HowHindi Knowledge and Help Tutorial Hindi

  • Blog
    • Computer tricks
    • Free recharge
  • How To
  • Android Tricks
  • Internet
    • Make Money Online
    • Paytm
  • Social Media
    • WhatsApps
    • Facebook
  • Blogging
    • WordPress
    • Adsense
    • Web Hosting
    • Youtube
You are here: Home / How To / OYO Rooms Terms And Condition In हिंदी (नियम और शर्ते)

OYO Rooms Terms And Condition In हिंदी (नियम और शर्ते)

लेखक: Aman Kumawatश्रेणी: How To, Internet, Tech News Hindiपढ़ने का समय: 6 मिनट

OYO Rooms Terms And Condition Rules Regulation Hindi

OYO Room Terms And Condition In Hindi. Online OYO Room बुक करने से पहले हमेशा उसके नियम जान लेना जरुरी होता है. क्योकि होटल बुक कैसे करे और इसके Terms And Condition पढ़े बिना Online Hotel Book करना सही नहीं है. इसलिए OYO Rooms Terms And Condition For Unmarried Couples. Hotel Check-In Check-Out Policy. OYO Rooms And Regulation In Hindi. आदि की जानकारी लेकर ही होटल बुक करे.

Online Hotel book करते समय इसके सभी नियमों के बारे में जान लेना चाहिए. आपको होटल बुक करते समय कोई भी परेशानी ना हो. और आप आसानी से होटल में रह सको. क्योंकि काफी लोगों को नियमों का पता नहीं होता.

Is Oyo Rooms Safe For Unmarried Couples. ऐसी कई जानकारी आपको पता होना चाहिए. Police Raid In Oyo Rooms. OYO Rooms For Unmarried Couples. इस प्रकार की जानकारियां लेने के बाद ही आप Online Hotel Book करें?

Room के Facilty और Price Rate in Hindi

Oyo का पूरा नाम On Your Own rooms हैं. जिसका सीधा अर्थ अपने खुद का रूम लेना होता हैं. जो किराये(rent) पर ले सकते हैं. जो 24 hours तक Valid रहता हैं. आजकल 1-2 Hours से लेकर Monthly Room देने लग गये हैं. जिसका समय के अनुसार चार्ज लगता हैं. कुछ hours के लिए 200-400 Rs. पैसे लगते हैं.

और By one day(24 Hours) के लिए 500- 4000 rs. तक मिल जाते हैं. और Monthly(महीनेभर) के लिए 10,000 rs. से Start होता हैं. यह Location और Facility के अनुसार मिलता हैं. वो सब आप Oyo Room एप्प के अन्दर देख सकते हैं. जो सामने उसके Rate लिखी हुई होती हैं.

निचे Oyo Room के सभी प्रकार के Rule के बारे में हिंदी में बताया गया हैं. जिसमे आपको सभी प्रकार के सवाल के जवाब मिल जायेगे. जिनको पढ़कर आपको प्रसन्न होगा.

OYO Rooms Terms And Condition In Hindi

OYO Rooms Terms And Condition Rules Regulation Hindi

ओयो रूम बुक करने से पहले हमेशा इसके नियम जरूर जान लेना चाहिए. क्योंकि बिना जानकारी के ऑनलाइन होटल बुक करना उचित नहीं है. इसलिए आज हम आपको सभी ऑनलाइन होटल बुक करने के नियम विस्तार से बताएंगे. इसके नियम जानना बहुत ही आसान है. कोई भी आसानी से समझ सकता है. Oyo hotel Room बुक करने के रूल और नियम निचे बताया गया हैं-

