HomeWordpress2 WhatsApp चलाने वाला Apps

2 WhatsApp चलाने वाला Apps [2 WhatsApp कैसे चलाए]

2 WhatsApp Chalane Wala Apps WhatsApp Kaise Chalaye? हम सभी के पास Android Mobile Phone में 1 WhatsApp रखते हैं।

हम अपने मोबाइल फ़ोन में दो WhatsApp चलाना चाहते हैं. बहुत से लोग डबल WhatsApp चलाना चाहते हैं. एक फोन में दो दो WhatsApp install करना चाहते हैं।

यानी कि अपने Android Mobile Phone में अलग अलग नंबर से WhatsApp Account बनाना चाहते हैं और उन्हें चलाना चाहते हैं। बहुत से लोग इसकी तलाश में रहते हैं, लेकिन चला नहीं पाते हैं।

अपने Mobile Phone में दो WhatsApp चलाने वाला Apps के बारे में जानकारी यहां हिंदी में पढ़ेंगे।

दो WhatsApp चलाने के लिए आपको एक Apps की जरूरत होगी. उस App का नाम Multi Parallel Space App हैं।

इस ऐप से हम किसी भी ऐप को डबल ऐप बना सकते हैं. जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, और भी बहुत कुछ

सिंपल भाषा में बात करें तो, एक WhatsApp हमारे पास पहले से होगा. दूसरा WhatsApp डुप्लीकेट बन जाएगा. उस डुप्लीकेट WhatsApp पर हम नए नंबर से WhatsApp अकाउंट बना सकते है।

अब हम यह जानेंगे कि एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाते हैं?

अगर एक बार आप 2 WhatsApp बनाना सीख जायेंगे तो आप किसी भी App का दो-दो App बना सकते है। फिर आप उस पर ID, Account चला सकते हैं।

2 WhatsApp चलाने वाला App List (Best)

निचे double whatsapp चलाने वाले ऐप्प की लिस्ट दी हैं। जिनको अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा। फिर ऐप्प को खोलना होगा। उसके बाद फ़ोन में जितने भी ऐप्प हैं।

जिनका 2-2 सॉफ्टवेयर बनाना चाहिए. या ड्यूल ऐप्प चाहिए. उनको ड्यूल Apps बना सकते हैं।

2 WhatsApp कैसे चलाएं (Parallel Space App से)

1.सबसे पहले नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद Google Play Store खुलेगा। उसमें Install बटन लिखा हुआ आएगा। उस पर क्लिक करके इंस्टॉल करें

अगर आपको App install करना नहीं आता हैं. तो कोई बात नहीं. सबसे पहले यह पढ़े- अपने फ़ोन में कोई App install कैसे करें सीखे।

2. install करने के बाद Parallel Space App को Open करें। (Permissions को Accept कर सकते है। अगर यह आपके फ़ोन में मांगता हैं तब)

Parallel Space Permission Accept Double Multi App Account

3. फिर “Add App” पर क्लिक करें। आपके सामने बहुत सारे Apps List खुल जाएगी। उनमे से WhatsApp को सेलेक्ट करें।

Add App Parallel Space Two WhatsApp banane wala app

4. फिर “Add to Parallel Space” बटन दबा दीजिये। ऐसे करने पर WhatsApp डुप्लीकेट बन जायेगा।

2 WhatsApp kaise chalaye select App Parallel Space

5. अब Parallel Space App में WhatsApp आ जाने पर उसको ओपन करें।

अब आप डुप्लीकेट WhatsApp पर नये नंबर से WhatsApp account बना सकते हैं।

2 whatsapp Chalane wala App kaise chalaye

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार एक मोबाइल फ़ोन में दो-दो WhatsApp App बना सकते हैं. फिर 2-2 WhatsApp चला सकते हैं।

इतना ही नहीं Whatsapp के अलावा Facebook, Twitter, instagram, जितने भी App आपके फ़ोन में install हैं. उन सबको डबल App बना सकते हैं. Parallel Space App की मदद से डबल WhatsApp बनाना आ गया होगा. Multi Parallel Space के अलावा और भी App से डबल App बना सकते हैं. और फिर Double Account बना सकते हैं।

Two WhatsApp Chalane Wala App. 2 WhatsApp Kaise Chalaye? इसकी जानकारी आपको कैसी लगी. अगर आपको कोई परेशानी हैं तो हमे कमेंट करके जरुर बताएं। Thank You

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here