Chehra Saaf Karne Wala Apps or Software Download in Hindi. आजकल के समय में Photo से चेहरा कैसे साफ करें?
उसके लिए कौनसा Apps या software चाहिए होता हैं. इसकी सभी को तलाश होती हैं. कुछ लोग चेहरे से दाग दब्बे हटाने के लिए गरेलू टिप्स देखते हैं.
कुछ लोग Android Apps से फोटो को Editing करके भी Face Clean Apps का इस्तेमाल करते हैं. क्या आप अपने मोबाइल द्वारा खिंची गई फोटो को और आकर्षक और सुन्दर बनाना चाहते है.
हम आपके लिए टॉप 5 चेहरा साफ करने की एप्स लाये है. हम जब भी स्मार्ट फ़ोन खरीदते है. तो हम ध्यान रखते है। कि उसका कैमरा और बेहतर हो. और वो अच्छी तस्वीर ले हालांकि फ़ोन हमारे उम्मीद के अनुसार उतनी अच्छी फोटो नही खींचता है.
लेकिन google play store पर आजकल बहुत उम्दा ऐप मौजूद है. जो न की सिर्फ चेहरा साफ करते है. बल्कि आपकी तस्वीर को और सुन्दर बनाते है.
इन्ही ऐप में हमने आपके लिए चेहरा साफ करने के टॉप 5 एप्स list दी गयी है. यदि आप इन ऐप के बारे में जानना चाहते है। तो इस लेख को पूरा पढ़े.
चेहरा साफ़ करने वाला App / Software Download करें
मोबाइल से चेहरा साफ़ करने वाला Apps List निचे बताई गयी हैं. जो भी App आपको पसंद आता हैं. डाउनलोड बटन पर क्लिक करके App Install कर सकते हैं.
साथ ही साथ कंप्यूटर के लिए बेस्ट Photo editor Software के बारे में भी बताया गया हैं:-
B612 (Best face Cleaner App)
ये ऐप चेहरा साफ करने के लिए बहुत बेहतरीन ऐप है। फेस ब्यूटी ऐप मे बहुत उम्दा फीचर है। आप इस ऐप की मदद से अपने चेहरे को गोरा बना सकते है। और चेहरे की चमक भी बढ़ा सकते है।
ये ऐप आपके चेहरे के दाग धब्बो और मुहांसो को काफी हद तक कम कर सकता है।
इस ऐप को कुछ मोबाइल कंपनी अपने फ़ोन मे पहले से ही डाल कर देती है। जिससे उनकी कैमरा quality और अच्छी हो जाती है।
आप इस ऐप से अपनी फोटो क्लिक करके किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर डाल सकते है। फेस ब्यूटी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Fotor (बेस्ट चेहरा साफ़ करने वाला ऐप्प)
फोटर एडिटर ऐप मे आपको बहुत से फीचर मिलेगे. इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो की लाइटिंग कण्ट्रोल कर सकते है. फोटर एडिटर ऐप आपको अपनी फोटो के कलर चेंज करने की स्वतंत्रता देता है. ये ऐप आपको बहुत से फ़िल्टर की सूची भी देता है.

आप अपने फोटो को और आकर्षक बना सकते है. तस्वीर को साफ करना हो या बहुत सी तस्वीर को मिलाकर कोलाज बनाना हो. फोटर एडिटर ऐप हर तरह से आपकी साहयता करेगा. इस ऐप का लाभ उठाने के लिए आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
YouCam Perfect
Youcam perfect ऐप एंड्राइड मोबाइल मे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप है। इस ऐप से आप अपने चेहरे को पल भर मे साफ कर सकते है। Youcam ऐप फीचर से लबालब भरा हुआ है। इसमें आपको फोटो एडिट करने के सभी फीचर मिलेगे.
इस ऐप में आपको वन-टच फ़िल्टर, फोटो क्रॉप, HDR इफेक्ट्स, फेस Shaper और बॉडी slimer जैसे आधुनिक फीचर मिलते है।
यदि आपको इस ऐप का लाभ उठाना है। तो ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगी. आप इसको सेकंड में डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते है।
पिक्स्लर
पिक्स्लेर ऐप हर तरह के यूजर के लिए उपयुक्त है। यह आपके फोटो को बिलकुल नया रूप देता है। यदि आपको अपनी तस्वीर को उम्दा तरीके से एडिट करनी है। तो पिक्स्लेर ऐप उत्तम है।

