इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Photo Jodne wala Apps download कैसे करें। और 2 photo कैसे जोड़ें? यदि आप भी दो या दो से अधिक फोटो जोड़ने के लिए Apps या Software की तलाश कर रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो। यहां पर फोटो जोड़ने वाला एप्स की जानकारी मिलेगी। जिनको आप दो या दो से अधिक फोटो को Combine कर सकते हैं। Double image set कर सकते है।
अगर आपको फोटो खींचने का बहुत शौक है। या कहीं पर घूमने जाते हैं तो अपने मोबाइल फोन से या कैमरा से बहुत सारे फोटो खींचते होगे। कभी-कभी सेल्फी भी लेते हैं। लेकिन बहुत सारे फोटो हो जाने की वजह से काफी परेशानी लगती है। ऐसे में किसी photo editor से या software से एक फोटो के अंदर बहुत सारे फोटो जोड़ देते हैं। जिन्हे photo Combined कहते हैं। इसे Collage भी कह सकते हैं।
आपको भी 2 photo जोड़ने वाला App की तलाश है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े. do photo जोड़ने का app कौनसा हैं? और 2 Photo कैसे जोड़ें? चलिए देखते हैं-
फोटो जोड़ने वाला Apps Download करें
यहां पर सबसे अच्छे और बढ़िया फोटो जोड़ने वाला एप्स के बारे में बताया गया है। दो या दो से अधिक फोटो जोड़ने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो जोड़ने के लिए जो भी एप्स आपको पसंद आता है उसको इंस्टॉल करें। और फोटो जोड़ें -
Ultimate Photo Blender

दो या दो से अधिक फोटो जोड़ने के लिए ultimate Photo blender apps सबसे बढ़िया ऐप है। इस फोटो एडिटर से दो फोटो को जोड़ सकते हैं। साथ ही साथ यह ऐप दो फोटो को बैकग्राउंड से blur कर देता है। यानी transparent image बनता हैं। यह Apps सबसे अच्छा ऐप है। इस ऐप को काफी लोगों ने डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 5 में से 4.8 मिली हैं। जो काफी ज्यादा अच्छा हैं।
इस ऐप में background image पर भी अपनी फोटो लगा सकते हैं। 2-4 खुद की फोटो भी जोड़ सकते हैं। यह एप्प बहुत गजब का Apps हैं। इसको डाउनलोेड करने के लिए नीचे क्लिक करें
Photo Editor With Background Remover

यह भी Photo जोड़ने के लिए काम आता है। अगर आपकी फोटो में बैकग्राउंड खराब आ रही है। तो खुद की फोटो कट करके अपने फोटो के पीछे बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं। आप चाहे तो दो या दो से अधिक फोटो भी जोड़ सकते हैं। या फिर अपनी बैकग्राउंड हटाकर खूबसूरत बैकग्राउंड लगा सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अपनी फोटो को ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप को काफी लोगों ने डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रिव्यू रेटिंग 5 में से 4.5 मिली हैं। ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।
यह भी पढ़े:-
- Photo से Video बनाने वाला Apps Download करें
- Photo बनाने वाला Apps For Android Mobile Phone
- अपनी Photo बनाने का Apps Download करें
दो Photo को जोड़ने के लिए App कैसे Use करें?
सबसे पहले नीचे दिए गए app को डाउनलोड करें। और अपने फोन में install करें।
उसके बाद Apps को खोले। और वहां कुछ ऑक्शन दिखाई देंगे।
बैकग्राउंड सेट करने के लिए बैकग्राउंड पर क्लिक करें। नहीं तो रहने दीजिए।
दो फोटो जोड़ने के लिए Photos पर क्लिक करें। और अपनी फोटो सेलेक्ट करें

फिर से वही photos पर क्लिक करके दूसरी फोटो सेलेक्ट करें।
आपकी दो फोटो एक जगह हो जाएगी। आप चाहे तो फोटो को थोड़ा एडजस्ट कर सकते हैं। ऊपर नीचे कहीं पर भी लगा सकते हैं। और फोटो का Blur कम-ज्यादा भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-
- Photo पर नाम लिखने वाला Apps Download (फोटो पर नाम कैसे लिखे)
- [5 Best] Photo Edit करने वाला Apps Download करें
- अपनी Photo सजाने वाला Apps [Frame App Download करें]
- Top Best Photo Editing Android Apps डाउनलोड करे
- चेहरा साफ़ करने वाला App / Software Download करें
इस प्रकार आपकी दो फोटो जुड़ जाएगी। यह हो गया आपका दो फोटो जोड़ने वाला एप्स। इस प्रकार के ऐप्स से दो या दो से अधिक फोटो जोड़ सकते हैं। दो फोटो को जोड़ने के लिए हमने बेस्ट app बताया हैं। जिनकी मदद से आसानी से image को जोड़ सकते हैं। फिर आपने चाहे WhatsApp, Facebook, Instagram पर लगा सकते हैं।
इसके अलावा और भी कई फोटो जोड़ने वाला एप्स उपलब्ध है। लेकिन हमने यहां सबसे अच्छे फोटो जोड़ने वाला एप्स की जानकारी उपलब्ध कराई है। अगर आपको कोई समस्या आती है तो नीचे कमेंट करके जरूर सवाल पूछे। और अपने दोस्तों को फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करना ना भूले। Thank you.
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें