Bluehost से hosting कैसे ख़रीदे Buy Hosting Method 2024

Bluehost hosting hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide? How to Buy Bluehost India hosting in Hindi? हम सभी जानते है, internet पर website बनाने के लिए blogger और WordPress पर site बनाई जाती है|

लेकिन WordPress पर website बनाने के लिए hosting की जरूरत पड़ती है। यह आप सभी जानते है। website के लिए hosting buy करना आसान है।

India में blog के लिए hosting कहाँ से ख़रीदे? कौनसा hosting ख़रीदे? सबसे best web host देने वाला hosting provide करती है. आदि सभी की जानकारी आज हम यहाँ Hindi में Full Guide के साथ बताने जा रहे है।

Hosting Buy करने के लिए आज भी हर blogger के लिए सवाल बना हुआ है|अगर आप भी इसी सवाल का जवाब तलाश कर रहे है, तो यह post आपके लिए है| WordPress पर website blog बनाने के लिए बहुत से hosting company available है|

भारत में सबसे best use की जाने के वाली Hostgator or Bluehost company है | क्योकि यह दोनों सबसे best और cheap rate price hosting है| इन दोनों host site से buy कर सकते है|जो lowest price offers के साथ India में उपलब्द करा रही है|

अब हम बात करते है| Hostgator से web hosting website के लिए कैसे खरीदते है? India से Bluehost से hosting कैसे buy करें? Step by step full guide details के साथ जानेंगे|

bluehost hosting india की सबसे best hosting है, जो सभी provider में से सबसे अच्छा है| यह daily par day 20k से 1 lakh या उससे ज्यादा traffic को suitable करती है| यह hosting सबसे fast loading और server connectivity powerfully है| इसमें सभी प्रकार के hosting available है,

यह कई प्रकार के होते है- Linux hosting, windows hosting, WordPress hosting, Linux Reseller hosting or windows Reseller hosting जैसे देती है| यहाँ छोटे से बड़े सभी प्रकार के hosting buy(खरीद) कर सकते है| windows hosting सबसे महंगी hosting है| और India में एक normal website blog बनाने के लिए Linux hosting ज्यादातर use करते है| क्योकि यह भी किसी से कम नही होती है| और windows hosting सबसे ज्यादा Traffic के लिए जैसे Amazon, Flipkart जैसे website बनाने के लिए उपयोग में लिया जाता है|

मैंने previous post में बताया था | domain कैसे ख़रीदे? India में Bluehost से hosting खरीदने के लिए आपको अलग से domain खरीदने की जरुर नही पड़ेगी| क्योकि यह एक free domain साथ में दे रही है| जो सभी plans के साथ एक free में domain खरीद सकते है| अगर आपने पहले से domain buy कर रखे है| तो उस domain से आप hosting sign up कर सकते है| और साथ में जो free new domain मिला है| उसको आप चाहो तो बाद में use कर सकते है|या कभी भी खरीद सकते है| जो बहुत अच्छा offers है.

Bluehost से hosting कैसे ख़रीदे [How to Buy Bluehost Hosting in Hindi?]

Step-1 Go To the Bluehost site

सबसे पहले India Bluehost website पर जाइये, और hosting options पर क्लिक करके Linux hosting चुने। या यहाँ क्लिक करके पर जाये->

Step-2 Your Hosting Plans

Linux hosting select करने के बाद आपके सामने plans show होंगे| जो अलग-अलग है| यह सब plans इस प्रकार होंगे, उनको details में जानकारी हिंदी में आसानी से जानेगे।

1.country(India & US)

अगर आप english की website के लिए hosting खरीदना चाहते है, और traffic US(united States) से ज्यादा आती है|  तो आपके लिए US Country select करके Buy करनी होगी| और अगर india से traffic ज्यादा है, तो india से hosting buy करे|

