Jio Phone Me Song Download Kaise Kare: दोस्तों आजकल Jio Phone हर किसी के पास है. क्योंकि यह Jio का Phone 4G है. और इसमें एक स्मार्टफ़ोन के सभी फीचर्स मौजूद है. इसीलिए आज यह फोन काफी लोगो के पास भी है. लेकिन कुछ लोगों को Jio Phone Me Song Download करने की समस्या आती है. इस प्रकार की समस्या को देखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि Jio Phone Me Song Download Kaise Kare? (How To Download Song Mp3 on Jio Phone in Hindi?)
अपने Jio Phone से Download करना बहुत आसान है. आप कोई भी Song, Gana, Mp3, Music, Video, Download करने के लिए Web Browser की सहायता लेगे. Web browser को इन्टरनेट ब्राउज़र भी कह सकते हैं. Internet browser की मदद से हम कुछ भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- >Jio Sim में Free Caller Tune कैसे Active करें?
- >Online JIO SIM कैसे ख़रीदे? [घर बैठे मंगवाएं]
- >Prepaid or Postpaid Sim में क्या होता है दोनों में क्या अंतर है?
- >Jio 4G SIM कैसे लेते हैं? [Online ख़रीदे Home Delivery]
आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें इस Jio Phone Me Song Download करना नहीं आता हैं. इसकी जानकारी नहीं होती. क्योकि हमारा फ़ोन KaiOs Operating System से बना होता हैं. जिसमे Android के Apps नहीं चलते हैं. जैसे- Iphone में iOs Operating System होता हैं. और iphone के Apps एंड्राइड फ़ोन में नहीं चलता है. ठीक उसी प्रकार KaiOs से बना Jiophone सबसे अलग हैं. इसके Apps भी अलग होते हैं.
Jio Phone के Apps जो पहले से इनस्टॉल हैं-
अपने JioPhone में पहले से कुछ Apps इनस्टॉल किया हुए होते हैं. जिनके नाम लिस्ट निचे दी गयी हैं-
- Hotstar
- Youtube
- JioCinema
- VOOT
- Bookmyshow
- ZEE5
- Assistant
- Google Maps
- Myjio
- News18
- SonyLIV
- SonyExpressNews
- JioKumbh
- eMitra
- JioChannels
- JioGames
- JioTV
- WebDunia
- Bhamashah
- Jio Music
- Jio Video Call
- JioPay
- Jio Chat
- अन्य
Application अवेलेबल हैं. जिनको अपने फ़ोन में आनंद ले सकते हैं.
Jio Phone में Song डाउनलोड कैसे करे
जिओ फ़ोन में Online Internet से भी गाना सुन सकते हैं. आप चाहे तो Youtube पर Online म्यूजिक सुन सकते हैं. लेकिन कुछ लोग चाहते हैं, कि Song Offline Download हो. और मेरी फ़ोन मेमोरी में Song Download हो? कैसे करूँ? इस सवाल का जवाब भी आपको यहाँ मिल जायेगा.
जी हाँ! आप अपने jio Phone में भी Save कर सकते हैं. यानि डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसलिए Howhindi साईट पर जानकारी को पूरा अंत तक पढ़े. चलिए शुर करते हैं, कैसे Jio Mobile में Song Download करते हैं?
अन्य जानकारी जो आपके काम आ सकती हैं-
- >Jio Number पर Caller Tune कैसे लगायें? (जब कोई कॉल करें तो गाना बजने लगता हैं)
- >अपने Jio में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते हैं?
- >जिओ सिम का नंबर और इन्टरनेट बैलेंस कैसे चेक करें?
जिओ Mobile में Gana Download कैसे करे?
सबसे पहले, अपने जियो फोन में Web Browser को खोले. नीचे इमेज देखे-
वहां सर्च बॉक्स में Website का नाम डालना हैं. जैसे- Pagalworld, Songspk. क्योंकि प्रॉपर वेबसाइट डालने के बाद ही आप सही वेबसाइट से गाना डाउनलोड कर पाएंगे.
Note:-
वरना आप गाना डाउनलोड करने की बजाय कुछ और ही डाउनलोड हो जाएगा. इससे आपका समय और डाटा दोनों व्यर्थ जाएंगे. इसलिए गाना डाउनलोड करने वाली सही साइट पर ही जाना होगा. जैसे:- Pagalworld, Songspk आदि.
कोई भी पॉपुलर वेबसाइट का नाम डालना होगा. जैसे हमने “Pagalworld” लिखकर सर्च किया. नीचे इमेज भी देख सकते हैं.
Pagalworld वेबसाइट का नाम सर्च करने के बाद सर्च बटन दबाना हैं. उसके बाद pagalworld नाम की वेबसाइट दिखाई देगी. उस पर क्लिक करके वेबसाइट को खोले. जैसे निचे इमेज देखें-
वेबसाइट खुलने के बाद थोडा निचे जाएँ. वहां बहुत सारे New Song, Lates Song, Punjabi, Bollywood Song, Top Songs 2019, 2020, Old Song, जैसे सोंग मिल जायेगे.
निचे-निचे New Song मिलेगे. उनमे से कोई भी सोंग पसंद हो. उस पर क्लिक करें.
उदाहरण: निचे image देखें-
Song पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
अब गाना डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड करने के 2 ऑप्शन मिलेगे. अब इन दोनों ऑप्शन्स में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपका Song डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. आप नीचे इमेज भी देख सकते है.
तो इस प्रकार Jio Phone Me Gana Download Kaise Kare. यह जानकारी समझ में आ गई होगी. इस Phone में भी आप आसानी से कोई भी Video, Audio Song Download कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
- Song कैसे Download करें? (Apps और Website से डाउनलोड करें)
- Videoder App से Audio Song Download कैसे करें?
- Apps से MP3 Song Download कैसे करें?
- Gana Download करने वाला Apps Download करें
- Photo से Video बनाने वाला Apps Download करें
Song Download की लास्ट वर्ड:
इस प्रकार आप Online Internet से Song Download कर सकते हैं. अगर आपको Song Download करना सिख जाते हैं. तो कोई भी Google से किसी भी प्रकार का file Download कर सकते हैं. जैसे Wallpaper, Photo, Video Song, Music, और भी बहुत सिख जायेगे.
हमने यहाँ Google से Song Download करना सिखाया हैं. मुझे उम्मीद है, आपको Song Download करना आ गया होगा. अगर अच्छा लगे, तो दुसरो को जरुर शेयर करें.
यह भी पढ़े-
- Video Download करने का Apps
- Video बनाने वाला Apps Download Software [Best Video Editor]
- एंड्राइड फ़ोन में Apps Install And Uninstall कैसे करे?
- Gana Download करने का Apps [MP3 Song/Audio/Video] करें
उपर हमारे द्वारा बताये गए तरीको से आप आसानी से कोई भी Song डाउनलोड कर सकते हैं. विडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस स्मार्टफ़ोन की तरह ही होती है. फर्क इतना ही कि वह वो KaiOs Operating System से बेस हैं. जो 4G Support हैं. Thank You.