
एक सिम से दुसरे सिम में Balance Transfer कैसे करें [How To Transfer Balance From One SIM to Other Mobile SIM in Hindi]. आप अपने Prepaid Mobile Account को दूसरी SIM में Transfer करना चाहते है. Balance Transfer Service आपके Balance को Another Mobile Account में Transfer करने की Service provide करती है. इस article में कुछ Popular Network USSD Codes जैसे Vodafone Balance Transfer, Idea Balance Transfer, Airtel Balance Transfer, Aircel Balance Transfer, Tata DOCOMO Balance Transfer, और भी Network Balance Transfer code जो India में सुविधा दी गयी है.
अगर आप Emergency में है और आपको किसी से urgent(जरुरी) बात करनी है. तो Loan USSD से Advance Talktime Balance प्राप्त कर सकते है. यह सुविधा Bank की तरह ही होता है. जो एक खाता से दुसरे खाते में Paise भेजे जाते है या लिए जाते है. या Bank से उधार(loan) लिया जाता है. जिसमे Bank Account Number की जरूरत होती है. जिसमे Paise भेजना है, उसी प्रकार हमारा Mobile SIM में जितने भी Balance होते है, वो Bank की तरह ही होता है. जो 2016 में Transfer और loan लेने का features शुरु कर दिया था. कोई भी अपने Phone से SIM Balance को दुसरे SIM में Balance भेज सकते है.
विषय-सूची
- 1 Ek SIM से दुसरे SIM में Balance Transfer कैसे करें
- 2 Airtel To Airtel Balance Transfer कैसे करें (Number) USSD Codes
- 3 Idea से Idea Balance Transfer कैसे करें? USSD Codes Number
- 4 Vodafone to Vodafone Balance Transfer कैसे करें?
- 5 Aircel To Aircel Balance Transfer कैसे करते है?
- 6 Reliance से Reliance Balance Transfer कैसे करें?
- 7 BSNL से BSNL Balance Transfer कैसे करें
- 8 TATA DOCOMO से TATA DOCOMO Balance Transfer कैसे करें?
Ek SIM से दुसरे SIM में Balance Transfer कैसे करें
यहाँ पर Mobile operator USSD code के जरिये Balance Transfer करने की सुविधा बताई गयी है. जिन्हें Mobile Message या USSD code dial Number से Mobile Balance Transfer कर सकते है. यह सुविधा 2 तरह से Transfer कर सकते है.
- SMS से Balance Transfer करना
- USSD Code से Balance Transfer करना
Airtel To Airtel Balance Transfer कैसे करें (Number) USSD Codes

- First of all Airtel SIM से *141# call कीजिये.
- अगले खुलेगा, जिसमे पहला option "1. Share Talktime " दिखेगा. उसके लिए 1 Number send दीजिये.
- फिर अगले option Amount डालना है और send बटन पर क्लिक कर दीजिये. (कितने रूपए Balance Transfer करना चाहते है, वो वो Amount डालें)
- इसके बाद Mobile Number डालना होगा. (जिससे आप Balance Transfer करना चाहते है, उसके Mobile Number)
- wait कीजिये, 1 minute में Money Transfer हो जायेगा.
आप Rs.5 से Rs.30 तक Send कर सकते है. महीने में 30 बार Balance भेज सकते है. आपके Airtel SIM में Minimum Balance 10RS होना चाहिए. आप एक दिन में 5 बार Balance Transfer कर सकते है.
Idea से Idea Balance Transfer कैसे करें? USSD Codes Number
Trick-1
- अपने Mobile से Dial करें
*151*Amount*Receiver Mobile Number#
और Call बटन दबाये|
उदाहरण:- *151*20*9876543210#
इसमें 20 Amount है और 9876543210 लेने वाले के Mobile Number है|
Trick-2
- Message में जाये
- GIVE लिखे
- एक Space देकर लेने वाले के Mobile Number लिखे
- फिर एक space छोड़कर और Amount लिखे (कितने Paise भेजना है, वो Amount लिखे)
- 55567 पर send करें|
उदाहरण- GIVE 98xxxxxxxx 10
लिखकर 55567 पर Message भेजे| इसमें 98xxxxxxxxxx
लेने वाले के Mobile Number और 10 Amount है|
Vodafone to Vodafone Balance Transfer कैसे करें?
- सबसे पहले अपने Mobile में Number dial करना है-
*131*Amount*Receiver's Mobile Number#
- कुछ seconds में Main Balance कट जायेगा. यहाँ पर Amount लिखे जितने Paise भेजना है. और Receiver के Mobile डालें (यानि की जिसको Balance send करना है, उसके Number लिखे.)
Example:- *131*30*9876543210#
इस प्रकार लिखकर Call कर दीजिये.
Aircel To Aircel Balance Transfer कैसे करते है?