2. Choose hosting Plans
bluehost hosting plans india

अपनी website के लिए hosting खरीदना चाहते हो, तो आपके सामने बहुत से plans है, जैसे 1 website के लिए Standard plan choose करना होता है| 3 Website के लिए Business Plan लेना होगा | और यदि 3 website से ज्यादा website बनाना चाहते हो, तो आपके लिए unlimited domain वाला Pro Plan लेना होगा| इस प्रकार यह 3 Package available है, मेरा suggestion आप 3 website के लिए Business Plan Hosting 3 year(36 Months) वाला चुने| क्योकि Bluehost company वाले बाद renew करने के लिए कोई discount नही देता है|

Bluehost hosting Linux plans details की जानकारी में एक बार बता देता हूँ, ताकि आगे चलकर आपको hosting plans लेने में कोई problem नही हो|

Standard Plan:-

इस plan में सिर्फ एक ही website बना सकते है। और एक ही website hosted कर सकते है। जिसमे 50GB disk space or unlimited Data Transfer, bandwidth दिया जायेगा। यह बहुत कम price और best plan है। एक website के लिए standard plan best रहेगा। और subdomain 25 तक बना सकते है।

Business Plan:-

यह plan एक से ज्यादा website बनाने के लिए और hosted करने के लिए use में लिया जाता है। अगर आप एक से ज्यादा website चलाना चाहते हो या use करते हो, तो business hosting package plan आपके लिए best रहेगा| क्योकि business hosting package में 3 Domain addon कर सकते है,

अथार्थ Three website के लिए hosting hosted कर सकते है। जिसमे unlimited bandwidth की सुविधा रहेगी। इसमें एक फायदा यह भी है, अगर आपको future में एक से ज्यादा website चलानी हो तो, आपको दूसरा hosting buy नही करनी पड़ेगी। इसके लिए आपको अलग से पैसे नही देना पड़ेगा| और subdomain unlimited बना सकते है।

Pro plan:-

यह plan business plan से बस इतना फर्क है, इसमें 3 से ज्यादा website बना सकते है| यह pro package plan high level के traffic के लिए better है| यह plan E-commerce और business के लिए best plan है| जिसमे dedicated ip, 1 Domain Privacy, or Site-Backup Pro जैसे सुविधा साथ में दी जाती है|

Step-3 Free Domain Claim

  1. यह Bluehost की तरफ से hosting खरीदने पर एक फ्री domain मिलेगा| अपना hosting plan लेने के लिए “buy now” पर क्लिक करे| फिर ऊपर एक pop-up show होगा,जो domain के बारे में कहेगा | वो इस प्रकार होगा-“Do you already have a domain for your hosting plan?” इसका मतलब यह है, कि “क्या आपके पास आपकी होस्टींग प्लान के लिए पहले से domain है?” अगर पहले से है तो “no” पर क्लिक करे |
    bluehost hosting free domain buy hindi

Note:- अगर आपके पास पहले से ही domain registered है, तो वो use कर सकते है| साथ में फ्री वाला domain आप चाहे future में भी काम में ले सकते है|

Step-4 uncheck Additional service

  1. domain select करने के बाद additional service को disable करना है| क्योकि Bluehost hosting प्लान के साथ additional service खुद add कर देता है|जिसका extra charge लगता है| इसलिए additional service को disable करना है|
  2. Last में “continue>>” पर क्लिक करें| इसके लिए निचे image देख सकते है|

    additional service disable bluehost hosting hindi
    Step-5 Your Oder Summary Bluehost hosting

last में continue पर क्लिक करने के बाद अगले page पर आपको hosting order summary के बाद में details दिखायेगा| जहाँ पर आप total payment देख सकते है| अभी India में Bluehost India में discount offers 30% चल रहा है| Bluehost hosting coupon code “BHFRCOM30HOST” डालकर कम पैसे में फायदा उठा सकते है| यह offer 13th August से 30th August तक offer का लाभ उठा सकते है|

आप चाहे तो coupon code दोबारा reset कर सकते है| और अपना coupon डाल सकते है|

पूरा details चेक करने के बाद “Proceed to payment” पर क्लिक करे.

