Android Phone में Internet Data कैसे बचाएं | How To Save Internet Data in Android Phone in Hindi? Internet की दुनिया में हैं Android Phone से Internet के Users दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं| कई लोग Internet को लेकर काफी परेशान रहते हैं| कुछ लोगों के Mobile Phone में Internet की Data जल्दी ही खत्म हो जाती है जो बहुत ही परेशानी वाली बात है| और Internet का मजा ज्यादा देर के लिए नहीं ले पाते हैं| सभी चाहते हैं कि Internet की Data कम खर्च हो| Internet की खपत बचाने के लिए ऐसी Trick के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी वजह से आप आसानी से Mobile Phone में Internet की Data को बचाया जा सकता है| Phone Me Internet Data kaise bachate hai? For Airtel, Reliance Jio, Idea, Vodafone, Data Docomo, Telenor, uninor, Aircel
iinternet data जल्दी खर्च होने और Android Mobile Phone में Internet Data को लेकर वह काफी लोग परेशान रहते हैं उन्हें पता ही नहीं चलता कि Internet की Data कब खत्म हो जाती है| जिसके चलते Net Data खत्म होने पर Balance भी कटने लग जाते हैं|अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है| इस परेशानी को देखते हुए हम आपके लिए ऐसी Trick और Tips बताने जा रहे हैं| जो आपके Data को बचाने में मदद करेंगे| और आपको Balance 0 होने का डर भी नहीं रहेगा|
Mobile Internet Data Kaise Bachaye? How Save Internet Date in Android Phone in Hindi?
यहां देखते हैं कि Mobile में Internet Data कैसे बचाते है? उसके बारे में Tips नीचे One By One बताया गया है जिन्हें समझकर आप आसानी से ज्यादा Internet खर्च होने से बचा सकते हैं|
1.Auto-update Off करके Internet Data बचाए | How stop Auto-update to save internet data in Hindi?
आपने कई बार देखा होगा जैसे ही आप Internet Data On करते हो तो हमारे Phone में जितने Apps Install किए हुए हैं वह सब Automatic Update होने लग जाते हैं| जिससे Apps Update होने में ज्यादा Data खर्च होते हैं| ऐसे में अगर आप Auto Update को बंद कर दे|
Auto-Update कैसे बंद करें
सबसे पहले Google Play Store ओपन करें| ऊपर कोने में Option पर Click करें| फिर Setting पर Click करें| वहां पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे| उनमें से “Auto Update Apps” Option में “Do not auto-update apps” पर टिक कर दे|
Simple steps Follow->
Google Play store>> settings>>Auto-update apps पर Click करके “Do not auto-update apps” सेलेक्ट करें|
2.WhatsApp auto Media Download को बंद करके Net Data बचाएं | How Stop/disable WhatsApp Auto media download to save internet data usage in Hindi?
अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो क्या आप जानते हैं WhatsApp कितना Data खाती है| जैसे आप Internet Data On करते हो हमारा WhatsApp Automatic मीडिया File Video Image Download होने लग जाते हैं| जिसे Internet Data जल्दी ही खत्म हो जाती है| Automatic Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करके Internet Data बचा सकते हैं|
WhatsApp को ओपन करें, whatsapp के settings>>Data Usage>>When usage mobile data पर Click करके सभी को unmark करें|
3. Chrome Browser Lite का use(उपयोग) करके Internet की Data बचाए | How save Internet data by Use Chrome Browser Lite In Hindi?
अगर आप Smartphone में Chrome Browser Use करते हैं तो यह आपका Mobile Data ज्यादा खर्च करता है क्योंकि Chrome किसी भी Website को Web version में Download करता है| इसलिए आप किसी भी site का Light version Brows करें| इसके लिए आप Chrome की Setting में जाकर Data Saver Option को On करें|
Simple Step Follow
Chrome Browser>>Settings>>Data Server में “On” करें
Mobile Me heavy Internert Data Usage bachane ki Best Tips
4. Restrick background Data बंद करके Internet Data सेव करें | how Stop Restrick Background Data in Android Phone to save Data usage in Hindi?
जब हम Phone का Use नहीं करने पर भी Background में बहुत सारे हिडन Process चालू रहता है जैसे Email Sync, Weather, News widgets, other अपने आप चलते रहते हैं जिसे हमारे Smartphone में Internet Data Use़ होते रहते हैं जिसे हमें पता नही चलता है|
इसको Stop करने के लिए Settings>> Data usage पर Click करें, और उपर कोने में three Dot पर tap करें और “Restrick background data” पर Click करके “Ok” कर दें|
यह हो गया आपका Restrick background Data बंद | अब आपके Phone में Background Process बंद हो जाएंगे और Internet की बचत होगी|
5. Facebook Auto Play Video को Disable करके Net Data Save करें | How Disbale Facebook Auto Play Video in Hindi
अगर आप Facebook इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा देर तक Online Active रहते हैं| आपको पता होगा Facebook में Automatic Video चलने लगते हैं जिससे Internet बहुत ज्यादा खाती है| अगर आप Facebook की Setting में जाकर auto Play Video को बंद कर देते हैं | तो Internet Data Usage को बचाया जा सकता है और आप Internet MB खत्म होने की टेंशन किए बिना ज्यादा देर तक Facebook Online Active रह सकते हैं|
सच कहूं तो हमारा Facebook सबसे ज्यादा Data खाती है क्योंकि इसमें बहुत सारे Group, पेज, Profile पर visit करते है, और जब हमारे सामने कोई Video आती है तो अपने आप चलने लग जाती है| जिससे हमारा Data ज्यादा waste हो जाता है| हमारे Facebook में auto Play Video Option Enable होने के कारण अपने आप Video Play होता है|
चलिए देखते हैं Facebook में Auto Play Video को बंद कैसे करें?
