Hotel Book कैसे करे [Oyo Room App हिंदी में जानकारी]

Oyo Room se Hotel Book Kaise Kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hotel Book Kaise Kare? बहुत से लोग गूगल पर Online Hotel Book Kaise Kare? होटल बुक करने के लिए क्या-क्या करना होगा? होटल बुक करने के लिए क्या होना चाहिए? उसके लिए हमें कौन से डॉक्यूमेंट या आईडी कार्ड की जरूरत होगी?

OYO Room Kaise Book Karte Hai? OYO Room Kaise Book Kare? How To Book Hotel Online? Hotel Rules For Unmarried Couples, Indian Hotel Rules And Regulation In Hindi? Hotel Check In And Check Out Rules? OYO Hotel Book Kaise Kare? Hotel Me Room Book Kaise Kare In Hindi? तरह तरह के लोग सर्च करते रहते हैं?

Online Hotel Book Kaise Kare? आजकल अपने मोबाइल फोन से भी होटल बुक करने लगे हैं. बदलते टेक्नोलॉजी से सब कुछ मोबाइल में होने लगा है. हम जब चाहे अपने मोबाइल फोन से होटल रूम बुक कर सकते हैं. हम एक या दो क्यों ना हो. होटल बुक करते समय सिंगल या कपल दोनों के लिए कर सकते हैं. चाहे Friend हो या Family, girlfriend किसी भी प्रकार का हो. Apne Phone Se Room Book कर सकते हैं.

OYO Rooms Terms And Condition In हिंदी (नियम और शर्ते)

इसलिए आज हम आपके लिए होटल बुक करने की प्रोसेसिंग और Requirement के बारे में जानकारी हिंदी में बताएंगे.

Hotel Book कैसे करें? (How To Book Hotel in Hindi)

OYO Room App से होटल बुक करना बहुत ही आसान है! इस App में रूम की सभी Detail सामने ही दी हुई रहती है! वैसे Hotel Book की Price Rate (पैसे) की जानकारी पहले से दी गई होती है! आजकल हर Location पर OYO Room उपलब्ध रहता है. तथा हर Room के रुपए भी अलग-अलग रहते हैं.

अपनी लोकेशन के आधार पर रूम की Photo या Rating देखकर! अच्छा या बुरा रूम का पता लगा कर रूम बुक कर सकते हैं.

होटल बुक करने के लिए आपको अपने Phone में OYO Room App डाउनलोड करना है.

इस App को आप नीचे से भी डाउनलोड कर सकते हो.

यह Code जरुर डालें- AMANJPBL5 इससे आपको Sign Up Bonus मिल जायेगा. अथार्त Cashback offers मिल जायेगा.

OYO Room App से Hotel Book कैसे करे?

How To Book Hotel From OYO Room App in Hindi. अपने लिए या किसी के लिए Hotel Book कैसे करते हैं. इसके बारे में हमने Oyo App की डिटेल्स बताया हैं. इसके लिए निचे पढ़ सकते हैं.

  1. डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले इस App को ओपन करें.

2. ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ हर जगह की लोकेशन दिखाई देगी. आपको अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी है.

3. आप जहां खड़े हैं वहां की लोकेशन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.

4. इसके लिए आप Nearby वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें. (इससे आपके आस-पास के oyo room ढूँढना शुरू कर देगा)

5. Nearby ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने आसपास के सभी Hotel Room की लिस्ट खुल जाएगी.

6. अब आप अपने मन पसंद के किसी भी Room को सेलेक्ट कर सकते है.

7. इन Hotel या Room के सामने सबकी Price और Rating दी होती है.

Hotel को सेलेक्ट करने के बाद जिस दिन आपको CHECK IN और CHECK OUT करना है. वह Date सेलेक्ट करे.

OYO Room Se Hotel Book Kaise Kare

अब जितने लोगो को रहना है. उतने Adults सेलेक्ट करे.

ध्यान रहे एक रूम में Maximum 3 लोग रह सकते है.

अगर 3 लोगो से ज्यादा लोग है तो नीचे Add Room पर क्लिक करके दूसरा Room ले सकते है. और अंत में Apply पर Click करे.

Select Room And Guests In Oyo Room Book Kare Hindi

अब अंत में आपको Book Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी Hotel या Room बुक हो जायेगा.

Oyo Room Se Hotel Room Book Kaise Kare

अब आपके पास Hotel Booking का SMS आएगा जिसमे, आपका नाम, बुकिंग की तारीख और समय, CHECK IN और CHECK OUT का समय, आपके Room का नंबर, होटल का नाम, होटल का पूरा पता, होटल की लोकेशन आदि दी गई होगी. जिससे आपको भी Confirm हो जायेगा.

यह भी पढ़े-

इस प्रकार Hotel Book Kaise kare आपको समझ में आ गया होगा. ऊपर बताये अनुसार आप Oyo App के माध्यम से आसानी से होटल बुक कर सकते है. Rating, Price और Photos देखकर Hotel बुक कर सकते है. फिर भी अगर आपको होटल बुक करने में कोई समस्या आये, तो हमे नीचे Comment करके पूछ सकते है. Thank You.

Leave a Comment