबाइल में Chrome ब्राउज़र में WhatsApp चलने लग जायेगा. अब आप फ्रेंड के जितने भी SMS, मैसेज, वीडियो देख सकते हैं. पढ़ सकते हैं. आप चाहे तो Mobile में Chrome Browser की जगह Computer में भी चला सकते हैं.

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार एक नंबर से दो WhatsApp चलाने की जानकारी कैसे लगी. इस तरीके से Ek Number Se Do WhatsApp चला सकते हैं. अगर आप एक मोबाइल में दो WhatsApp चलाने की बात कर रहे हैं, तो उसके बारे में जरुर शेयर करेंगे. WhatsApp चलाने या कनेक्ट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो नीचे कमेंट करके जवाब जरूर पूछ सकते हैं.

29 thoughts on “एक नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाए (How To Use 2 WhatsApp 1 Number)”

  1. Dear Sir,
    bina whatsup hag kiye qr code se kese scan kiya jata he please reply me ………………..8770002756 my contact no ……………contact me sir ji…………….

    Reply
  2. Whats App web पर हेक होंने की लिखा हुआ होता है उसे केस खत्म कर सकते हैं उसके बारे मे जानकारी कैसे प्राप्त होगी हमें

    Reply
    • कोई WhatsApp Hack होती हैं. तो उसका नोटिफिकेशन आपके पास आ जाता हैं. चिंता लेने की कोई बात नहीं हैं. बेफिक्र होक उपयोग करें.

      Reply
  3. Maine try kiya h account to bn gya h pr jb mobile pas tha TB to chal rha tha or ab wo mobile mere pas nhi h to nhi chal rha h verifying likh ke aa rha h or timing bhi plz btaye kaise hoga…

    Reply

Leave a Comment