Facebook app को ओपन करें | App setting>>auto play पर Click करें और “Never AutoPlay Video” को select करें|
6. Synchronization or backup को बंद(Stop) करें | How stop synchronization or backup in Hindi?
Smartphone में auto/On synchronization or backup की गलती कर देते हैं कुछ लोग यह नहीं जानते हैं कि Synchronization और बेकअप क्या होता है और जो सबसे ज्यादा Net MB खाती है| यह हमारे Smartphone में जितने भी Data फोटो Video, or docs यह सब हमारे Google Server “Google Photos” में चले जाते हैं और save हो जाते हैं| जो Internet On होने पर Automatic Process होता रहता है| दूसरी और Synchronization Gmail को auto Update करता है मेल(mail) Update होते हैं जिन्हें Refresh करने की जरूरत नहीं पड़ती है| यह सब काम Synchronization “on” होने पर होता है|
अगर हम इस Synchronization और Backup को बंद कर देते हैं तो हमारे Net MB काफी लगभग बचत कर सकती है | अगर आपके पास Internet Data लिमिट Use करते हैं और अपने Photos Video का Backup नहीं चाहते हैं तो डिसएबल करें|
Photos Video का Backup बंद करने बंद करने लिए Google settings में जाए और google Photos backup पर tap करके “Off” करें|
7. Cache Clear ना करें
हमारे जितने भी Browser हैं उनका Cache Clear ना करें क्योंकि जब हम Website Visit करते हैं तब Website के Data Image वह Cache File में से हो जाती है| और जब हम उस Website को दुबारा Visit करना चाहेंगे तो Cache File की वजह से Website Fast ओपन होती है और Net MB भी ज्यादा नहीं रखती है और हमारा Internet Data waste नहीं होगा|
8. Youtube Offline Download करके देखे Internet Data बचत के लिए
अगर आप YouTube पर ज्यादा Video देखना पसंद करते हैं या Movie देखते है तो हमारा Net MB, Internet Data जल्दी ही खत्म हो जाती है Internet Data बचाने के लिए आप उस Video को Offline Download करके देख सकते हैं|
लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि बिना Download किए ही डायरेक्ट Video देख सकते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि अगर आप कोई Movie/ फिल्म देखते हैं तो दो घंटे की फिल्म Online देखने से हमारी Net MB लगभग 500-700MB खा जाती है| इसलिए YouTube Video को 300-400MB की Size में Download करके देख सकते हैं और Internet Data कम खर्च होगी| और 200-300 MB तक Data बचत कर सकते है|
Offline Download करने के लिए यह यहाँ Click करके पढ़े->>Youtube Offline Video Download कैसे करें?
9. Opera Mini का use करें और Data Compressor का use करें
मैं आपको Recommend कहना चाहूंगा कि आप Opera Browser का Use करें क्योंकि इसमें Video और Image का Compression करने का Option होता है जिसको On करने के बाद जब आप Video देखेंगे तो Opera Server Video को Compress में करके दिखाता है जिसे आपके बहुत सारे Internet की Data बचत होगी और Video भी Fast Speed से चलेगा| इसके साथ-साथ ही Image को भी Compress किया जा सकता है|
=> Opera Browser Download करें
=>Opera Max Download करें
10. Offline Game or Apps use करें
आजकल Game का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है कुछ Game Online होते हैं कुछ Offline| मैं आपको करना चाहूंगा कि आप केवल Offline Game भी खेले | इससे Internet की बचत काफी बचत होगी| Internet पर या गूगल Play Store पर Offline वाले Game Download कर सकते है|
Last Tips-(Android Phone Internet Data कैसे बचाते है?)
जब आप Mobile Data Use नहीं कर रहे हैं तो Mobile Internet Data Off करना नहीं भूले आपके Internet और Phone की बैटरी दोनों की बचत होगी| इसके अलावा अगर आप Limited Internet Data user है, तो High Quality Video Download नहीं करें, और ना ही अपलोड करें|
Android phone से फालतू के Apps को Uninstall कर दे | जो Phone की Speed, Internet और battery को मारती है|इस प्रकार अपने Android Mobile Phone में Internet Data MB बचाने के लिए ऊपर बताए गए सभी Tips को Follow करके Mobile की Internet MB Data ज्यादा खर्च होने से बचा सकते हैं| यह Android Phone 10 Best Tips internet Data बचने की| Phone की Internet Data कैसे बचाए ?
यह भी पढ़े-
- Jio 4G internet Speed badane ki trick Tips
- Free Unlimited Internet Kaise Chalaye trick (101% Working)
- Jio 4G voice Offline call not conneting problem solved in Hindi
more Keywords:-
अपने Phone की Internet Data खर्च होने से कैसे बचाते है| Apne Phone me internert data kharch होने से कैसे बचाते है| हिंदी में पूरी जानकारी | Android Phone ki Internet data bachane ki 10 Best Tips Trick in Hindi. How Save Internet Data in android Phone in Hindi?