JIO SIM Me FREE Caller Tune Kaise Active Kare? Kaise Lagaye? अपने Android Mobile Phone में Ringtone कैसे लगायें? कैसे Set करें? यह तो सभी जानते हैं. लेकिन जब हम किसी Friend या Family को Call करते हैं. तब Song (गाना) सुनाई देती हैं. जो मस्त-मस्त होते हैं. कुछ लोग ने Bhajan, God song, Romantic song, Love Song जैसे लगा रखे हैं. अगर आप भी अपने मन-पसंद के Call Tune लगाना चाहते हैं. या किसी भी सोंग को अपने SIM Number पर Caller Tune बनाना चाहते हैं. तो निचे 2 तरीके बताया हैं. SMS भेजकर भी Tune Active कर सकते हैं. या Jiosaavn App से भी Call Tune Set कर सकते हैं.
Jio Company ने ज्यादा मात्रा में users बना रखी हैं. काफी मात्रा में Jio SIM का उपयोग कर रहे हैं. Jio ने Callertune लगाने की Free Service दी हैं. जो Free में लगा सकते हैं.
Caller tune Activate करने के लिए आपको एक Toll-free Number पर 1 SMS करना होगा. जो बिलकुल FREE हैं. या Jiosaavn App को Install करना होगा. चलिए देखते हैं, कैसे Reliance Jio SIM में FREE Caller Tune Active किया जाता हैं?
How To Active Caller Tune On JIO SIM in Hindi]
Reliance Jio me caller tune Activate Karna चाहते हो तो Android Phone या Simple फ़ोन जरुरी हैं. अगर आपके पास Android Phone हैं. तो Jiosaavn App को डाउनलोड करना हैं. साथ ही आपके पास JIO SIM भी होना जरुरी हैं. को भी Internet Or Call Plan होना जरुरी हैं. तभी आप अपने मन पसंद के Song Set कर पायेगे.
और अगर Simple Phone हैं. तो SMS भेजकर Tune लगा सकते हैं. जो सभी Jio SIM user के लिए FREE हैं. बाकि Airtel, Idea, Vodafone, BSNL में भी Callertune की सर्विस मिली हैं. लेकिन कुछ SIM में FREE हैं. कुछ में 1 Month Free हैं. बाद में इसका Charge देना पड़ता हैं. निचे Jio SIM में फ्री कॉलर tune कैसे लगायें? के बारे में 2 तरीके बताए हैं. जो तरीका पसंद आये. उस तरीके से Active कर सकते हैं-
Jio में Caller Tune कैसे Set करें (How to S et Jio Caller Tune in Hindi)
सबसे पहले Android Phone में SMS inbox करें. or “JT” To “56789” पर लिखर भेजे.
Message भेजने के बाद एक SMS आएगा. उसमे 3 Option(विकल्प) मिलेगे.
जो इस प्रकार होगे-
- Bollywood
- Regional
- International
- Deactivate JioTunes
इनमे से कोई option सेलेक्ट करें. suppose हमने 1. Bollywood सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो 1 type करके send करें. फिर से SMS Reply आने का wait करें.
SMS आने के बाद फिर से 3 Option मिलेगे. जो इस प्रकार होगे-
- Song Of The Day
- Top 10 Songs
- Popular Songs
इनमे से कोई भी एक Option को सेलेक्ट करना हैं. (Example: माना हमने 2 type करके Send कर दिया)
आपके सामने Song का नाम आ जायेगा. जो वर्तमान समय में New Song चल रहा हो. जैसे
- Woh Din
- Shaitan Ka Sala
- Pachtaoge
- Paagal
- Odhani
- Sanedo
- Ghungroo
- Jai Jai Shivshankar
- Pal Pal Dil Ke Pass
- Gat Gat
किसी भी सोंग को अपना Callertune बनाने के लिए Number लिखकर भेजे. जैसे- Shaitan Ka Sala को Call tune बनाने के लिए SMS में 2 लिखकर भेजना हैं.