Hotel Book करने और रुकने के नियम

  • Hotel में रुकने के लिए कम से कम आयु(Age) 18 वर्ष होना जरुरी हैं.
  • होटल में रुकने के लिए व्यक्ति का एक वैध फोटो पहचान पत्र लेना अनिवार्य हैं. जैसे- Indentity card(पहचान पत्र), आधार कार्ड, Driving License(ड्राइविंग लाइसेंस), Voter ID और Passport(पासपोर्ट) ही अनिवार्य हैं. अन्यथा Allow नहीं है. इनमे से कोई भी एक ID card.
  • PAN Card मान्य नहीं हैं.
  • दोनों Couple एक ही जिले(City) के होने चाहिए.
  • आपकी कोई भी ID card की Copy मान्य नहीं होगा. आपको Check-in के लिए Allow नहीं किया जायेगा. आपको Original(ओरिजिनल) आई-कार्ड लाना होगा.
  • Unmarried Couple ओयो रूम में रह सकते हैं. यानि अविवाहित, Girlfriend, Boyfriend, या Friends, Sister कोई भी रह सकते हैं. वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
  • 5 वर्ष तक के 1 बच्चे का बिना गद्दे के उपयोग के रहना पूरक हैं. यानि 5 वर्ष तक के 1 बच्चे के लिए फ्री हैं. वो भी बिना एक्स्ट्रा पलंग गद्दे के रह सकते हैं.
  • 3 से अधिक व्यक्ति के लिए Extra(अतिरिक्त) गद्दा प्रदान(उपलब्द) करवाया जायेगा.
  • होटल में पालतू जानवर का ले जाना मना हैं.
  • कुछ संघट में कुछ समय के लिए अलग-अलग नीतियाँ हो सकती हैं.
  • अगर होटल में कुछ नुकशान होता हैं, तो उसका ज़िम्मेदार मेहमान(Guest) ही होगा.
  • अगर कुछ प्रॉब्लम होती हैं, या पहले से Problem हैं, उसका ज़िम्मेदार Hotel Manager ही होगा. उसके लिए Hotel manager या वहीँ रखे हुए टेलेफोन से कॉल करके परेशानी बता सकते हैं.
  • अतिथि(Guest) होटल में दिए गये कमरे को अच्छी स्तिथि में रखेगा. और स्वच्छता बनाएं रखेगा.
  • कुछ नीतियाँ विशेष बुकिंग के लिए होती हैं. जो की ग्राहक को बुकिंग करते समय सूचित किया जाता है.
  • Oyo में रूम अलग-अलग Facility के अनुसार अलग-अलग Room देता हैं. छोटे से छोटे बजट से लेकर हाई बजट तक रूम मिलते हैं. जिसमे town house सबसे बड़ा बजट रूम हैं.
  • अगर आप Oyo Townhouse Booking करते हैं. तो उसमे Smoking के लिए कोई Policy(नियम) नहीं हैं. Townhouse को स्वच्छ और साफ़ सुथरा रखने में गर्व रखते हैं.
  • यदि व्यक्ति धूम्रपान(Smoking) करना चाहते हैं, तो होटल रिसेप्शन में जाके आपकी मदद करने में प्रसन्न होगे. और Smoking के लिए हेल्प करेगे.

Hotel Booking Requirement(होटल बुकिंग के लिए क्या-क्या चाहिए)

  • Indentity card(पहचान पत्र), आधार कार्ड, Driving License(ड्राइविंग लाइसेंस), Voter ID और Passport(पासपोर्ट) इनमे से कोई भी एक होना चाहिए.
  • कोई भी Identity card ओरिजिनल ही लायें. डुप्लीकेट या कॉपी मान्य नहीं हैं.
  • PAN Card मान्य नही हैं.

क्या Oyo Room Unmarried या Girlfriend/Boyfriend के लिए safe हैं?

जी हाँ! आप किसी भी Girlfriend या Boyfriend के साथ रूम Book कर सकते हैं. और रह सकते हैं. इसके लिए कोई रोकटोक नहीं हैं. ध्यान रहे, दोनों same City से होना चाहिए.

OYO Rooms Rules And Regulation In हिंदी (अन्य नियम एवं शर्ते)

जब भी कोई भी व्यक्ति Oyo Rooms से Room बुक करने जाते हैं. तब कुछ Rule और Regulation होते हैं. जिनका ध्यान रखना जरुरी होता हैं.

