अपने नाम की Caller Tune कैसे लगायें [FREE] 2024

Apne Name Ki Caller Tune Kaise Lagaye FREE Jio Airtel Idea Vodafone
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में अपने फोन में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? 2024 How To Active Name Caller Tune on Jio Sim Number in Hindi. इसके बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आपके पास जिओ की सिम है। या अपने Jiophone से या किसी Smartphone से Jio Number पर Naam Caller tune लगाना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो।

क्योंकि आप यहां जानेंगे कि अपने नाम से Caller tune कैसे लगाएं? अभी तक आप अपने फोन में Name की Ringtone लगा सकते थे. जब भी कोई फ्रेंड या फैमिली वाले आपको कॉल करें तो आपके फोन में नाम की रिंगटोन बजती हैं।

लेकिन अगर आप चाहते हैं, की कॉल करने वाले को आपके नाम का caller tune सुनाई दे। यह सब Airtel, Jio, Idea Sim में नाम का कॉलर ट्यून लगाना संभव हैं।

कभी-कभी आपने किसी को कॉल करते वक्त सुना होगा कि उनके नाम का कॉलर ट्यून सुनाई देती हैं। जैसे:- प्रतीक को कॉल करने के लिए धन्यवाद, कृपया लाइन पर बने रहे। जैसे अलग-अलग तरीके से उनके नाम का ट्यून सुनाई देती हैं।

आमतौर पर बहुत कम लोगों को अपने name का Caller Tune लगाना नहीं आता हैं। यह Name Callertune को hello tune भी बोलते हैं। अगर आपके पास जियो फोन है तो नाम से कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं। जो बहुत ही आसान तरीका है। यदि आपने jio number में कोई Unlimited Pack Recharge करवा रखा है तो यह service आपके लिए बिल्कुल फ्री है।

अपने नाम की Caller Tune कैसे लगायें 2024

जैसे कि हम जानते हैं, अपने फ़ोन में कोई भी गाना से Caller Tune लगा सकते हैं. उसके लिए SMS या Jio Music App से लगा सकते हैं. लेकिन अपने नाम से कॉलर ट्यून लगाने के लिए एक sms करना होगा। तो मेसेज से कैसे name की Callertune कैसे Activate करते हैं. उसके बारे में निचे जानकारी दी गयी हैं।

सबसे पहले Message inbox खोलना हैं. उसमे Album Name Tune लिखकर 56789 पर भेजना हैं।

Apne name ki Caller tune kaise lagaye  Free Active

आपके पास कंपनी की तरफ से एक SMS आएगा. उसमे Name से लिस्ट आ जाएगी.

अगर उसमे आपका नाम नहीं हैं. तो रिप्लाई में More लिखकर भेजना हैं. इस प्रकार More लिखकर भेजने पर नये नाम की लिस्ट आती जाएगी.

Naam Caller Tune Kaise Lagaye Jio Phone Mobile FREE Hindi hellotune

अगर आपका नाम मिल जाता हैं. तो replay में उस नाम का सामने का नंबर सेंड करना हैं. इसके बाद एक Confirmation का मेसेज आएगा. जिसका रिप्लाई करते ही आपके नंबर पर उस नाम से caller tune एक्टिवेट हो जाएगी.

नाम लिस्ट में A अक्षर से शुरू होने वाले नाम आयेगे. अगर आपका नाम A अक्षर से शुरू होता हैं. तो आपको खुद का नाम ढूंढने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी। और यदि आपका नाम ए अक्षर से शुरू नहीं होता है। या किसी अन्य अक्षर से शुरू होता है तो आपको More लिखकर भेजना होगा।

More लिखकर भेजते ही एक और SMS आएगा। उसमे New name की लिस्ट आएगी। ऐसे ही More लिखकर भेजते रहिए। नए नाम की लिस्ट आती जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम ढूंढ सकते हैं।

अपने नाम मिल जाने पर उस नाम के सामने नंबर लिखकर भेजना होगा। और कंफर्मेशन का मेसेज आ जाएगी। उसका रिप्लाइ देते है अपने नाम का कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा। अब आपको कोई भी कॉल करेगा तो कॉल करने वाले को आपका नाम सुनाई देगा.

Your Name Caller Tune On Jio Sim Number

इस प्रकार अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? कि जानकारी कैसी लगी। अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाने के लिए जिओ सिम नंबर होना जरूरी है। क्योंकि यह सेवाएं अभी Jio user के लिए बिल्कुल FREE है। इसके लिए किसी स्मार्टफोन या साधारण JioPhone मोबाइल फोन से एक्टिवेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

उसके लिए सिर्फ Album name tune लिखकर 56789 नंबर पर sms सेंड करना हैं। और अपने नाम मिल जाने पर active कर सकते हैं।\

How to active Name Callertune on jio sim number in hindi. हिंदी में जानकारी कैसी लगी। हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं।

अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगायें?

Album Name Tune लिखकर 56789 पर sms भेजना हैं। फिर आपके सामने नाम लिस्ट आएगी, more मेसेज रिप्लाई करके आगे के नाम लिस्ट देख सकते हैं। अपने नाम का कॉलर ट्यून मिल जाने के बाद नाम के आगे नंबर रिप्लाई में भेज देना हैं।

क्या कॉलर ट्यून फ्री में हैं?

हाँ, सबके लिए अपने पसंद का कॉलर ट्यून फ्री हैं। कॉलर ट्यून लगाने के लिए Album Name Tune लिखकर 56789 पर भेजना हैं। इतना ही नहीं, साथ ही रिंगटोन भी लगा सकते हैं। उसके लिए FDMR वेबसाइट पर जाएँ। वहाँ अपना नाम डाले। और डाउनलोड करके फ़ोन में लगायें।

FREE में रिंगटोन कैसे सेट करें?

फ्री में रिंगटोन सेट करने के लिए FDMR साईट ओपन कीजिए। वहाँ अपना नाम दर्ज करें। फिर नीचे डाउनलोड करने का बटन मिलेगा। अपने फ़ोन में डाउनलोड करें। फिर सेटिंग्स में जायें। फिर Sound & Vibration मे जायें, Ringtone का ऑप्शन मिलेगा। अगर 2 SIM हैं। वहाँ आप अपने हिसाब से रिंगटोन चेंज कर सकते हैं।

क्या jio सिम में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं?

हाँ जिओ सिम में भी caller tune लगा सकते हैं।

12 thoughts on “अपने नाम की Caller Tune कैसे लगायें [FREE] 2024”

    • अपने नाम कर रिंगटोन कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूर्ण जानकारी हमने दे दी है। एक बार बनाने की try ज़रूर करें।

      Reply
  1. Rajbhan सिंह जी जल्द ही आपसे बात करेंगे प्लीज लाइन पर बने रहिए

    Reply
    • बिलकुल ऐसा भी बना सकते हैं। इसके लिए पोस्ट को दोबारा से पढ़े। जिसमे manual नाम रिंगटोन बनाना सिखाया गया हैं।

      Reply

Leave a Comment