जो भी Song आपको options पसंद हैं, वो Number Type करके send कर दीजिये (उदाहरण: तीसरा song पसंद हैं तो 3 Type करके Send करें)
इस Song को Activate करने के लिए confirmation SMS आएगा. और उसमे आपसे पूछेगा कि-
“ अगर आपके सेलेक्ट किये गए Song को अपना Free Caller tune सेट करना चाहते है. तो 1 Type करके SMS Send करें” आप “1” लिखकर “Confirmation Send” कर दीजिये.
और last में Confirmation करने के लिए एक और SMS आएगा. जिसमे आपसे पूछेगा कि “अगर आप इस Jio Tune Service को Confirm/Activation करना चाहते है, तो आप 30 Minutes के अन्दर “Y” लिखकर send करें” आपको “Y” लिखाकर send करना है.
आपका Caller Tune 1-2 hours में Activate हो जायेगा. आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हैं तो share करना ना भूले.
Jio Caller Tune कैसे Active करें [Jio Ringtone Activate in Hindi]
अगर ऊपर बताये गये तरीके से Mobile Jio Sim में Call Tune set नहीं कर पा रहे हैं, तो दूसरा तरीका यहाँ जानेगे. अगर 2 Minute में अपने मोबाइल सिम में Caller Tune Set करना चाहते हैं, My music App से Active कर सकते हैं. चलिए इसके बारे में जानकारी दे देते हैं.
1.सबसे पहले JioMusic App को Google Play Store से डाउनलोड कर लीजिये.
2. Download करने के बाद उसे Open करें. और अपने मन पसंद के गाने को Search कीजिये.
3. song को एक बार चला के देख लीजिये. मिल जाने पर “Set as JioTune” का Button मिलेगा. वो दबाकर Active कर लीजिए.
इस प्रकार आपके Jio Sim में 30 Seconds के अन्दर Activation का Message आ जायेगा.
इस प्रकार Apps के द्वारा Jio Call Tune Set कर सकते हैं? अपने पसंद के Free Tune लगा सकते हैं. जो भी सोंग चाहिए, वो सोंग सर्च करें. फिर set कर लीजिये. जैसे ऊपर बताया हैं.
यह भी पढ़े-
- Airtel SIM में Caller Tune कैसे लगाये [Hellotune Active/Set करे]
- Reliance Jio 4G SIM Buy कैसे करें? Online Free Home Delivery
- अपने नाम का Ringtone कैसे बनाये Mp3 Download हिंदी
- Ringtone बनाने वाला Apps Software Download [Best रिंगटोन Maker]
- Happy Birthday Song With Name कैसे बनाये हिंदी Free Download
Jio Caller Tune कैसे Set करें Video in हिंदी
इस प्रकार Reliance Jio SIM Me Free caller tune Kaise Active Kare? इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा. अगर आपके पास Jio SIM हैं. तो सिंपल सा Jiosaavn App को डाउनलोड करना हैं. फिर उसमे कोई भी Favirout Song सर्च करना होगा. और Set Jio Tune पर क्लिक कर देना हैं. इसे बार-बार Ringtone Change कर सकते हैं. यानि बार-बार बदल सकते हैं. जो बिलकुल FREE हैं.
यह भी पढ़े:-
- Jio Sim का Number, Internet Data, Balance कैसे Check करें?
- Jio Number पर Caller Tune कैसे Set करे/लगाये?
- अपने Jio में Recharge कैसे करें?
- Jio 4G Voice Offline Call Not Connecting Problem in Hindi
- Audio Song Download कैसे करें [Videoder App और Youtube SS तरीके से]
- MP3 Song Download कैसे करें?
- Gana Download करने वाला Apps
आपको यह जानकारी कैसी लगी? अगर Ringtone, Calletune से संबधित कोई सवाल हैं. तो निचे Comment बॉक्स में टाइप करके पूछे. और एक बार Facebook पर जरुर शेयर करें. ताकि दोस्तों को भी help हो सके. Thank You.
Useful information Brother