How To Make Email ID [Gmail Account] in Hindi. Email ID या Gmail Account इन दोनों के बारे में हमने विस्तार से समझाया भी था. How To Create the Email Account in Hindi. इसके बारे में हमने पहले भी बताया था. चलिए आज अपने Mobile Phone से ही Email ID या Gmail Account बनाना सीख लेते हैं.
हम सभी जानते हैं Email ID से ही Google Play Store चलता है. अपने Mobile Phone में Gmail Account login करने पर ही हमारा Mobile चलता है. जैसे:- YouTube, Google Play Store, Google Plus, Google Drive, Whatsapp और कुछ Email ID की जरूरत होती है.
बहुत से लोग गूगल पर “Google Id banani hai Mujhe”, “How To Make Email ID in Hindi”, Email(Gmail) Account कैसे बनाये? सर्च करते हैं. लेकिन उन्हें सही जानकारी नही मिलती हैं.
Email ID से सारा डाटा secure रहते है. Mobile के खो जाने पर Gmail ID से Data वापस प्राप्त कर सकते हैं. Data वापस तभी आएगा जब आपने जीमेल id Sign in की हो. और उसमे Backup Data को चालू कर रखे हो. Email id का उपयोग Mail करने, Mail भेजने के लिए use भी किया जाता हैं.
How To Make Email ID (Gmail Account) in Hindi
अपने मोबाइल फ़ोन से Email id बनाने के लिए एक Mobile Number, Internet और एक Smartphone की जरूरत होगी. जिसमे इन्टरनेट चलता हो.चलिए आगे का स्टेप देखे:-
1.सबसे पहले Mobile Phone में Google Play Store App को ओपन करें.
2. उसमे निचे Create New Account लिखा हुआ दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें
3. फिर अपना First और last name डाल दीजिये. जैसे:- Aman Kumawat. फिर Next बटन दबा दीजिये.
4. फिर अपना मोबाइल नंबर डालें. फिर Next बटन पर क्लिक करना हैं. Verify का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना हैं.
5. उसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा. जिसमे code आयेगे. वो डाल देना है. (कई बार आटोमेटिक कोड verify हो जाता हैं.
6. इसके बाद नया email Address बनाना हैं. जैसे:- Amankumawat99, Amankumawt1020 कुछ इस तरह. available हो जाने पर Next बटन दबा दीजिये.
7. अब आपको अपना New Email Id का पासवर्ड बनाना हैं. Create Password और Confirm Password दोनों में Same पासवर्ड डालें. और Next बटन दबा दीजिये.
8. इसके बाद Gmail का policy पेज आएग. उसको Agree और Next करके आगे बढ़ते जाएँ.
यह भी पढ़े:-
- Email से Photo कैसे भेजे Send करें image/File/Document?
- Create New email account in Hindi [Gmail ID कैसे बनाये और mail भेजे]
- Email कैसे देखें? [How To Read/Check Mail-in Gmail हिंदी]
- Email ID Check करना हैं [Gmail Account कैसे Check करते हैं?
इस प्रकार आपकी Email Id बन जाएगी. How to make Email id in Hindi. Gmail Account कैसे बनाये. यह आपको समझ में आ गया होगा. अब आप अपने Mobile Phone में google Play store, Youtube, Xender, Game कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं. Email Id से सम्बंधित कुछ परेशानी आ रही हैं. तो निचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते हैं.