  • ओयो Company वालें मेहमानों(Guest) से उसके आगमन की स्थति या समय की पुष्टि करने के लिए Check-in तिथि के करीब Calls या Message कर सकता हैं.
  • यदि कंपनी कई बार कोशिश करने के बाद आपसे बात नहीं होती हैं, या कॉल नहीं उठाते हैं. या कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती हैं. तो Booking Room hold पर रखा जा सकता हैं. या Cancel(रद्द) की जा सकती हैं.
  • Room Available(उपलब्धता) की स्थति में Oyo आपकी Booking को पुनः स्थापित करने की कोशिश करेगा, जब आप ओयो से सम्पर्क करेंगे. और आप किसी भी Payment Option(विकल्प) से भुगतान कर देते हैं तब.
  • Oyo कंपनी हमेशा बेहतर सर्विस देने की कोशिश करती रहती हैं. इसलिए ओयो अपना अनुभव जानने के लिए कस्टमर से Calls या Message के द्वारा प्राप्त कर सकती हैं, की आपको Oyo room का अनुभव कैसा रहा? आपको कुछ कमी तो नहीं लगी हैं. वगेरा-वगेरा. यह रूम से Check-out होने के बाद ही अनुभव(experience) पूछती हैं.
  • कई बार Oyo offer भी प्रदान करती हैं.
  • Oravel Hotels और Homes Private Limited ("OYO") या इसके कोई भी सहयोगी या कर्मचारी, सलाहकार, तीसरे पक्ष के विक्रेताओं, सहयोगियों को बातचीत करने के किसी भी तरीके के माध्यम से अपने मेहमानों से संपर्क करने और छूट देने के लिए अधिकृत नहीं किया है.
  • अगर आप होटल में illegal काम करते हैं. या किसी का Encounter करते है, तो उसके ज़िम्मेदार आप होगे. इसमें होटल मेनेजर या oyo की ज़िम्मेदार नहीं हैं.
  • यदि आप ईमानदार से और स्वच्छता से रूम में रहते है. तो आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आपको डरने की जरूरत नहीं हैं.
  • Oyo ज्यदातर Couple या Unmarried के लिए बनाया गया हैं. जो आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
  • अगर आपको कोई परेशान करता हैं, तो आप hotel reception पर जाकर complaint कर सकते है. या Police को शिकायत दर्ज कर सकते हैं. Police Call Number: 100

OYO Room से Hotel कैसे Book करे

Oyo Room Se Hotel Kaise Book Kare Details in Hindi

आजकल होटल बुक करना बहुत ही आसान है. OYO Room App के माध्यम से आपको Online हर जगह OYO रूम मिल जाएगा. जिसमें आप आसानी से रह सकते हो. OYO Room से होटल कैसे Book करे यहाँ से आप सम्पूर्ण जानकारी Step By Step समझ सकते है. यदि आपके पास OYO Room App नहीं है. तो इसे नीचे से डाउनलोड करे.

Download OYO App

डाउनलोड करने के बाद उस पर Mobile Number डालकर अकाउंट बना लीजिये. (2 मिनट का समय लगेगा)

फिर अपना लोकेशन GPS On करें. और जहा आप Room Book करना चाहते हैं. वहां का Location के आस-पास के Oyo से Room Book कर सकते हैं.

OYO Room Se Hotel Book Kaise Kare

अगर आप Oyo से Room कैसे Book करें? के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं. तो निचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. वहां Step By Step Room बुक करने के बारे में बताया गया हैं.

  • OYO Room से Hotel कैसे Book करें?
  • Hotel Book कैसे करे हिंदी में पूरी जानकारी?

यह भी पढ़े:-

  • Paytm क्या हैं? पेटीम कैसे Use करे और Online Payment कैसे करे?
  • पैसे Transfer करने वाला Apps (Mobile App से Bank में पैसे कैसे भेजे?)
  • How To Book रेल(Train) Ticket Booking With Paytm App in हिंदी?
  • Paytm से Movie Ticket Book कैसे करते है?
  • Paytm से Movie Ticket Book कैसे करे? Coupons & Offers से

इस प्रकार Oyo Room के Terms and conditions in Hindi में पूरी जानकारी दे दी हैं. और इसके Rule and regulation के बारे में भी बताया हैं. जिसमे Customer या मेहमान को Oyo Room कैसे बुक करते हैं? और उसमे कौन-कौनसे नियम और शर्ते हैं. कमरा किराया लेने से पहले सभी को नियम के बारे में जरुर पता होना चाहिए.

