Idea Sim का Balance कैसे Check करें [Number USSD Codes]

Idea SIM Balance Kaise Check kare Number Ussd Codes
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Idea SIM Balance Kaise Check Kare? आपको Number USSD Code की जानकारी की तलाश हैं? तो आप सही जगह पर आये हो. यहाँ पर अपने Idea में Main Balance Check करने का Number Code और App के बारे में बतायेगे. जिसकी मदद से Idea की Sim में Balance Check कर पायेगे.

अपने idea का Balance Check करने के कई सारे Codes होते हैं. जैसे- Idea internet balance, Idea Unlimited Data Balance, Caller Tune Number USSD Code, Minute balance Check Code, 2G/3G/4G Net Balance USSD Code, अन्य Code होते हैं. Idea का बैलेंस कैसे चेक करा जाता हैं? उन सभी की जानकारी यहाँ मिल जाएगी.

Idea SIM Balance कैसे Check करें [Number USSD Code]

अपने Idea का Main Balance Check करने का USSD Code नीचे दिया गया है. क्योंकि Main Balance Check करने के लिए यह Code ज्यादा काम में आता है.

The Idea Balance And Validity Check Code:- *121# Or *131*3#

यह भी पढ़े:-

Idea का Balance Check करने का Number [USSD Code]

निचे बताये गये Idea का Balance Check करने का number बताया हैं. जिनको मोबाइल में डायल करके देख सकते हैं-

Idea SMS Balance Check Code*212*38#
The Idea to Idea Balance Check Code*191*1#
Idea Internet Data Balance Check
Code
*125#
Idea Number 3G/4G Data Pack Details Check Code*121*4*3*1#
Idea Internet Data Balance & Validity
Check Code
*121*4*3*2# or *121*4*1*1#
Idea Number 2G Data Pack Detail
Check Code
*121*4*3*3#
Idea Best Offer Check Number*121*21#
Activate Callertune On Idea
Number
Call On -56789 or *121*4*4*2*1#
Check Idea My Phone Number*121*4*6*2#
Idea Sim PUK Number Check Code*121*4*6*3# And Sim No
Activate/Deactivate DND Service*121*4*6*6*7#
Idea Rs.10 Talktime Credit Loan
Code
*150*10#
Idea 2G Internet Data Loan*150*06#
Idea Rs.20 Talktime Credit Loan
Code
*150*20#
Idea Customer Care NumberCall On 12345 Or 198

Idea का Balance कैसे Check करें (True Balance App से)

Idea SIM का Balance कैसे Check करें? यदि आप USSD Codes से Check नहीं कर पा रहे हैं. तो App से भी बैलेंस देख सकते हैं. App से बैलेंस पता करने के लिए True balance App अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा. और Install करना होगा.

Idea Sim balance Kaise Check Kare internet Data True Balance App se

इस App के माध्यम से आप Idea का Main Balance और Internet Data Balance Check कर सकते है. इस App से रिचार्ज भी कर सकते हैं. जब आप रिचार्ज करेंगे. तब वहां Offer or Plans के बारे में भी दिखायेगा.

यह App बहुत ही अच्छा App है. यह App आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जायेगा. इस App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई Link पर Click करके भी Download कर सकते हो.

Idea App से Idea Balance Check कैसे करें

USSD Code नंबर से Idea का Balance नहीं देख पा रहे है. तो इसके अलावा दूसरा तरीका एक और हैं. आप Idea SIM कंपनी का बनाया हुआ Official App हैं. जिसका नाम हैं- My Idea.

Idea App को अपने Mobile Phone में Download करना होगा. और install करना होगा. डाउनलोड करने के लिए निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें-

फिर उस App को ओपन करना हैं. और अपना idea SIM का नंबर डालना हैं. (Idea App Update हो चूका हैं. जो idea Or Vodafone दोनों एक हो गयी हैं)

उसके बाद आपके नंबर पर एक sms आएगा. और वेरीफाई हो जायेगा. और आटोमेटिक App खुल जायेगा.

Idea App Idea SIM Balance Check Kaise kare USSD Code

फिर वहां अपना Mail balance और Internet Data Balance देख सकते हैं. 2G/3G/4G Net चेक कर सकते हैं. जैसे ऊपर Screenshot में दिखाया गया हैं.

इस प्रकार Idea SIM Balance कैसे Check करें? अपना Idea में Main Balance Check कैसे करें? देखें? इसके बारे में जानकारी कैसी लगी? ऊपर बताये गये सभी USSD Number Codes अलग-अलग स्टेट(राज्य) में काम करती हैं.

यह भी पढ़े-

अपने State में USSD Code Working होने पर निचे कमेंट करके बताएं. और हमारी हेल्प अच्छी लगी. तो Social Media- Facebook, Whatsapp, Twitter पर शेयर करना ना भूले. Thank You

Leave a Comment