Song कैसे Download करें (Apps या Website से डाउनलोड करें)

Song kaise Download Kare Apps Online Website Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Song Kaise Download Kare? अपने मनपसंद के Song, MP3, Music, gana डाउनलोड कैसे करते हैं? Online internet पर बहुत सारे Website मिल जाती है. लेकिन सही सॉन्ग डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। Audio Song format में Download करने के लिए बहुत सारे Apps भी आ चुके हैं।

Google Play Store पर बहुत से Song Download करने वाला Apps अवेलेबल है. लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर भी बहुत सारे फ्रॉड Apps भी हैं. लेकिन हम सही एप्स Download नहीं कर पाते हैं.

Google पर गाना डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट available हैं. लेकिन जो सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते थे. उसकी जगह कुछ और ही डाउनलोड हो जाता है. ऐसी स्थिति में हमारा टाइम भी बर्बाद हो जाता है. और सॉन्ग भी डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.

अपने Android Mobile Phone में Online song कैसे डाउनलोड करते हैं? इसके बारे में हिंदी में पूरी जानकारी लेकर आए हैं. अपने Computer/Laptop से MP3 सॉन्ग audio गाना कैसे डाउनलोड करें? अपने Jio Phone से सॉन्ग डाउनलोड कैसे करते हैं? इन सभी की जानकारी नीचे मिल जाएगी.

Song कैसे Download करें-Audio Mp3, Gana, Music

Online audio MP3, gana, music डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं. वैसे हम सभी के अलग-अलग फेवरेट सॉन्ग होते हैं. कुछ लोग Sad song, dance song, love song, romantic song, bhajan, gana, instrument Tune जैसे सुनना पसंद करते हैं. कुछ लोग DJ mix, MP4 MP3, HD, new latest song Hindi gana Download पसंद करते हैं. जो फ्री टाइम पर ईयर फोन लगाकर गाना सुनते हैं.

आज हम आपके लिए सभी प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड करने की जानकारी बताएंगे. ताकि आप कभी भी अपने मनपसंद के नए(New) और पुराने(Old) सॉन्ग को डाउनलोड कर सके. या किसी सॉन्ग का DJ Remix में डाउनलोड कर सके.

MP3 ऑडियो सॉन्ग को डाउनलोड करने के लिए Android mobile या computer/laptop की मदद से कर सकते हैं. किसी भी प्रकार को सॉन्ग को डाउनलोड करने के लिए हमारे पास इंटरनेट का होना जरूरी होता है. और दूसरा मोबाइल या लैपटॉप की जरूरत होती है. अगर आपके पास कोई भी है. तो केवल 2 मिनट में favourite Song डाउनलोड कर पाएंगे.

कभी-कभी जब हम Google से कोई भी गाना डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हैं. तब सॉन्ग डाउनलोड करने के बजाय कुछ और ही डाउनलोड हो जाता है. कभी-कभी तो मोबाइल या कंप्यूटर में वायरस आ जाते हैं. इन वायरस को रिमूव(डिलीट) नहीं कर पाते हैं.

Google से कोई भी सॉन्ग, गाना, म्यूजिक या Video Song Download करने जा रहे हैं. तो डाउनलोड करने से पहले एक बार इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें. ताकि आप सही जगह पर सही सॉन्ग को डाउनलोड कर सके. और अपना कीमती समय बचा सके.

Online Song Download करने के तरीका

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सॉन्ग डाउनलोड करने के सिर्फ दो तरीके होते हैं. जिनके बारे में नीचे लिस्ट दी है. वैसे गाना डाउनलोड के नजरिया अलग-अलग होता है. कुछ लोग Downloader Apps से डाउनलोड करते हैं. कुछ ऑनलाइन वेबसाइट से सॉन्ग डाउनलोड करते हैं. कुछ browser Extension की मदद से करते हैं. कुछ डाउनलोडर सॉफ्टवेयर भी होता है.

इसलिए आपको डाउनलोड करने के तरीके बहुत से मिल सकते हैं. लेकिन हम आपको सिर्फ दो ही तरीके डाउनलोड करना सिखाएंगे. जो आप चुटकी में आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

  1. Apps से Song Download करना
  2. Online Website से डाउनलोड करना

Apps से Song कैसे Download करें

मोबाइल में ऐप्स से सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें? जी हां आप बिल्कुल Android App से केवल 2 मिनट में कोई भी सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं. जो Song आप डाउनलोड करना चाहते हैं. सॉन्ग का Name डालकर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. Google Play Store पर बहुत सारे सॉन्ग डाउनलोड करने के एप्स मिल जाएंगे. लेकिन हम बेस्ट Song Download karne wala apps के बारे में बताएंगे.

आपको जो तरीका Song डाउनलोड करना अच्छा लगता है. उस तरीके से आप सॉन्ग को डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए सीखते हैं- How To Download MP3 Song, Music, Audio/gana in Hindi?

Vidmate App से Song Download कैसे करें

अगर आप एप्स की मदद से कोई भी सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते हैं. तो सबसे पहले नीचे दिए गए कोई भी एप्स डाउनलोड कर लीजिए. उस को इंस्टॉल कर लीजिए. हम सबसे बढ़िया सॉन्ग डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे. जिसका नाम है- Vidmate.

Vidmate एक Song, Gana, Video, Movie, Apps डाउनलोड करने वाला App हैं. तो देखते हैं. Vidmate App से Song कैसे डाउनलोड करें?

