OYO Room से Hotel कैसे Book करें Details in हिंदी

Oyo Room Se Hotel Kaise Book Kare Details in Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oyo Room Se Hotel Kaise Book Kare Details in Hindi? online इन्टरनेट बदलते टेक्नोलॉजी के आधार पर सब कुछ Online हो लग गया हैं. बहुत से लोग Rent Room(कमरा किराया) कैसे Book करते हैं? हम सभी जानते हैं. कि Room Booking के लिए Oyo Room, Paytm, PhonePe, Google Pay, Makemytrip, Goibibo, Yatra, Trivago, Cleartrip तथा अन्य Online Booking करने वाली website और App उपलब्द हैं. सबसे ज्यादा फेमस Oyo Rooms company हैं. जो आसानी से Rent Room बुक कर सकते हैं. Oyo Room का पूरा नाम- “On Your Own” Rooms हैं.

Online rent Room बुक करने के लिए क्या-क्या requirement(आवश्यकता) हैं। उसके लिए क्या-क्या करना होगा? Oyo Room कैसे Booking करते हैं? (How To Book Oyo Room in Hindi). Couple या Unmarried के लिए Room Book कैसे किया जाता हैं? Family, Friend या Girlfriend के साथ Hotel Room कैसे बुक करें? बुक करने के लिए क्या charge(Price) होगी. कितने दिन के लिए रह सकते हैं

Hotel Book करने के लिए Rules क्या हैं? (Indian hotels Rules and regulations in Hindi) इन सभी जानकारी हिंदी में नहीं मिलता हैं.

Oyo Rooms Details in Hindi में जानकारी

Oyo Room Se Hotel Book Kaise kare. आजकल इंटरनेट के जमाने में सब कुछ Online हो चुका है. Flight Ticket Booking से लेकर खाने पीने की चीजों तक. सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है. इसी प्रकार लोग कहीं घूमने जाते है तो पहले से ही होटल भी बुक कर लेते हैं. लेकिन Hotel Book Kaise Kare यह समस्या काफी लोगों को आती है.

दोस्तों Online Hotel Book करने के लिए एक App की जरूरत होती है. जिसका नाम है- Oyo Room. इस App के माध्यम से आप किसी भी लोकेशन पर किसी भी तारीख(Date) को होटल बुक कर सकते हैं.

इस App में सभी होटल की फोटो सहित उसकी Rating, Price आदि दी गई होती है. जिनको देखकर आप अपनी पसंदीदा होटल या रूम में रुक सकते हैं. यह App Room बुक करने के लिए बहुत ही अच्छा है. अधिकतर लोग Oyo Room से ही अपना Room बुक करते है।

Oyo Room से Hotel कैसे Book करे

Online Hotel Book कैसे करे? आज भी कई लोगो को Online होटल बुक करना नहीं आता। जिससे उनको काफी अफ़सोस भी होता है. हम आपको साधारण तरीके से Oyo Room कैसे Book करते हैं? सिखाएंगे. Online Oyo Hotel Room Mobile से कैसे Book करें? इसके लिए आपको एक App डाउनलोड करना होगा. इस App का नाम है- Oyo Room.

इसे अपने Phone में इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले इस App को नीचे से डाउनलोड करे।

Oyo Room से Hotel कैसे Book करते हैं

डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले इस App को Open करे.

ओपन करने के बाद जिस जगह होटल बुक करना चाहते है, ऊपर से वह जगह सेलेक्ट करे.

आप Current लोकेशन भी सेलेक्ट कर सकते है. इसके लिए आप Nearby वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

अब आपको सभी होटल की list उनकी Price, Ratting और Image के साथ दिखाई देगी. इनमे से आपको जो भी होटल या Room पसंद आये. उस Hotel पर क्लिक करे.

Oyo Room Se Hotel Book Kaise Kare

Hotel पर क्लिक करने के बाद CHECK-IN और CHECK OUT की Date Select करे. और इसके बाद जितने लोगो को रहना है. उतने Room और Guest Select करके अंत में Appy पर क्लिक करे.

Select Room And Guests In Oyo Room Book Kare Hindi

Apply पर क्लिक करने के बाद अंत में Book Now & Pay at Hotel पर क्लिक करे.