- Aircel SIM से
*121*666#
Number डालकर Call करें. - Next स्क्रीन खुलेगी, उसमे जैसा step बताया गया है, वैसा फॉलो कीजिये
- इसमें आप Rs 5 से Rs 100 तक Balance Transfer कर सकते है.
Reliance से Reliance Balance Transfer कैसे करें?
- सबसे पहले अपने Reliance SIM से
*313*3#
Number dial कीजिये - उसके बाद Balance लेने वाले के Number डालें|
- Next page पर Amount डालें|
- लास्ट में पिन डाल दीजिये,(Default Pin 1 होता है).
BSNL से BSNL Balance Transfer कैसे करें
- सबसे पहले Message बॉक्स ओपन करें और निचे बताये गयें लिखकर भेजे
- GIFT<space>Mobile Number<Space>Amount लिखे
- और 53733 या 53738 पर Message send कर दीजिये| 😆
उदाहरण:- Rs. 30 का Balance Transfer करने के लिए
GIFT 9876543210 30
TATA DOCOMO से TATA DOCOMO Balance Transfer कैसे करें?
- Message में box को ओपन कीजिये और निचे बताये गये लिख कर भेजे
- BT<Space>Mobile Number (लेने वाले के Number लिखे)
- 54321 पर Sms send करें.
एक SIM से दुसरे SIM में Balance Transfer करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
एक Mobile SIM से दुसरे SIM में Balance Transfer करते वक़्त निम्न बातों का ध्यान रख लेते है, तो जरुर किसी वक़्त आपको और आपके friends, relation में Emergency Help किया जा सकता है. साथ ही चोरी होने से भी बचा जा सकता है| निचे बताये गयें नियमो पर ही आप किसी दुसरे की SIM में Balance Transfer कर पाएंगे अन्यथा नही.
- दोनों SIM एक ही Company के होने चाहिए|.कहने का मतलब यह है, कि Balance भेजने वाले और लेने वाले की SIM एक ही Company operator का होना जरुरी है. जैसे Airtel To Airtel.
- Mobile Balance Transfer दो तरीके से send किया सकता है. 1. Balance Transfer USSD Code से, 2. Message से.
- Mobile Balance Transfer करने के लिए आपके पास Minimum 10 Rs होना जरुरी है|
- Transfer charge Rs. 1 से Rs. 2 तक लगता है|
- Balance Transfer Prepaid users के लिए Available है. और Prepaid SIM से Prepaid Balance migration किया जा सकता है.
- यह जरुरी नही, जिसको आप Paise भेज रहे हो, वो आपको Paise वापस देगा.
- और सबसे बड़ी बात यह, चोरी करने वाले इस USSD code से आपके Mobile से अपने Mobile Balance Transfer कर सकता है. इसलिए इन बातो का ध्यान रखे.
- अगर आपके Mobile में Balance नही है, तो आप Balance send नही कर सकते है.
इस प्रकार आप एक Mobile SIM से दुसरे SIM में Balance Transfer कर सकते है. यह Tips आपके कभी भी काम सकती है. यह पोस्ट से आपको जरुर Help मिली होगी. इस एक SIM से दुसरे Mobile SIM में Balance Transfer करने में किसी भी प्रकार की problem आती है. तब हमे जरुर comment में लिख कर बताये. हम उस Problem का solution जरुर देंगे.
All SIM Balance Transfer codes में कही mistake है या कुछ New Update आया है, तो comment में जरुर बताये. आपके नाम के साथ codes update कर दिया जायेगा. और शेयर जरुर करें. धन्यवाद
Ranjan yadav
आप का बहुत बहुत धन्वाद सर जो आप ने आटिकल्स बताए वे Success full हो गया है Thank you
Aman Kumawat
welcome sir, FAcebook, twitter जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. यही हमारी हेल्प हैं.
BBshan chaudhari
Sir aapne bahut achha article likha hai. Aapke iss article se meze bahut help hui hai. Aapke har ek bat ko samzaneka tarika bhut achha hai. Aap aise hi article hamare liye likhte rahe taki hamri help ho sake.
Aman Kumawat
आपका बहुत बहुत धन्यवाद. ऐसे ही हमे सपोर्ट देते रहे. ताकि हम आपके लिए और भी Article शेयर कर सके. और अच्छे से समझाने की कोशिश करेंगे.
Vikas
Meme transfer kea he mere account se pese secsefull hoga he leken mene jes number par pesa Dale he use me nhe aaya he
Aman Kumawat
aap achhe se check kijiye. jiske number par balance transfer kiye hai. nahi to aap customer care se baat karke puchh sakte hai.
Arvind
Idea se main balance idea send nahi ho raha hai
Pradum
Bloging kaise banya jata hai please help me
Aman Kumawat
यह Post पढ़े- How To Create Blog