Mobile में Ringtone कैसे लगायें [How To Set Tune on Android Phone]

Mobile me Ringtone kaise Lagaye Set Tune on Android Phone in Hindi
Photo of author

By Admin

Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye? How To Set Ringtone on Android Mobile Phone in Hindi. अपने फ़ोन में ट्यून लगाना Easy हैं. कोई भी Callertune, Music/Song, Gana, Mp3 Set कर सकते हैं. वो भी 1 Minute में लगा सकते हैं. Android, iPhone, Java किसी में भी Custom ringtones या Sounds set कर सकते हैं.

अपने Mobile Phone में जब किसी का Call आता हैं. तो Ringtone बजता हैं. कोई iphone वाला ringtone लगा रखा होता हैं. कोई Movie या Serial वाला ringtone लगा के रखते हैं. जब Phone बजता हैं. तो अच्छा भी लगता हैं. और दुसरे देखने वाले भी देखने लग जाते हैं. इससे impressive लगता हैं. चाहे Tune कोई भी हो. जैसे- Punjabi, Bollywood, Hollywood, Serial, Actor, Actress’s songs, तथा अन्य आदि.

Mobile me Ringtone kaise Lagaye Set Tune on Android Phone in Hindi

इसे स्थति में हम अपने Mobile में किसी भी प्रकार का ringtone लगा सकते हैं. लेकिन अपने Mobile में कैसे लगाये? इसकी जानकारी हिंदी में नही मिलती हैं. लेकिन आज इसके बारे में बतायेंगे.

यह भी पढ़े-

Ringtone Set करने के लिए निचे बताये गये Steps से Tune लगा सकते हैं.

Mobile में Ringtone कैसे लगायें?

1. अपने मोबाइल में रिंगटोन लगाने के लिए सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं.

Mobile Settings to set ringtone on Phone in Hindi

2. अब “Sound & Vibration” पर Click करना है.

Sound & Vibration Mobile Settings

3. अब आपको यहां कई सारे Option दिखाई देंगे. जैसे- Ring Volume, Alarm Volume, Media Volume, Phone Ringtone, Message received, Calendar sound, अन्य.

4. अब आपको “Phone Ringtone” पर Click करना है.

Phone Ringtone Mobile Setting

5. फिर आपके पास SIM Option मांग सकते हैं. (अलग सिम में अलग-अलग ringtone लगाने के लिए). [अगर Option दिखाएँ तब ही]

6. इसके बाद आपको कई प्रकार की Ringtone की List फोन में दिखाई देगी. उसमें से किसी एक Ringtone पर क्लिक कर दीजिये. जो आपको Ringtone पसंद आयें.

Ringtone कहाँ से डाउनलोड करें?

अगर आपके फ़ोन में Ringtone या Song(गाना) नहीं हैं. तो Apps से भी New और Old Song डाउनलोड कर सकते हैं. निचे से Download करें-

या Online site से Free ringtones Download कर सकते हैं. इस ऐप्प से अनलिमिटेड फ्री रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं. और अपने फ़ोन में लगा सकते हैं. यह ऐप्प बिलकुल फ्री हैं. कोई भी रिंगटोन पसंद के डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-

इस प्रकार आपके Mobile Phone में Ringtone Set हो जायेगा. ऐसे ही कोई भी Favorite ringtone लगा सकते हैं. अब आपको समझ में आ गया होगा. Apne Mobile Me ringtone Kaise Lagaye? Hindi में जानकारी आपको कैसी लगी?

अगर आपको Phone की Ringtone लगाने में किसी भी प्रकार की Problem आ रही हैं. तो निचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं. और दोस्तों को Share करना ना भूले. Thank You.

6 thoughts on “Mobile में Ringtone कैसे लगायें [How To Set Tune on Android Phone]”

    • जी हाँ आप स्पेशल नंबर पर अलग से रिंगटोन लगा सकते हैं. उसके लिए Contact List में जाना होगा. और उसका नंबर को ओपन करो. फिर उसमे Default ringtone पर क्लिक करके अलग से ringtone लगा सकते हैं.

      Reply

Leave a Comment