Step-6 Bluehost Hosting Sign in/Sign Up

इसके बाद आती है, Bluehost sign in या sign up करने का | अगर आपका पहले से account है, तो username और password डालकर login करें| नही है, “Create an account” पर क्लिक करके new id बनाये|

bluehost hosting account id create sign in up
bluehost account create

Bluehost India Hosting पर account create करने के लिए निचे बताये गये step follow करके new ID Create कर सकते है|

  1. Full name- अपना name डाले
  2. email address- यहाँ अपना Gmail id डाले
  3. password और confirm- दोनों में password type करे.(दोनों पासवर्ड Same होने चाहिए)
  4. mobile- अपना फ़ोन नंबर डाले
  5. country- अपना देश का name select करे(India से हो तो India select करे)
  6. state- यहाँ राज्य का name select करे
  7. zip code- यहाँ pin code डाले
  8. city- अपना शहर का name डाले
  9. address- घर का पूरा address डाले
  10. GST id- यहाँ पर GST id डाले(अगर GST id नही है, तो इसे खाली छोड़ दे)
  11. last में “Create account” पर क्लिक करें.

Step-7 Payment Options(Bluehost Hosting payment)

bluehost payment options

अपना Bluehost hosting पर account बनने के बाद next page payment के options पर पहुच जायेंगे|जहाँ आपको payment Debit card/credit card, net banking, pay by cheque से भुगतान कर सकते है| मैं यहाँ आपको debit card से payment करके बता रहा हूँ| क्योकि आजकल सभी के पास debit card होते है| चलिए शुरु करते है|

यहाँ payment करने के लिए “Netbanking/Debit Card” select करें| और “pay now” पर क्लिक करें| इस प्रकार payment process होने में 1-10 minute तक time लग सकता है | payment पूरा होने के बाद आपके Gmail पर एक message आएगा, जिसमे Bluehost hosting का user name और c-panel की details मिलेगी| जिनसे login करके आप WordPress website install करना होगा| और WordPress website blog start कर सकते है|

How to Buy Bluehost Hosting in Hindi के बारे में

यहाँ तक bluehost india सबसे best और popular hosting है. क्योकि इसमें blog server down नही होती है | लगभग सभी चीजो में perfect है| bluehost india से hosting buy करने के लिए 3 year का plan ख़रीदे| क्योकि आगे renew या आगे 3 साल बाद उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का discount offer नही देता है| इसलिए मेरा suggession है कि आप हो सके, तो 3 years का bluehost se hosting ख़रीदे| तो आपके best रहेगा|

Hosting खरीदने के बाद क्या करें? आगे की जानकारी के लिए निचे बताये गये पोस्ट भी पढ़े-

मुझे उम्मीद है, Bluehost se hosting kaise kharide? step by step puri jankari guide? post पढकर आपको समझ में आ गया है| और आपने hosting भी खरीद ली होगी| अगर Bluehost hosting buy(खरीदने) में कोई problem आती है, तो हमसे सवाल comment के माध्यम से पूछ सकते है| और यह post हिंदी में आसानी से पढने में आपको जरुर हेल्प मिली होगी | हमे एक बार जरुर बताये यह post कैसा लगा ?

12 thoughts on “Bluehost से hosting कैसे ख़रीदे Buy Hosting Method 2024”

  1. Sir , main blue host pe basic plan 3.95 dollar pe kharid ta hu ….to kya main monthly k hisab se pay kr sakta hu….main chahta hu monthly 3.5dollar pay karu…kese pay karu process kya hai….

    Reply
      • Bro , main blue host sell team set se bat kiya . O bol rahe hain ki 1 sal l liye kharidna padega …month k month nehi kharid sakte …please mujhe bataiye main kya karu…mujhe whatsapp no. Ya contact no. Bro de sakte hain main puri details janana chahta hu

        Reply
        • आपको कम से कम 1 साल के लिए खरीदना पड़ेगा. अगर पसंद नही आता हैं. तब आप 1 month के अन्दर Money back gaurantee ले सकते हो.

          Reply
  2. Bro , main blue host.com pe affliate banaya . Lekin main janna chahta hu 1 user mujhe idhar dollar dikha raha hai …total amount bahut jyada dikha raha .online payment pe 3.95 dollar katega ki jyada katega.

    Reply
  3. thank you, sir, Your post really helpful for me. am purchase Bluehost hosting. its service is good. Thanks again

    Reply

Leave a Comment