खुद के लिए रूम बुक करने डरते हैं. ज्यादातर लोग police की और Hotel Manager की टेंशन करते हैं. जबकि आपको टेंशन नहीं लेने की जरूरत नहीं हैं. आप चाहे तो Oyo Customer Care नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Oyo Customer care Number:- 093139 31393

Hotel Room बुकिंग की जानकारी कैसी लगी? और इसके नियम और शर्ते की जानकारी पढ़कर कैसा लगा? अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी. तो social media पर जरुर शेयर करें. और सवाल करने के लिए निचे कमेंट करें. Thank You.

टैग: Hotel Book Kaise Kare Is Oyo rooms available for hours? is oyo rooms safe for unmarried couples Oyo room ke niyam in hindi Oyo room rules in hindi Oyo Room Se Hotel Book Kaise Kare oyo rooms terms and conditions for couples oyo rooms terms and conditions for unmarried couples Oyo Rooms terms and conditions in Hindi oyo terms and conditions for unmarried couples police raid in oyo rooms What is the policy of Oyo rooms?

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • How To Create Google Adsense Account in Hindi [For Website/Blog]

    How To Create Google Adsense Account in Hindi [For Website/Blog]

  • Email पर Photo [Profile Picture] कैसे लगाये | Set या Change कैसे करें

    Email पर Photo [Profile Picture] कैसे लगाये | Set या Change कैसे करें

  • एक मोबाइल में डबल Multi Whatsapp App कैसे चलाए?

    एक मोबाइल में डबल Multi Whatsapp App कैसे चलाए?

About the Author

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, Loan in Hindi.

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 2 )

टिप्पणियाँ देखें
  1. Aaisha Singh

    Aesa to bhot kam hi case me hota h ,sir ki gf bf ek hi city ke ho.. Aadhikater log to alg alg district se hote h to phir unko to oyorooms mil hi nhi payega

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Oyo room app में chat help से हेल्प ले सकते हैं. वो जरुर आपकी मदद करेंगे.

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

यह भी पढ़ें

  • 1 Hectare में कितना बीघा होता हैं?
  • Photo पर Song कैसे लगायें (App Download करें)
  • Vodafone का Number कैसे निकाले {Check करें}
  • OTP क्या होता हैं (उपयोग और फायदे Details in Hindi)
  • PUBG Stylish Name Generator With Symbol Ideas (Copy/Paste)
  • 1 मीटर में कितने फुट होते हैं (Meter To Feet Conversion)

TOPICWISE

  • Adsense (6)
  • Airtel (18)
  • Android Tricks (63)
  • Apps (128)
  • Bank (10)
  • Blogging (30)
  • Computer tricks (23)
  • Domain (5)
  • Earn Money (15)
  • Education Apps (2)
  • Email (6)
  • English Speaking (5)
  • Exams (3)
  • Facebook (11)
  • Featured (2)
  • Festival (3)
  • Free Internet (9)
  • Free recharge (12)
  • Games (3)
  • GK (8)
  • Hack (12)
  • Health (4)
  • Hindi Story (8)
  • How To (247)
  • Internet (69)
  • iPhone (1)
  • jio (21)
  • Make Money Online (20)
  • Maths (1)
  • Mobile (3)
  • Paytm (17)
  • Seo (13)
  • Shayari (3)
  • Social Media (32)
  • Spicy FOOD (7)
  • Stylish Text Generator (4)
  • Tech News Hindi (154)
  • Tenses (3)
  • Trick (44)
  • Web Hosting (3)
  • WhatsApps (17)
  • Wordpress (20)
  • Youtube (9)

Explore us!

How to Blogging Blogging
Security Tips Mobile App
Android Tricks Android
Educational Educational
Paisa Kaise Kamayen? Earn Money
Hindi Wikipedia Computer
Definations Meanings Internet
Social Networking Social-Sites
Technology Technology
Technology How to

Footer

हाउहिंदी.कॉम के बारे में

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, earn money, Loan in Hindi. Read More

SUBSCRIBE FOR MORE UPDATE

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, ये सर्विस बिल्कुल फ्री है।

GET ME ON SOCIAL


कॉपीराइट © 2015–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपब्लॉगटॉप