Jio Sim का Number, Internet Data, Balance कैसे Check करें USSD Codes

Jio sim Number internet data balance ussd codes hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio SIM Ka Number, Internet Data, Balance check कैसे करें? How To Check jio Sim Internet Data, Number, Balance in Hindi?

आज हम इसके बारे में जानेंगे. reliance jio के आने के बाद पुरे दुनिया में धूम मचाया है.

अपने jio Sim में free Internet Data और Balance ख़तम हो जाने के बाद सभी को Jio Sim 399, 444, 599, 2399, 2599 Rs Recharge करवाना पड़ा है. लेकिन हर किसी को नही है. कि अपना jio Sim के Mobile Number कैसे पता करें?

jio Sim में Internet Data usage कैसे जाने USSD Codes? इन सभी की जरूरत पड़ गयी है|

1 April के बाद Reliance jio Sim में Free Internet और Calling ख़तम हो जाने के बाद Recharge करवाने की जरूरत पढ़ गयी है.

जिससे हर किसी को अपना खुद Mobile Number नही पता होता है. इसलिए मैं आपके लिए अपने jio Sim का Number और Internet Data Balance check करने की जानकारी बता रहा हूँ.

अपने jio में Internet Data Balance और Number check करने के 2 तरीके बता रहा हूँ:-

  1. USSD Codes से
  2. Apps से

Jio Sim Number, Internet Data Balance कैसे Check करें? [USSD Codes]

कुछ लोग जानना चाहते है, कि खुद का Mobile नंबर कैसे check करें ? jio Sim Mobile नंबर और Internet Balance पता करने के लिए निचे सभी अलग category में बाट दिया है.

जो भी आपको reliance jio Sim का Number या Net Balance check करने का | वो सब आपको निचे मिल जायेगा

Jio SIM का Number कैसे Check करें USSD Codes?

अपने jio का Number check करने के लिए निचे बताये गये step का follow करके Number जाने-

  1. सबसे पहले Mobile से *1# लगाकर dial करें
  2. कुछ second में आपके Mobile में नंबर दिखाई दे देगा.

Apps के माध्यम से Jio Sim Number कैसे देखे?

अगर ऊपर बताये गये USSD codes आपके छेत्र में working नही कर रही है, तो निचे बताये गये Apps की मदद से Mobile नंबर जान सकते है:-

सबसे पहले “My Jio” Apps download करके install करें. निचे से Download करें:-

install करने के बाद उससे Open करें, जिसमे पहला option “My Jio” के सामने “Open” बटन पर क्लिक करें.

Jio Sim number internet data balance check ussd codes

next, अपने आप एक new Page खुलेगा| (अगर नही खुलता है, तो निचे Number से login करें|

आपको कुछ seconds में ऊपर Jio Number दिखाई देंगे.

Jio में Internet Data Balance कैसे देखें

reliance jio की Sim भी 2 प्रकार होती है| 1. Prepaid 2. Postpaid अपने jio नंबर का Internet Balance check करना चाहते है. तो आप यह भी my jio Apps में देख सकते है.

इसके लिए आपके पास my jio का software भी latest version होना चाहिए| अन्यथा Internet Balance check नही पाएंगे.

Internet Balance check कैसे करें? इसके लिए निचे steps को follow करें-

  1. First of All (सबसे पहले) “My jio” App Open करें
  2. Sim से login करें (jio की Sim उसी Mobile में होना जरुरी है)
  3. my jio के सामने Open बटन पर क्लिक कर दीजिये.
  4. कुछ seconds बाद, new Page खुलेगा, Right side में “Balance” पर क्लिक करके Balance चेक कर सकते है.

यह भी पढ़े-

Jio Sim का Main Balance कैसे पता करें?

अपने Mobile jio Sim का main Balance check करने के लिए message के द्वारा पता कर सकते है.

यह Sim operator 2 प्रकार की होती है-

  1. Prepaid
  2. Postpaid

अभी फ़िलहाल Balance check के लिए दोनों के लिए same process है.

कैसे jio Sim में Balance check/पता करें?

अपने Mobile से निचे बताये message लिखकर भेजे.

BAL लिखे और 199 पर send कर दीजिये.

थोड़ी देर में आपके Mobile में एक message आएगा. उसमे main Balance दिख जायेगा. जो निचे screenshot दिखाई देगा, जो आप देख सकते है-

Reliance jio Balance Check kaise main balance hindi

new Jio Balance और Internet Data USSD codes आने पर update कर दिया जायेगा. आपको यह post “Jio Sim Number or Internet Data Balance check करें?” कैसे लगी.

अगर आपको help मिली है,तो  शेयर जरुर करें| Reliance jio Sim से related किसी भी प्रकार की परेशानी आती है,

तो निचे comment करके सवाल जरुर पूछे| हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे | धन्यवाद

18 thoughts on “Jio Sim का Number, Internet Data, Balance कैसे Check करें USSD Codes”

  1. Mera roj ka 1.5GB data samapt ho gaya hai humne sau rupaye ka 50 rupaye ka alag se recharge karaya tha jismein 10 GB extra data mila tha hamen use karne ke liye kya karna padega

    Reply
    • My Voucher में जाकर Redeem करो. फिर आपका 10GB Activate हो जायेगा. 1.5GB ख़तम होने के बाद ही 10GB Data से Use होने लग जायेगा.

      Reply
  2. ईमेल कैसे करे।ईमेल कैसे देखे। और ईमेल कंहा देखे जिओ फोनमे

    Reply
  3. Sir boht achhi janakari share ki hai aapne, par aisa koi tarika hai kya jisse hm jip sim ki 4g speed increase kar sake..?

    Reply

Leave a Comment