Vidmate Video Download karne wala Apps Kaise kare Hindi

ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।

फिर उस Vidmate App को ओपन करें।

अब वहां ऊपर एक सर्च बॉक्स है. उसमें कोई भी सॉन्ग का नाम लिखे और सर्च करें।

जैसे- गाना का नाम Tu Cheez badi hai mast mast, sahore Bahubali Song, Tere Bin इस प्रकार लिखे-

vidmate gana mp3 song download kaise kare

आपके सामने बहुत सारे सॉन्ग आ जाएंगे. फिर वहां साइड में डाउनलोड का बटन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उस गाने को MP3, MP4, 360P, 480P, 720P HD, 1080P HD किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

Vidmate App Se Audio Song Download Kaise Kare

MP3(Audio) Song download करने के लिए MP3 पर क्लिक कर दीजिये.

इस प्रकार आपके मोबाइल फ़ोन में Song Download हो जायेगा.

Online Song Download करने वाला Apps [ऐप्प से सोंग डाउनलोड करें]

ऊपर बताए गए Vidmate App के अलावा और भी बहुत से एप्स उपलब्ध है. जिनकी मदद से अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन सोंग डाउनलोड कर सकते हैं. ऑनलाइन सोंग डाउनलोड करने वाला ऐप्स Google Play Store पर मिल जाएंगे. यह बिल्कुल फ्री है. साथ ही साथ ऑनलाइन म्यूजिक चला कर भी सुन सकते हैं. तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से बेस्ट सॉन्ग डाउनलोड करने वाला ऐप्स हैं-

यह भी पढ़ें-

ऊपर बताए गए एप्स की मदद से सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं. जो बिल्कुल फ्री है.

Online Website से Song कैसे Download करें

Google से Song Download करने के लिए बहुत सारी Website में जाएगी. ऑनलाइन Internet पर कई वेबसाइट होती है. जिनमें वायरस से भरा होता है. कुछ Website के अंदर 4-5 डाउनलोड बटन होते हैं. और सॉन्ग डाउनलोड करने के बजाय कुछ और ही डाउनलोड हो जाता है. कभी-कभी Mobile या Computer में वायरस आ जाते हैं. और डाउनलोड नहीं कर पाते हैं.

ऐसी स्थिति में Online website से गाना डाउनलोड करना भी सीखेगे. बेस्ट ऑडियो सॉन्ग (गाना) डाउनलोड करने की वेबसाइट बताएंगे. जहां से आप बहुत सिंपल तरीके से Gana Save कर पाएंगे.

PagalWorld.com से Audio Song कैसे करें

ऑनलाइन गूगल से गाना डाउनलोड करने की वेबसाइट को खोलेंगे और गाना डाउनलोड करेंगे. इसके लिए आपके पास इंटरनेट ब्राउजर जैसे Chrome, internet browser, UC browser, Mozilla Firefox या अन्य होना चाहिए.

सबसे पहले कोई भी इंटरनेट ब्राउजर खोलें. उसमे Pagalworld.com लिखकर सर्च करें.

आपके सामने Pagalworld.com की वेबसाइट खुल जाएगी.

वेबसाइट खोलने के बाद आपको कुछ इस तरह दिखाई देगी. जिसमें एक सर्च बॉक्स भी मिलेगा.

जो Song आप डाउनलोड करना चाहते हो. उस सर्च बॉक्स में Song का नाम लिखें. और सर्च बटन दबाएँ. जैसे- Tere Bin

Online Website Se Song Kaise Download Kare Hindi

फिर आपके सामने उस नाम से song आ जाएंगे. अब उस सॉन्ग पर क्लिक कर दीजिए.

Google Se Song Kaise Download Karte Hai

इसके बाद नीचे डाउनलोड करने के कुछ ऑप्शन मिलेंगे. high Quality ऑडियो सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए 320 KBPS, लो क्वालिटी(Low Quality) डाउनलोड करने के लिए 190 kbps क्लिक कर सकते हैं.

Song Kaise Download Kare Online website se Mobile Phone se

इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके सेव का बटन आएगा. उस पर क्लिक कर दीजिए. आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

इस प्रकार ऑनलाइन वेबसाइट से किसी भी प्रकार का ऑडियो MP3 सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हो. और अपने मोबाइल में ऑफलाइन सुन सकते हो.

Song Download करने की Website list

  1. SongsPk.com
  2. Pagalworld.com
  3. SongsMp3.com
  4. Djjohal.com
  5. Djpunjab.com
  6. Soundclick
  7. Saavn.com
  8. Hungama.com
  9. Spotify.com
  10. Gaana.com

गूगल पर ऊपर बताये गये वेबसाइट का नाम सर्च करें. वेबसाइट को Open करें और Song Download कर सकते हैं.

यह हैं Top Best Song Download करने की website List. जहाँ से आप अपने मोबाइल फ़ोन में Song को Download कर सकते हैं.

यह हो गया Song Kaise Download Kare? (How To Download Songs in Hindi). हमने यहां Apps और Website दोनों तरीके के माध्यम से सॉन्ग डाउनलोड करना सिखाया है. जो कि बहुत ही आसान तरीका है.

यह भी पढ़े-

अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से MP3 song Download कर सकते हैं. साथ ही साथ कंप्यूटर या लैपटॉप से भी ऑनलाइन गूगल पर वेबसाइट से Audio Gana डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आपको सॉन्ग डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है. यहां नीचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं. पोस्ट अच्छी लगे तो Facebook, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. Thank you

Leave a Comment