Idea 3G/4G Internet Data Balance कैसे Check करें?

Idea Internet Balance Kaise Check Kare dekhe USSD Code Number
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने Idea में 3G/4G Internet Data Balance Kaise Check Kare? Net Data देखने के लिए USSD Code Number क्या हैं? इसकी जानकारी Details यहाँ मिल जाएगी.

अगर आपके पास Idea की Prepaid या Postpaid SIM हैं. तो भी Mobile Phone में Internet Data usage देख सकते हैं. आप USSD Code से सिंपल और easy तरीके से Idea network 4G Net balance usage को पता कर सकते हैं.

इस USSD Code से आपकी Idea सिम की डाटा usage की डिटेल्स बताता हैं.

आप इस USSD Shortcode से, Idea में 2G Internet Data, Idea 3G internet Data, Idea 4G Net Data Balance की जानकारी देगा.

Idea Internet Balance Kaise Check Kare dekhe USSD Code Number

यह सभी USSD Code सभी Idea यूजर के लिए महत्वपूर्ण हैं. जब अपने नंबर पर कोई Plans या Activate/Deactivate सर्विस को On/Off या Check करना चाहता हो.

कभी-कभी अपने नंबर पर Callertune या Other Activated Service को बंद करना चाहते हैं. तब Activated Service को बंद करने लिए USSD Code या Dial Number काम आता हैं.

Internet Data की Details Check करने. या Expire Data का पता करने के लिए USSD Code काम आता हैं. कभी-कभी Activated Service Expire हो जाता हैं.

तब हमारे main Balance से Charge काट लेते हैं. ऐसे स्थिति में Deactivated करने के लिए USSD Code से Last Date or Details देख सकते हैं. और बंद भी कर सकते हैं. और हमारा Extra Charge नहीं लगता हैं.

आज हम Internet Data Balance Check करने के लिए USSD Code तथा अन्य Details Information पेश करेंगे. जो आपके हमेशा काम आ सकें.

वैसे कुछ USSD Code सभी state(राज्य) में Working नहीं करती हैं. इसलिए आप अपने स्टेट में Code Number डालकर देख सकते हैं.

हम यहाँ Net Balance देखने के 3 तरीके बतायेगे. जो तरीका आपको अच्छा लगे. वह अपना सकते है.

Idea Internet Balance कैसे Check करें?

Dial *125#, *121# OR *121*411#

अपने Idea में internet Balance कैसे Check करते हैं? *125# या *121*411# USSD Code को अपने फ़ोन से डायल करें. आपके सामने एक स्क्रीन खुलेगी. जिसमे आपका internet MB, GB में दिखाई देंगी.

यह USSD Code Rajasthan, Delhi/NCR City Area में Working हैं. अगर आपके क्षेत्र में Working हैं या नहीं. इसके लिए हमें निचे कमेंट करके बताएं.

Idea 2G/3G/4G Internet Balance Check कैसे करें?- Idea App से

Idea SIM Balance Kaise Check kare Number Ussd Codes

अगर आपके Area में USSD Code Check Number काम नही कर रही हैं. तो आपके पास दूसरा एक और आप्शन हैं.

My Idea App से Internet Pack की डिटेल्स देख सकते हैं. कब इन्टरनेट ख़तम होगा. Expire Date, Activated Service, SMS, Free Calling Details की जानकारी एक App के अन्दर देख सकते हैं.

इतना ही नहीं Idea App से Online Mobile रिचार्ज भी कर सकते हैं. हमने पहले Idea में Number कैसे चेक करें? और आईडिया में इन्टरनेट बैलेंस कैसे देखें? के बारे में बताया था.

अपने Idea में बैलेंस चेक करने के लिए google Play Store से My Idea सर्च करना हैं. फिर अपने Smartphone में App को इनस्टॉल कर लेना हैं. फिर उसको ओपन करें.

और उसमे आईडिया नंबर डालें और वेरीफाई करें. इससे आपके नंबर पर एक sms आएगा. फिर आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा. और आपका My Idea ऐप्प खुल जायेगा.

Idea App Idea SIM Balance Check Kaise kare USSD Code

Note:-

  1. आप एक से ज्यादा Number Verify कर सकते हैं. जिनका आप Main balance और Internet Data Balance देखना चाहते हैं.
  2. OTP उसी नंबर पर आएगा. जिस नंबर का बैलेंस पता करना चाहते हैं.
  3. SIM idea की होनी चाहिए.
  4. My Idea App केवल idea कस्टमर के लिए हैं.

उसमे Net Data balance, Main Balance, Calling, SMS, internet Pack सभी की जानकारी देखने को मिल जायेगा. वहां किसी भी Balance की डिटेल्स Check कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:-

Internet Balance कैसे देखें?-True Balance App से

खुद की Idea Number का Internet Data balance देखने के लिए एक ऐसा ऐप्प भी हैं. जिसमे आईडिया सिम के अलावा अन्य कंपनी के सिम का भी बैलेंस दिखाता हैं.

जिसका नाम हैं- True balance. यह App केवल Android user के लिए बनाया गया हैं. true balance App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा.

फिर उसमे अपने नंबर से रजिस्टर करना होगा. फिर आपके नंबर पर sms आयेगा. और आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा. ध्यान रहे वो नंबर आपके फ़ोन में जरुर होना चाहिए.

Idea Sim balance Kaise Check Kare internet Data True Balance App se

रजिस्टर होते ही आपको वहां Mobile Balance और internet balance दिख जायेगा.

इस प्रकार आप एक Application से Airtel, Idea, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Telenor, uninor SIM के भी Balance पता कर सकते हैं. यह ऐप्प बहुत सिंपल हैं. और इससे आप Online Recharge भी कर सकते हैं.

USSD Code से Idea का Balance कैसे चेक करते हैं?

निचे बताये गये सभी USSD Code से Main Balance, Internet Data 2G/3G/4G Balance, SMS Pack, Minute Balance, Second Balance, Free calling, Callertune Service जैसे जानकारी देख सकते हैं. चलिए निचे देखते हैं-

कैसे USSD Code से Idea का Balance Check करते हैं? यदि एक Code काम नही करती हैं. तब दूसरा कोड Try कर सकते हैं. सभी Code काम करती हैं. आप अपने State के अनुसार देख सकते हैं-

  • Main Balance चेक करें-> *121#, *212#, *130# or *123#
  • Internet या Data Balance चेक करें-> *125#, *125*5#, *191# or *121*4#
  • SMS Balance चेक करें-> *451#, *161*1#
  • Idea से Idea Balance Transfer करने के लिए-> *567*Friend Number*Rs#
  • अपना Idea का Number देखने के लिए-> *121# या *131*1#
  • Any Idea Pack एक्टिवेट करने लिए-> *369#
  • Idea Balance Loan के लिए डायल करें-> 56056
  • Idea Data Loan के लिए डायल करें-> 56000

यह भी पढ़े-

इस प्रकार आप जान गये होगे, कि Idea में Internet Balance कैसे Check करें? अगर आपके पास Keypad Mobile Phone हैं. तो आप USSD Code की मदद से idea Net balance देख सकते हैं. और आपके पास Smartphone Android या iOs हैं. तो आपके पास 2 Option हैं. दोनों तरीके USSD Code और App से Idea Data 2G,3G,4G Balance चेक कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप App से Main Balance, SMS, Free Calling, Date Expire भी देख सकते हैं.

1 thought on “Idea 3G/4G Internet Data Balance कैसे Check करें?”

Leave a Comment