HomeHow ToHow To Create Google Adsense Account in Hindi

How To Create Google Adsense Account in Hindi [For Website/Blog]

How To Create Google Adsense Account in Hindi. अपनी वेबसाइट के लिए Google Adsense Account कैसे बनाये?

हम सभी जानते हैं, All Website Blog से Earning करने के लिए Adsense Apply किया जाता हैं. जो हमारे Blog पर Ads दिखाकर Earning किया जाता हैं.

Adsense के अलावा और भी बहुत से Advertisement site हमें Ads Promotion करने को देती हैं. लेकिन All world में सबसे ज्यादा Earning देने वाली Site Google Adsense Company हैं.

यह Google के द्वारा बनाया गया हैं. Google दुनिया की सबसे बड़ी Advertisement Site हैं.

Online Internet पर बहुत से लोग Adsense से पैसा कमा रहे हैं. Adsense ऐसा Platform हैं. जहाँ से बहुत से income Generat कर सकते हैं.

Adsense से Income करने के लिए Traffic पर Depend करती हैं. इसके लिए आपके पास Blogger, Youtube, Website में से एक होना जरुरी हैं.

Google Adsense क्या हैं? What is Google Adsense in Hindi?

Google Adsense एक Advertisment Company हैं,.Google ने 18 june 2003 में Open किया था.

इसमें अपनी वेबसाइट/Blog पर Ads लगाकर income शुरू कर सकते हैं.

इसमें Ads का CPC Click और RPM Revenue 40% अपने पास रखता हैं. और बाकि 60% हमें दे देता हैं.

Apply & Income करने के लिए किन चीजो की जरूरत हैं-

  1. Website
  2. Blog
  3. Youtube

आपके पास इन  3 चीजो में से एक होना जरुरी हैं. तभी आप Google Adsense को Approval करवा सकते हैं.

एक बात का ध्यान रखे- Adsense Apply & Approval करवाने के लिए आपके पास Gmail Account का होना जरुरी हैं. बिना Gmail ID के Adsense पर Apply नहीं कर सकते हैं.

हम Youtube और Blogger दोनों का Apply कर सकते हैं. अभी यहाँ पर Blogger के लिए Adsense अकाउंट बनाना. और Apply करवाना के बारे में बताया गया हैं. आइये Start करते हैं.

How To Create Google Adsense Account in Hindi [अकाउंट कैसे बनायें]

  1. सबसे पहले Computer या Mobile से Browser में Adsense.com डालकर Search करें. Adsense Create करने के लिए यहाँ click करें- Google.com/adsense/start
  2. वहां Sign Up Now बटन पर click करें [निचे Screenshot देखें-]Google Adsense Sign Up Account Create Hindi
  3. Sign Up Now पर click करते ही नया पेज खुलेगा. New Account बनाने के लिए “Create Account” पर click करें. [यदि आपके पास Gmail A/c  हैं तो Sign in वाले बटन पर click करके Gmail or Password डालकर Login कर लीजिये]
  4. उसके बाद Welcome to Adsense का पेज खुलेगा. इसमें निम्न information भरें-
    1. My Website– अपनी Website का नाम डालें.
    2. Content-Language– आपकी वेबसाइट में Content कौनसी भाषा में लिखते हों, वो Select करे. फिर Save & Continue पर click कर दीजिये.
  5. फिर Contact information का पेज खुलेगा, निचे Screenshots देख कर निम्न information भरें-
    1. Country of Territory– इसमें देश का नाम सेलेक्ट करें.
    2. Time-Zone– यही आप india से हैं, तो (UTC+05:30)Kolkata सेलेक्ट करें.
    3. Account-Type:- individual सेलेक्ट कर लीजिये.
    4. Name & Address:- यहाँ अपना नाम भर दीजिये.
    5. Address:- घर का पता भर दीजिये [home Address भरें]
    6. Primary Contact में यह भरें- अपना पूरा नाम डालें.
    7. Mobile– Personal Number डालें.
    8. Email Id– अपनी जीमेल Id डालें.
    9. How To did you get to know Adsense?- कुछ भी सेलेक्ट कर लीजिये.
    10. Adsense Email preferences:- यहाँ सभी “Yes” पर टिक करें.google adsense account kaise banaye hindi me with image pic
  6. Last में Submit My Application पर बटन दबा दीजिये.

Note:-

  • इस प्रकार आपका Google Adsense Account Create हो जायेगा. खुद की वेबसाइट के लिए Google Adsense Account Create करना बहुत सरल हैं. बस इसको ध्यान से पढ़कर account बनाना आवश्यक हैं.
  • Youtube के लिए भी same इसे ही स्टेप होगा. Youtube के लिए भी Adsense Apply कर सकते हैं.
  • गूगल Adsense पर खाता(Account) बनाने के बाद Ads को खुद की वेबसाइट पर लगाना होगा.
  • Website पर Ads लगाने के बाद हमें Approval Message का Wait करना होगा.
  • यह Approval का मेसेज आपके लगाये गये जीमेल पर आएगा.
  • Approval हो जाने के बाद minimum 2-3 Ads और लगाने होंगे.

Website पर Advertisement/Ads कैसे बनाये?

New Ad Unit Adsense Create Banaye

हमने Google Adsense Account बना लिया हैं. अब बात आती हैं, Website पर Ads लगाने का.

वेबसाइट/Blog पर Ads लगाने के लिए Adsense से एक Codes मिलेगें. जिसको Copy करके Website पर Paste करना हैं-

New Ads Unit Codes Adsense

Step to Ads Placement

  1. Adsense A/C को Login कीजिये. और “My Ads” पर click करें.
  2. इसके बाद “New Ad Unit” पर click करके अपना Ad बनायें.
  3. जब आप New Ad Unit पर click करते हैं, तो Codes को Copy करके अपनी Website/Blog पर लगायें.

जब आप Adsense के Code को Blog पर लगाते हैं. तो Google Adsense Team आपकी वेबसाइट को Check करेगी.

फिर आपकी साईट पर Ads Live हो जाएगी. क्योकिं Google आपकी साईट में डाले गयें Content और Term & Conditions को Check करेगीं. फिर आपको Gmail करके बताएगी कि आपकी साईट पर Ads Live होगी या नहीं.

Live होगी तो आपके पास Congratulations! Your Account is now Fully Approved. इस तरह का मेल आएगा.

यह भी पढ़े-

हम आशा करते हैं. अब आप How To Create Google Adsense Account in Hindi? [गूगल Adsense Account कैसे बनायें?]

पूरी तरह से समझ गये होगें. अगर आपको लगता हैं, इस Article में पूरी जानकारी लिखी हुए हैं. तो Share जरुर करें.

आपकी 1 Share हमारी Site को Better करने में Help करेगा. अगर आपको Adsense से Related से कोई सवाल पूछना हैं. तो निचे Comment Box में सवाल जरुर पूछे. Thank You

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

  1. वाह सर कमाल की पोस्ट आज शेयर किए हैं। खास तौर पर आज में इसी पोस्ट को खोज रहा था। क्योंकि कुछ टाइम में भी एडसेंस में एकाउंट creat करना चाहूंगा। इससे पहले इस पोस्ट को पढ़ लिया एडसेंस के बारे में जानकारी मिल सका थैंक्स ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here