Hindi Se English Me Translation Kaise Kare? Hindi की English कैसे बनाये? और English को Hindi में Convert कैसे करें? How To Translation Hindi To English or English to Hindi? अगर आपको इसकी तलाश है, तो आप सही जगह पर आये हो. मैं आपके लिए एक Best Apps और Tips Share करुगा. कई लोगो ने इसके बारे में सवाल पूछा है.
आज हम Hindi को English बनाना. और English को Hindi Translation करने की जानकारी बतायेगे. कई देशो को इसके बारे में कई Problem होती है.
जैसे- Hindi Language को English Language में Convert करने का. या English को Hindi में Transfer करना. Hindi और English ही नहीं. इसके अलावा अन्य भाषा- Bengali, Telugu, Marathi, Tamil, Urdu, Gujarati, Kannada, Malayalam, Odia, Punjabi, Other Language(भाषा) में बदल सकते है.
![Hindi Se English Translation kaise kare [ Hindi To English Translation ]](https://howhindi.com/wp-content/uploads/2017/11/Hindi-Se-English-Translation-kaise-kare-Hindi-To-English-Translation-.png)
Google पर आपको Hindi से इंग्लिश में Translation करने वाली Website बहुत से मिल जाएगी. सबसे बेस्ट tools google Translation है. जो आसानी से वाक्य(Sentence) Convert(बदलना) किया जा सकता है. यह Online और offline दोनों उपलब्द है. और Mobile फ़ोन के लिए भी convert करने वाला Apps उपलब्द है.
How To Translate Hindi To English Language
अब हम आपको सिखायेंगे Hindi से English में Translation कैसे करते है? और किस प्रकार करके English सिख सकते है. मैंने कई बार देखा है, कुछ लोग English पढ़ नही पाते है. कुछ लोग Hindi से English anuvad(अनुवाद) नही कर पाते है.
और google पर सर्च करते है जैसे- कैसे Hindi से English में Translation करें. Hindi को English में लिखना है आदि जैसे तलाश करते है. फिर भी उनको अच्छा tools नही मिल पाता है. साथ ही सही तरीके से Hindi की English बदल नही पाते है. Google Translation की मदद से आप घर बैठे-बैठे English बोलना और लिखना दोनों सिख सकते है.
चलिए हम बात करते है- Hindi से English Translation कैसे करें? पोस्ट को ध्यान से पढोगे तो आपको बड़ी आसानी से समझ में आ जायेगा
Hindi Se English Me Translation कैसे करें?
Online or Offline Hindi से English Translation कर सकते है. इसके बारे में मैने अभी ऊपर बताया था. Translation 2 तरीके से किया सकता है.
- Online
- Offline
अभी हम सीखते है, इन्टरनेट पर Online English to Hindi or Hindi to English Translate करने का तरीका जानते है. 2 तरीको से Translate करना easy(आसान) है. Hindi Se English Banana-
1. Online Translation करने के लिए अपने browser में “Translate.google.com” डालकर search करें. या फिर यहाँ क्लिक करके सीधा Translate open करें->
2. Google Translation की Website open हो जाने के बाद 2 Box दिखाई देंगे. निचे image में दिखाए वैसा दिखेगा-
3. first वाला box[Left Box] के ऊपर “Detect Language” दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें, आपको बहुत से Language दिखाई देंगे. उनमे से “Hindi” Select करें.
4. second वाला box में “English” select करें.
5. एक तरफ box वाले में “Hindi” or दूसरी तरफ “English” Select करने पर Hindi से English Translate करने के लिए Ready हो जायेगा.
6. Now आपको left Box में “Hindi भाषा” में लिखना है. जिसका English Right box में मिलेगा. निचे दी हुए image को देखे.
Note:- अगर आप Hindi शब्द को Left Box के अन्दर Copy-Paste करके डालते है. तो भी वहां Right Box में English में Translation हो जायेगा. Hindi Language के अलावा Hinglish Language में लिखते है. तो भी Right box में English में convert हो जायेगा. यानी आप आसानी से Hindi से English Language Translate करना आसान है. इस प्रकार आप left और right box में Language Select करके Translate किया जा सकता है.
Online Hindi To English Translation करना सिख गये है. अब आप कभी भी Online google Translation की मदद से Hindi Se English Translation कर सकते है. अब आपको Mobile Apps से Offline Hindi To English Translation करना सिखाते है.
Mobile App से Hindi To English Translate कैसे करें
Hindi To English Translation करने के लिए Mobile Mobile के लिए Apps Download करना होगा. जिसका नाम है, Google Translation App. जिस तरह हमने Online Website पर Hindi to English Translation किया था. ठीक वैसे ही google Translation Apps में भी Hindi To English Translation होगा. इसकी भी एक खासियत है.
इसमें Offline or Online दोनों तरीके से उपयोग कर सकते है. इसके लिए आप google play store और ios Store से “Google Translate” search करना है. Download करके install कर लीजिये. यह App Google की तरफ से बिलकुल Free है. आप आसानी से Hindi To English Convert ya Change कर सकते है.
अपने Android और iOs Mobile में Download करने के लिए निचे लिंक दे रहे है. जिस पर क्लिक करके डायरेक्ट Download कर सकते है.
Hindi Se English Translation App Download जिनसे अनुवाद कर सकते हैं-
Android User के लिए Download करें-
iOs Users के लिए Download करें-
यह भी पढ़े-
- Google Play store से App को फ़ोन में save कैसे करें?
- Hindi लिखने का Apps | हिंदी Typing वाला English Keyboard
- English सिखने का Apps | इंग्लिश बोलना सीखें Speaking Learning
- Tense Grammar Rules in हिंदी Present/Past/Future टेंस
Hindi Se English Translation कैसे करें? Hindi To English Translation Online & Offline Free यह पोस्ट आपको कैसे लगी. हमने यहाँ आपको Computer/pc और Mobile दोनों के लिए Online और offline Hindi से English Translation कैसे बदले या बदलना.
या Hindi Se English Translation Karne ka App Download करना है. तो आप ऊपर बताये गये लिंक से Download कर सकते है. मुझे उम्मीद है, यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है.
अगर आपको किसी भी प्रकार की Translator करने में Problem आती है. तो निचे comment करके सवाल पूछ सकते है. हम आपकी मदद करेंगे. और social media पर share करना ना भूले. धन्यवाद
jodh singh says
hi aman
me bhi kumavat hu or aap bhi sabse pahle apko badhai mere bhai or dusra apka post bahut achha or helpfull laga , hindi ko english me translate karna ,or mere bhai wordpress mujhe bhi sikhaye mera blog to blogspot par hai mujhe mail kariye apka dhnyvad
Aman Kumawat says
aap yeh post padhiye- Creating Website in Hindi [ Free वेबसाइट कैसे बनाये]
अंकित लखेरा says
गूगल जो ट्रांसलेट करता है वो कितनी सही होती है
Aman Kumawat says
90% सही होती हैं. वैसे तो सही ही बताती हैं.
Utpal says
bahut hi acchi post share kiya hai apne…uskliye aapko bahut dhanyabad