Computer में WhatsApp कैसे चलाये? Use Or Install in Hindi

Computer me whatsapp kaise chalaye hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye? PC me WhatsApp Kaise Chalate hai? Computer में WhatsApp चलाना बहुत ही आसान है, Android Mobile WhatsApp QR code scan करके Computer laptop में कनेक्ट करके WhatsApp चलाया जाता है, बहुत से लोग Google पर यह search करते हैं कि Computer में WhatsApp कैसे Install करते हैं. Computer में WhatsApp कैसे चलाते हैं. How to Use WhatsApp on Laptop, PC, Computer बहुत से तरीके मिल जाते है.

लेकिन मैं आपको Computer laptop में अपने Mobile में Number से बनाए हुए WhatsApp Computer laptop में connect करके कैसे चलाते हैं उसके बारे में आपको short simple तरीका बताने जा रहा हूं जो आप कम समय में WhatsApp को Computer में connect करके आसानी से WhatsApp chat, message, all features laptop में चला सकते हैं

Computer में WhatsApp कैसे चलाये- QR Code Scan से

QR Code का Full Form Quick Response Code( त्वरित रेस्पॉन्स कोड संक्षिप्त) है इसे दो आयामी बारकोड कहते हैं जो एक प्रकार का ट्रेडमार्क है, एक बार कोड एक मशीन पठनीय ऑप्टिकल लेबल है जो हम बहुत ही कम समय में QR Code Scan से उस कार्य को संलग्न किया जा सकता है जिसमें उसकी जानकारी शामिल होती है इस प्रकार QR Code Scan करके हम सीधे ही WhatsApp को कंप्यूटर से connect करके WhatsApp चला सकते हैं.

  1. Mobile में Number से बनाया हुआ WhatsApp
  2. Computer/Laptop
  3. Internet

>>WhatsApp कैसे चलाएं SMS/Image/Photo/Video Send हिंदी

>>2 WhatsApp चलाने वाला Apps [2 WhatsApp कैसे चलाए]

>>एक नंबर से 2 WhatsApp कैसे चलाए (How To Use 2 WhatsApp 1 Number)

>>How To Hack WhatsApp in Hindi Tips Trick | WhatsApp कैसे हैक करें

WhatsApp Computer में कैसे चलाये? (WhatsApp Web से)

  1. सबसे पहले Mobile में WhatsApp ओपन करें
  2. ऊपर 3 डॉट(dot) option पर क्लिक करें
  3. WhatsApp Web पर क्लिक करें
whatsapp web options computer

आपके WhatsApp में QR Code Scanner ओपन हो जाएगा जिसकी मदद से हम Computer में QR Code Scan करेंगे और connect करके Computer में WhatsApp चला पाएंगे.

whatsapp QR code scan screenshots

कंप्यूटर/लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाएं |How Use WhatsApp On Computer

Laptop Computer में बिना WhatsApp Web QR Code के WhatsApp चलाना चाहते हैं तो BlueStacks से कंप्यूटर में Install करके WhatsApp चला सकते हैं आप चाहे तो Android Mobile का WhatsApp app कंप्यूटर में Install कर सकते हैं इसके साथ-साथ ही WhatsApp ही नहीं Android Mobile के जितने भी software Apps होते हैं उनको Computer में Install कर सकते हैं. यहां तक की Facebook Instagram, game, MX Player सभी Apps Install कर सकते हैं.

BlueStacks Software से PC में WhatsApp चलाये

Pc में WhatsApp चलाने के लिए BlueStacks App Install करना होता है और Android मोबाइल फोन के WhatsApp ऐप को कंप्यूटर में Install करके WhatsApp चला सकते हैं जैसे मोबाइल में WhatsApp चलाते हैं, BlueStacks App कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर होता है, हम Mobile phone में जितने भी ऐप्स/Software Install करते हैं और चलाते हैं वैसा ही Computer में भी BlueStacks की मदद से सभी ऐप्स चला सकते हैं.

सबसे पहले Computer के लिए BlueStacks Software डाउनलोड करें  यहाँ से BlueStacks Software Download करे.

कंप्यूटर में BlueStacks Install करके open करें

अब Mobile का WhatsApp कंप्यूटर में डाले और इंस्टॉल करें.

अगर आपको WhatsApp ही चलाना हैं. तो आप Bluestacks को छोड़कर केवल PC के लिए WhatsApp download कर सकते हैं. वो निचे से Download कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-

Computer में WhatsApp कैसे Download करे

यदि आप अपने कंप्यूटर में वॉट्सऐप चलाना चाहते हैं। तो इसका भी सॉफ़्टवेयर मार्केट में आ गया है। वॉट्सऐप का इस्तेमाल ज़्यादा होने की वजह से फ़ेसबुक कंपनी ने वॉट्सऐप को कम्प्यूटर और Mac वर्जन दोनों के लिए सॉफ़्टवेयर लाँच कर दिया है। यदि आप मेरे कहने का मतलब मैं वॉट्सऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके install करें-

इस प्रकार आपके Computer में WhatsApp इंस्टॉल होने लग जाएगा और उस पर account बनाकर WhatsApp चला सकते हैं. अब आप समझ गए होगे की कंप्यूटर में WhatsApp QR Code से WhatsApp Account कैसे चलाएं? or Laptop Computer में WhatsApp कैसे Install करके कैसे चलाते हैं? अगर आपको Computer laptop में WhatsApp चलाने में कोई problem होती है, तो कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं.

16 thoughts on “Computer में WhatsApp कैसे चलाये? Use Or Install in Hindi”

    • nhi iske alawa koi tarika nhi hai. ek number se 2 ya 3 account puri tarah se login chahiye to esa system kewal telegram me hota h. jo ek number se bahut sare account bna sakte hai. sab me ek jaisa chatting, msg, video, sab wahi rhege.. padh sakte hai. dekh sakte hai.

      Reply
    • कंप्यूटर में whatsapp कैसे चलाये without and qr के बिना कैसे चलाये इसके बारे में जल्दी ही लिखुगा |

      Reply
    • computer me whatsapp bilkul mobile jaisa chalega, usme bhi search box option aata hai..wahan se aap number se search kar sakte hai..enjoy Run whatsapp on computer..thanks to visit our site

      Reply

Leave a Comment