Book Now पर क्लिक करने के बाद आपकी Hotel Book हो जाएगी. और आपके WhatsApp पर एक SMS आएगा.

इस SMS में आपकी Booking ID Confirmed With OYO का मेसेज आएगा.

इसके आलावा जिस होटल में आप Room Book किये हो उस Hotel का नाम, Hotel का पूरा पता. CHECK-IN और CHECK OUT की Date. No. Of Rooms. आपके Room का नंबर. Number Of Guest. और होटल की Location दी गई होती है.

इस प्रकार आप अपनी होटल में आसानी से जा सकते है. और आराम से रह सकते है.

Paytm से Hotel Book कैसे करे

इसके आलावा और भी App ऐसे है जिनसे होटल बुक की जा सकती है जिसका नाम है- Paytm इस App से भी आप भारत में कही भी होटल या रूम बुक कर सकते है. इसमें भी बहुत आसानी से होटल बुक की जा सकती है. आप सभी लोग जानते है की Paytm कंपनी बहुत ही विस्वसनीय कंपनी है. जिसके माध्यम से आप किसी भी राज्य में या अपनी Current लोकेशन के अनुसार होटल या रूम बुक कर सकते हो.

इस App में भी आपको होटल बुक करने से पहले होटल की Price, Photo, Ratting आदि जानकारी सामने ही दी गई होती है. जिससे आप आसानी से अपनी पसंद की होटल बुक कर सकते है. तो चलिए इसके बारे में भी जानकारी लेते है.

Paytm से होटल बुक करने के लिए आपके Phone में Paytm App होना जरुरी है. अगर नहीं है तो इसे नीचे से डाउनलोड करे.

Apps Install And Uninstall कैसे करे?

Paytm से Hotel Book की Process

Paytm App को Download करने के बाद सबसे पहले इसे Open करे.

Open करने के बाद More वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Hotels वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

Paytm Se Hotel Booking Details In Hindi

Hotel पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले अपनी Location सेलेक्ट करे. या आप Near me भी सेलेक्ट कर सकते हो.

इसके बाद आप जिस दिन होटल में रहना चाहते हो (CHECK IN) की तारीख सेलेक्ट करे.

अब जिस दिन आप होटल से जाना चाहते हो (CHECK OUT) की तारीख सेलेक्ट करे.

अब आप जितने Room और जितने लोग रहना चाहते हो वह सेलेक्ट करे.

इसके बाद आप Search Hotel पर क्लिक करे.

Paytm Se Hotel Book Kaise Karte Hai

Search Hote पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी होटल की list खुल जाएगी. सभी होटल के सामने Price, Rating और Photo दी गई होती है.

अब अपने बजट के अनुसार किसी एक होटल को सेलेक्ट करे. और नीचे Review Booking पर क्लिक करे.

अब सभी Information पढने के बाद अंत में Proceed to Pay बटन पर क्लिक करे.

Paytm Room Booking Process Details Hindi

इसके बाद Payment करने के कई ऑप्शन दिखाई देंगे. आप किसी से भी Payment कर सकते हो।

oyo App से room rent कैसे बुक करते हैं? video

दोस्तों अगर आपको OYO Apps से रूम रेंट बुक करना चाहते हैं। और आपको रूम बुकिंग जानना चाहते हैं। या फिर OYO Apps चल नहीं पा रहे हैं। तो नीचे विडीओ को देख सकते हैं। ताकि आपको आसानी से बुक करने में आसान रहें-

यह भी पढ़े-

इस प्रकार Oyo Room Se Hotel Book Kaise Kare. Paytm Se Hotel Book Kaise Kare हमारे बताये गए अनुसार आप Paytm के माध्यम से कहीं भी होटल बुक कर सकते हैं. साथ ही Paytm में आपको Cashback भी मिल सकता है। इसके अलावा और भी कई ऑफर्स पेटीएम में आते रहते हैं. आप सभी लोग जानते हैं कि Paytm कंपनी एक विश्वसनीय कंपनी है. ऊपर हमारे द्वारा बताए गए अनुसार Step By Step तरीके से आसानी से होटल बुक कर सकते हैं और आराम से रह सकते हैं।

Leave a Comment