Email ID Check करना हैं. Gmail Account कैसे Check करते हैं? हम सभी के पास एक Gmail Account होना जरूरी है. क्योंकि Gmail Account से हमारे पास Mail प्राप्त होता है.
हम सभी जानते हैं कि Email Id के बिना कोई काम संभव नहीं है. आप यकीन नहीं करेंगे. अपना Android Mobile Phone चलाने के लिए Gmail Account की जरूरत पड़ती है. अन्यथा आप Google Play Store से कोई भी Apps Download नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं बिना Gmail के कोई भी काम संभव नहीं है.
Email Or Gmail में ज्यादा फर्क नहीं हैं. email का सीधा अर्थ किसी को मेल भेजना या प्राप्त करना होता हैं.
अपनी खुद की Gmail ID Check करने के 2 तरीके हैं. एक कंप्यूटर से, दूसरा Mobile Phone से. सबसे पहले हम यहां पर कंप्यूटर में Email ID Check करना सीखेंगे.
Email ID Check करने के लिए Email Address और Password का पता होना जरूरी है. अगर आपको अपनी Gmail ID और Password याद है तो उसको Login करेंगे फिर Gmail ID Check करेंगे. जैसे Facebook Login करते हैं. Login होने के बाद उसने आए Mail चेक कर पाएंगे. या फिर किसी को Mail भेज सकते हैं.
ईमेल क्या हैं?
ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल हैं। जो इन्टरनेट के द्वारा ऑनलाइन मेल भेजने की प्रक्रिया हैं। हम सभी जानते हैं, ईमेल के बिना लाइफ अधूरी हैं।
क्योकि कोई भी काम ईमेल के द्वारा ही किया हैं। जैसे कोई जरुरी Douments file भेजना हो, या Business Proposal हो, या Online Form भरने के लिए, Job Apply करने के लिए, Youtube, Social media पर अकाउंट बनाने के लिए ईमेल का उपयोग किया जाता हैं। ईमेल से ही अकाउंट भी बनाते हैं।
Email ID Check करना हैं Email ID कैसे Check करें
How To Check email id in computer and Android Mobile Phone in hindi के बारे में बात करने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं, अपनी ईमेल आईडी कैसे चेक करना हैं।
सबसे पहले हम यहां कंप्यूटर में email ID check करना सीखेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं जीमेल आईडी कैसे चेक करते हैं?
1.सबसे पहले कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को खोलें. और उसमें Gmail.com लिखकर सर्च करें.
2. सर्च करने के बाद Login Or Password डालने का खाली बॉक्स मिलेगा. जिसमे अपनी Email Address और Password डाल दीजिये.
अगर आप अपने Email Id Address और Password भूल गये हैं. या New Email ID बनाना चाहते हैं. तो यह पोस्ट पढ़े- Create New email account in Hindi [Gmail ID कैसे बनाये और mail भेजे]
3. Email Address और Password डालने के बाद Sign in का बटन दबा दीजिये. (किसी में Sign in का बटन नहीं आता हैं, तो Next बटन दबा दीजिये).
4. इसके बाद आपका Gmail Account खुल जायेगा. निचे स्क्रीनशॉट देख सकते हैं.
इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Email Id Check कर सकते हैं. और Gmail में आये email को पढ़ सकते हैं. किसी को email भेज सकते हैं. Send कर सकते हैं. अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं. आप चाहे तो Mobile Phone में भी Email ID को चेक कर सकते हैं.
Mobile में Gmail ID Check करना हैं Email Id कैसे Check करें?
कंप्यूटर नहीं हैं. तो कोई बात नहीं हैं. आप चाहे तो अपने Mobile Phone में email ID को चेक कर सकते हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ निचे देखें. चलिए आपको Email Id check करना हैं तो निचे ध्यान से पढ़े और जाने Email Id कैसे चेक करते हैं-
1. सबसे पहले Mobile Phone में Gmail App को खोले.
2. इसमें भी Email Address और Password डालना होता हैं. स्क्रीनशॉट निचे दिखाया गया हैं.
3. एक बार Email id लॉग इन हो जाने के बाद Email Account खुल जायेगा. वहां आप Gmail पर आये हुए Email SMS देख सकते हैं. पढ़ सकते हैं या mail भेज सकते है.
4. अगर आपके मोबाइल फ़ोन में पहले से Gmail Id लॉग इन की हुए हैं तो आप 2 or 3 Step रहने दीजिये. आपका डायरेक्ट Email खुल जायेगा. जैसे निचे दिखाया गया हैं-
Email और Gmail में क्या अंतर हैं?
ईमेल का Full Name इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) है। जो Internet के द्वारा Mail भेजने की प्रक्रिया है। और Gmail एक App हैं। जो गूगल द्वारा बनाया गया एक फ्री ईमेल भेजने की सर्विस है। इसका उपयोग किसी भी व्यक्ति को Email भेजने के लिए करते हैं।
मेरा ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या हैं?
अगर ईमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं। तो आप ईमेल को रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए यह पोस्ट पढ़े- Email ID कैसे Recover करें
क्या Email का आईडी पासवर्ड Safe रखना जरुरी हैं?
जी हाँ! ईमेल आईडी सेफ रखना जरुरी हैं। क्योंकि ईमेल से कोई भी डाटा चुरा सकता हैं। और आपके मोबाइल में जीमेल लॉग इन रहता हैं। और उसी जीमेल से हर अकाउंट बना हुआ रहता हैं। इसलिए पासवर्ड हमेशा स्ट्रोंग और सुरक्षित रखें। या याद रखें।
यह भी पढ़े:-
- Email कैसे देखें [How To Read/Check Mail in Gmail हिंदी]
- Create New email account in Hindi [Gmail ID कैसे बनाये और mail भेजे]
- Facebook New खाता कैसे बनाये [Number या Email से 2 Minute में]
- WhatsApp कैसे use करते है Whatsapp कैसे चलाये हिंदी
इस प्रकार आप अपने मोबाइल फ़ोन में Gmail App से मेल देख सकते हैं. चेक कर सकते हैं. तथा Gmail App से किसी को Mail भी भेज सकते हैं. कंप्यूटर और Android Mobile Phone में Email Id Gmail ID Check करना हैं कैसे करते हैं? यह जानकारी कैसे लगी? कोई प्रॉब्लम या सवाल है तो हमे बिना टेंशन के निचे कमेंट करके पूछे.
Please find
Ramkesh meena
Msg nahi ah raha hai
Very nice informesn sir ji
I always agree you
samsum z2me sareit download kaise kre
यह पढ़े-App Download कैसे करें Play Store & APK Install हिंदी