यदि आपकी किसी तस्वीर में रंग संतुलित नहीं हो पा रहें है। तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करके अपनी तस्वीर के रंग बिलकुल संतुलित कर सकते है।
इसी के साथ साथ यह ऐप और भी बहुत बढिया फीचर उपलब्द करवाता है। जैसे कि विभिन्न लेआउट, पृष्ठभूमि और रिक्ति विकल्पों के साथ कोलाज़ सुविधा भी मौजूद है.
फोटो लैब
फोटो लैब ऐप बहुत ही सरल ऐप है। इस ऐप को कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से बिना किसी परेशानी के चला सकता है। इसमें 900 से ज्यादा फीचर उपलब्द है।
जैसे कि यथार्थवादी फोटोमोंटेज, स्टाइलिश फोटो फिल्टर, सुंदर फ्रेम, रचनात्मक कलात्मक प्रभाव, कई तस्वीरों के लिए कोलाज और बहुत कुछ.
इस ऐप में आपको इन सभी फीचर के साथ-साथ बहुत बेसिक टूल भी मिलेंगे जैसे कि क्रॉप, रोटेट, लाइटिंग और शार्पनेस और यहां तक कि टच-अप.
चेहरा साफ़ करने वाला Software Download करें
Computer के लिए चेहरा साफ़ करने वाला सॉफ्टवेयर की तलाश में हैं. तो हम आपके लिए best Photo editor Software की जानकारी देंगे. जिनसे आप घर बैठे फोटो को सुन्दर फोटो बना सकते हैं. डिजाईन तैयार कर सकते हैं.
बहुत से लोग सर्च करते रहते हैं. कि कंप्यूटर में फोटो एडिट कैसे करें? एडिट करने का सबसे सच्चा सॉफ्टवेयर कौनसा हैं? और software को कहाँ से डाउनलोड करते हैं?
आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं हैं. आपको यहाँ निचे best Photo editor Software की जानकारी दी गयी हैं. जो Software आपको पसंद आता हैं. वो डाउनलोड कर सकते हो. कुछ सॉफ्टवेयर free हैं. कुछ Paid हैं.
#Adobe Lightroom
यह अब तक सबसे अच्छा फोटो एडिटर software हैं. और edit करने में सबसे आसान हैं. इससे आप काफी हद तक डिजाईन कर सकते हैं. filter, frame, color edit, face clean कर सकते हैं. इसमें काफी सारे function भी दिए गये हैं. जिनसे आप use करके देख सकते है.

#Ashampoo Photo Optimizer 2020
यदि आपके पास बहुत से फोटो हैं. जिनको आप जल्द से जल्द एडिट करना चाहते हैं. या अच्छी pic बनाना चाहते हैं. तो यह Ashampoo Photo Optimizer 2020 आपके लिए अच्छा Software tools उपयोगी होगा. इसका इंटरफ़ेस बिलकुल साफ़ हैं. यह विज्ञापन रहित सॉफ्टवेयर हैं.
इस सॉफ्टवेयर को उपयोग शुरू करने से पहले Email id सबमिट करना होता हैं. उसके बाद आप अच्छे से अनलिमिटेड फोटो एडिट कर सकते हैं.
इसमें ओरिजिनल image एडिट होती हैं. और Quality edit होती हैं. आप चाहे तो मनुअल भी कर सकते हैं. इस Software को डाउनलोड निचे से कर सकते हैं.
निष्कर्ष:-
इस प्रकार चेहरा साफ़ करने वाला Apps Or Software Download करने की जानकारी कैसी लगी. अब आप आसानी से चेहरे को और भी बेहतर बना सकते हैं. और सोशल मीडिया पर upload कर सकते हैं.
हम उम्मीद करते है। कि ऊपर दिए हुए चेहरा साफ करने के टॉप 5 एप्स लाभकारी रहेंगे. आप इन ऐप को अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करके अपनी तस्वीर को और आकर्षक और सुन्दर बना सकते है। यदि आप इन ऐप के बारे में जानना चाहते है। तो हमारे और पेज को पढ़ सकते है।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें