Mobile Recharge करना है? कैसे करें 2 Minute में

Mobile Recharge Karna hai Online Recharge Kaise Karte hai
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile Recharge Karna Hai? Kaise Kare? How To Mobile Recharge in Hindi? India के चलते Trend पर Online होने लग गया है.

सभी लोग इन्टनेट से Mobile फ़ोन रिचार्ज, Dish TV, Payment और भी चीजो का किया जा सकता है | कुछ लोग न्यू होने के कारण Mobile रिचार्ज नही कर पाते है.

Mobile रिचार्ज करना है? कैसे करें? Paytm से Mobile Rechage कैसे करें? PhonePe App से Mobile रिचार्ज कैसे करें?

Bank Account से Mobile रिचार्ज कैसे करें? जैसे तरह तरह खोज करते रहते है | लेकिन अंत में निराश होकर दुकानदार से रिचार्ज करवा लेते है. आज हम आपके लिए लेकर आये है, Mobile रिचार्ज करना है? कैसे करें ?

Online Mobile Recharge करने के फायदे? Internet का नाम हर किसी के जुबान पर सुनने को मिलता है. क्योकि Internet ने इन्सान की जिंदगी को सरल और आसन बना दी है.

और इसमें सबसे बड़ा योगदान है Mobile रिचार्ज का, आप चाहे तो इससे Internet से रिचार्ज. क्योकि Online रिचार्ज आप कभी भी कही भी किसी भी कोने में रह कर रिचार्ज कर सकते है.

online रिचार्ज में ज्यादातर Mobile recharge or DTH(Dish TV) आता है. इसलिए हम आपके सामने Mobile रिचार्ज कैसे करें हिंदी में जानकारी पेश करते है |

चलो सीखते है, online Mobile Recharge Karna hai?(करना है) कैसे करते है? 

Mobile Recharge करना हैं इसके लिए क्या क्या चाहिए ?

  1. Online रिचार्ज करने वाली वेबसाइट जैसे- Paytm.com, या Freecharge.in में Account होना जरुरी है (अगर नही है, तो यहाँ से बनाये- Paytm Account कैसे बनाये?
  2. ATM Card या Net Banking
  3. एक Mobile नंबर
  4. एक Internet चलने वाला SmartPhone या Computer/laptop

Online Mobile Recharge करने से फायदा और क्या नुकसान

  1. Online Mobile रिचार्ज करने से समय की बचत होती है, या किसी दिन रात को Emergency पड़ जाने पर
  2. All Sim Airtel, Vodafone, Jio, Idea, Aircel, BSNL, Reliance, and Other का ऑफर किसी को पूछने की जरूरत नही पड़ेगी | Offers आपको Online ही पता चल जायेगा
  3. Online Mobile रिचार्ज से आपके पैसे बचेगे, उसके लिए आपको Coupon Code Apply करना होगा
  4. Online रिचार्ज में Offers का फायदा उठा सकते है,
  5. आपको कोई भी झूठ नही बोल सकता, सभी चीजो का Offers आपके Mobile में नजर आयेंगे

Mobile Recharge करना है कैसे करें? Mobile Recharge करने का तरीका

अपने Mobile में रिचार्ज करने के 2 तरीके है, वो तरीके निचे दिए गये है

  1. Mobile App से
  2. Online Website से

Website से Online Mobile Recharge Kaise Kare (कैसे करें)

1.First of All(सबसे पहले) Online रिचार्ज वाली वेबसाइट जैसे- www.Paytm.com पर जाना है, आप चाहे तो डायरेक्ट यहाँ से क्लिक भी कर सकते है- www.Paytm.com

उसके बाद Login id or password डालकर Login कीजिये, अगर आपके पास Paytm Account नही है, तो Sign Up पर क्लिक करना होगा और नया Account खोलना होगा.

[Mobile Number, Password or Email ID डालकर नया Account बना सकते है (Sign Up का मतलब है, नया Account बनाना)]

Paytm Account Create Hindi

Login करने के बाद सामने Mobile का आइकॉन(चित्र) दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे अब वहां पर Mobile Number और Amount(राशी) डाल दीजिये,

आप चाहे तो साइड में Offers चेक कर सकते है , Offers से Amount Choose कर सकते है.

आप जब अपना Mobile नंबर डालेगे तब निचे या साइड में Offers दिखाई देगा Top Up, 2G, 3G, 4G & Taltime Offers दिखाई देगा उनमे से चयन करके Mobile रिचार्ज कर सकते है.

Mobile Recharge karna hai Online Website Paytm App

Amount(राशी) डालने के बाद “ Recharge Now ” पर क्लिक करें

इसके बाद Payment करने के लिए option खुलेगे, जो निचे दिखाए Screenshot में दिखाया है.

paytm me Paise Kaise Dale add money debit card number details

अगर आप Payment बैंक ATM कार्ड से करना चाहते है. तो उसमे Card Number, Month, Year or CVV Number डाल दीजिये. और लास्ट में “ Pay Now ” पर बटन दबा दीजिये.

फिर आपके नंबर पर एक Message आएगा उसमे Code मिलेगे वो डाल दीजिये आपका Mobile रिचार्ज हो जायेगा.

Mobile Recharge Karna hai?(करना है) kaise kare?(कैसे करें) इस step से आप आसानी से घर बैठे-बैठे Mobile रिचार्ज कर सकते है | अगर Mobile रिचार्ज करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है | तो बिना झिझके comment करके सवाल पूछिए. और share जरुर कीजिये ताकी जरूरत लोगो तक पहुँच सकें

2 thoughts on “Mobile Recharge करना है? कैसे करें 2 Minute में”

  1. Idea app के जरिये रिचार्ज करने कि कोशिश कि पेटिएम से पेसे नहीं कटे पर डेबिट कार्ड से पेसे कट गए ,रिफन्ड भी नहीं मिला ओर रिचार्ज भी नहीं हुआ ,क्या. करे बताओ

    Reply

Leave a Comment