HomejioJio Number पर Caller Tune कैसे Set करे/लगाये

Jio Number पर Caller Tune कैसे Set करे/लगाये [Active Free Hello Tune]

Jio Number पर Callertune कैसे Set करे/लगाये? How to Set/Active Caller Tune on Jio Sim Number in Hindi? अगर आपके पास भी Jio की Sim है तो आप को मिल रहा है Free Jio Caller Tune सेट करने का मौका. अभी भी फिलहाल Jio कंपनी ने Free में Call Tune सेट करने की सर्विस दी गई है. पहले जो भी कंपनी थी. वो सब Caller Tune के. 30 rs. per month चार्ज लेते थे. लेकिन Reliance Jio Sim में Free में Caller Tune सेट कर सकते हैं. Jio caller tune की सर्विस बिल्कुल Free है. आप जो चाहे अपने मनपसंद Song को Caller Tune सेट कर सकते हैं. आइए देखते हैं- अपने Jio में Free Caller Tune कैसे Set करें? अपने मनपसंद Song को Caller Tune कैसे लगाये?

अपने Jio Number पर मनन पसंद के Caller Tune set करना चाहते हैं. तो आपको एक App Download करना होगा. उसमे जो सोंग पसंद हो. वहां सर्च(Search) करके New Song, Old Song Caller Tune लगा सकते हैं. इसके लिए निचे कुछ स्टेप्स फॉलो करे या Video देख सकते हैं. हमने 2 Method बताये हैं-

Jio Number पर Caller Tune कैसे Set करे

अपने Jio Sim Number Caller tune set करने के लिए एक App Download करना होगा. वो हैं:- JioSaavan, निचे से डाउनलोड करें-

डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद Play Store खुलेगा. वहां से install करना होगा. जो आपके Android Mobile phone में App download हो जायेगा.

jioSaavan App को ओपन करें. उसमे निचे Song search करने का विकल्प मिलता हैं. वहां अपने मनन पसंद के song करें.

Jio Number Caller tune Set kaise kare

song का name मिल जाने पर उसे Play करें. फिर वहां Set JioTune का बटन मिलेगा. वहां क्लिक कर दीजिये.

Apne Jio Number par Caller tune kaise set kare lagaye

एक बारे फिर से Set jio tune पर क्लिक कर देना (कन्फर्म करने के लिए).

आपके Jio Mobile Number पर एक SMS आएगा. जिसमे Jio Caller Tune Activated Successful लिखा हुआ होगा.

अपने Jio में Caller Tune कैसे लगाये? [How To Active Jio Caller Tune in Hindi]

अगर आप Jio Caller tune नही लगा पा रहे हैं. या आपको Caller Tune लगाने के लिए पसंद का Song/Music नही मिल रहा हैं. तो इसके अलावा दूसरा तरीका हैं. अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने कोई Caller tune लगा रखा हो. तो उसकी Copy कर सकते हैं. किसी का Caller Tune एक SMS पर Active कर सकते हैं. हो सकता हैं यह method आपको पहले से पता हो. हम आपको फिर से बता देते हैं. चलिए किसी दुसरो की Caller tune अपने नंबर पर hello tune कैसे Active करे.(How to Active Jio Caller Tune on Jio Number in Hindi)

1.सबसे पहले अपने दोस्त को Call करो. (जिसने Caller Tune लगा रखा हो)

2. उसके बाद आपको * type करना होगा.

3. Star(*) टाइप करने के बाद आपके नंबर पर एक मेसेज आएगा.

4. उस message में आपको Y लिखकर reply करना हैं. (Caller Tune को Confirm Active करने के लिए).

5. इसके बाद आपके Number पर फिर से एक Message आएगा. जिसमे लिखा हुआ होगा. कि आपके नंबर पर Caller tune Active हो चूका हैं(English में). यानि कि आपके नंबर पर Caller tune लग चूका हैं. जिसका Charge 0 Rs. हैं. जो बिलकुल Free हैं.

इस प्रकार आपके नंबर पर Jio Caller tune set हो जायेगा. यह हो गया, Jio में Caller tune Set कैसे करे. अगर Jio Number पर hello tune लगाने में किसी प्रकार की परेशानी आती हैं. तो निचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

9 COMMENTS

    • अपने नाम से Callertune लगाने जा रहे हैं. तो Album Name Tune लिखकर SMS 56789 पर करें. वहां नाम लिस्ट आ जाएगी. नाम नहीं मिलने पर More लिखकर नये नाम आ जायेगे. और अपना नाम ढूंढे .

    • आप Search box में गाना का नाम डालकर सर्च करें. और Set Jio Tune पर क्लिक कर दीजिये. आपका Calletune set हो जायेगा.

    • आप सभी song को Caller tune नहीं बना सकते हैं. और New Song होने की वजह से भी Jio tune set नहीं कर सकते हैं.
      आपको कुछ Month wait करना होगा.
      हो सकता आपका मन पसंद का song सेट करने के लिए available हो जाये.
      अगर आपके किसी Friend ने लगा रखा हैं. उसको अपना callertune बनाने के लिए * बटन दबा दीजिये.

    • आप Jiosaavn App को Jio Number से account बनाये. उसके बाद ही try करें. और Jio Number पर recharge हैं या नहीं . यह एक बारे जाँच कर लीजिये. Jio saavn or tune सबके लिए Free हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here